Nojoto: Largest Storytelling Platform
ganeshdubey5424
  • 18Stories
  • 34Followers
  • 132Love
    49Views

गणेश गोरखपुरी

shaayar

https://www.yourquote.in/www_ganeshdubey560

  • Popular
  • Latest
  • Video
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

आज कल कोई परेशान नही कर रहा है उसे,

ये बातें भी.... मुझे अब परेशान कर रही हैं।।

©गणेश गोरखपुरी #Nojoto #shayri #Poetry #writer #Love #lovequotes 

#SongOfLove
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

किसी बड़े शहर का,
एक छोटा-सा शायर हूँ।

©गणेश गोरखपुरी #Love #shayri #Poetry #gkp #Instagram #Nojoto 

#citylife
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

मैं गूँगा नहीं हूँ बस थोड़ा-सा मौन हूँ,
अब वक्त ही बताएगा कि, मैं कौन हूँ।
ऐसा नही है कि, इस बार असफल हुआ,
तो जीवन के संघर्ष में सदैव के लिए बिफल हुआ।

माना कि सपना टूटा है मेरा,
पर हार कभी नहीं मानूँगा,
खड़ा हो हौसलों के बल पर,
फ़िर रास्ता नया बनाऊंगा।।
गिरूँगा, उठूँगा, सम्भलूँगा फिर लक्ष्य को भेदूँगा,

शायद! कुछ कमी है अभी जो लक्ष्य को मिलने से रोक रही।
उसको टटोलना है और फिर सुधारना है यह सब अभी बाकी है।
इस थमी-सी ज़िन्दगी को एक नई मकां देने निकल गया हूँ,
समय से पहले बड़ा हो गया हूँ।

हर पल-दो-पल सताती चिंता और कंधे पर भी ज़िम्मेदारी है,
माँ-बाप बूढ़े हैं घर पर, बहन भी तो कुंवारी है।
निकल पड़ा हूँ अंधेरे से लड़ने के लिए, अब तो जीत कर ही आऊँगा,
खड़ा हो दर्प के पथ पर, मैं जीत का द्वीप जलाऊँगा।।
फिर रास्ता नया बनाउंगा........2

©गणेश गोरखपुरी
  #Life #Inspiration #Quote #poem #Poetry #Shayar #writer
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

'पिता' यह मात्र एक शब्द नही है, यह परिवार का वो स्तम्भ है जिस पर पूरे मकान का भार टिका हुआ है।
पिता के जितना गहरा और माँ के जितना ऊँचा कुछ भी नही संसार में।

एक पिता को समझना समुद्र के गहराई मापने के बराबर है, ठीक वैसे ही माँ का प्रेम और करूणामयी हृदय को उस पर्वत की ऊँची चोटी को मापना।
सबके पिता एक प्यार करने वाले और कर्तव्यपरायण व्यक्ति हैं जो पूरे परिवार की देखभाल करते हैं,और बहुत मेहनत करते हैं।
पिता के लिए क्या लिखूँ आज जो कुछ हूँ, उन्हीं की वजह से हूँ।

एक पिता अपना सब कुछ दे जाएगा आपको नाम दौलत, शोहरत, और तुम्हारे ही कंधे पर दुनिया से चला जाएगा। पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं। वो इस छोटी सी दुनिया में आपका अनंत संसार है। एक पिता के बदौलत ही बच्चे का सारा जीवन सुखमय बना रहता है। एक पिता ही हमेशा यह चाहता है कि उसका बेटा उससे भी आगे जाए और जहाँ मैं ना पहुँचा उस शिखरता की बुलंदियों को छुए।

कभी आप महसूस कर के देखें जो आप ए०सी० में बैठे होते हैं ना तो, आपके पिता धूप में कही आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए तपस्या कर रहे होते हैं।।

आज के युवा पीढ़ी के पास समय ही नही है कि अपने पिता के पास बैठे उनके अनुभव के बारे में जाने, जिंदगी का उतार-चढ़ाव सीखे, स्मरण रहे पिता से अच्छा दोस्त कही नही, पिता से अच्छा कोई शिक्षक नही।

©गणेश गोरखपुरी #FathersDay #Love #Life #father #Family #Sea #write 

#foryoupapa
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

Sad quotes in hindi प्रातः काल फ़िर से उसने हमें इश्क़ भरी निगाहों से देखा है,

कल की तरह आज भी हमने अपना सर झुका लिया।।

©गणेश गोरखपुरी #shayri #poem #Poetry #Love #Life #Inspiration #yourquote #Nojoto
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

Mirror  बे- लौस आईने ने जब हक़ीक़त बता डाली,
तो हम अपने ही मकां में ज़िदान ढूढ़ने लगे।

गुनाह करने का सिलसिला कुछ इस क़दर बढ़ गया,
छुपने के लिए ज़मीं कम पड़ी आसमां ढूढ़ने लगे।।

सहर होते ही निकल पड़े हम मंजिल की ओर,
फितरत बदलना चाहा तो फिर वही अस़्काम ढूढ़ने लगे।

आगाज़ किया था हमने भी इस आफ़त से निकलने की,
उम्मीद की इस राह में अब कुछ कदरदान ढूढ़ने लगे।।

बे- लौस आईने ने जब हक़ीक़त बता डाली,
तो हम अपने ही मकां में ज़िदान ढूढ़ने लगे........।।

©Ganesh Dubey #gazal #poem #Poetry #Inspiration #Life #yourquote #writer #EXPLORE #Nojoto 

#Mirror
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

I admired your beauty, would have written all these books,

 But, alas! That your loyalty would also be equal to your beauty.

©Ganesh Dubey I admired your beauty, would have written all these books,

 But, alas! That your loyalty would also be equal to your beauty. 

© Ganesh Gorakhpuri

#girl #Love #Broken💔Heart #Feel

I admired your beauty, would have written all these books, But, alas! That your loyalty would also be equal to your beauty. © Ganesh Gorakhpuri #girl #Love Broken💔Heart #Feel

8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

काम ऐसा किया कि वो असरदार हो गया,
हम सबके बीच जीवंत उनका किरदार हो गया।
सोच ऊँची थी, और सपना था कुछ देश के लिए करना,
प्रेरित हुआ महात्मा से और बारडोली सत्याग्रह में ही वो सरदार हो गया।

©Ganesh Dubey काम ऐसा किया कि वो असरदार हो गया,
हम सबके बीच जीवंत उनका किरदार हो गया।
सोच ऊँची थी, और सपना था कुछ देश के लिए करना,
प्रेरित हुआ महात्मा से और बारडोली सत्याग्रह में ही वो सरदार हो गया।
©गणेश दुबे
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें शत् -शत् नमन

#UNITY #thought #life #Inspiration #Indian #formerprimeminister #thought #Quotes #Motivation #Motivational

काम ऐसा किया कि वो असरदार हो गया, हम सबके बीच जीवंत उनका किरदार हो गया। सोच ऊँची थी, और सपना था कुछ देश के लिए करना, प्रेरित हुआ महात्मा से और बारडोली सत्याग्रह में ही वो सरदार हो गया। ©गणेश दुबे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें शत् -शत् नमन #UNITY #thought #Life #Inspiration #Indian #formerprimeminister #thought #Quotes #Motivation #Motivational

8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

जो माँगते हैं दुआएँ उम्रदराज होने की ए जालिम,
उन्हें समझाइए कि जीना कोई आसान नही

©Ganesh Dubey #SAD #shayri #Love #Feeling #writer #Poetry #poem #Quotes #Inspiration 
#WritingForYou
8c51923d26467d43135717cd975afb29

गणेश गोरखपुरी

इश्तियाक़ मुझे भी थी कि उस तख़्त को हाँसिल करूँ,
लेकिन, उम्र की पहली ही गली में ज़िम्मेदारियों ने मुझे लूट लिया।

©Ganesh Dubey #AloneInCity #Life #Feel #SAD #Struggle #Society #Inspiration #Quotes #Opinion #experience
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile