Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivadixit9511
  • 17Stories
  • 82Followers
  • 296Love
    0Views

Shiva Dixit

कभी सोच कर लिखते हैं कभी लिख कर सोचते हैं instagram :- @inceaso_diean

  • Popular
  • Latest
  • Video
9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

लिख रहा हूं आज फिर, हो सके तो इस बार समझ लेना।

जो छिपा रहा हूं शब्दों में, मायूस वो जज़्बात समझ लेना।

रखा है आज भी सब वैसे ही, छोटी सी ये बात समझ लेना।

लौट आओ बस फिरसे तुम, इस बार नई मुलाकात समझ लेना।

©Shiva Dixit #इश्क #प्यार #तन्हाई #love
#withyou #alone #dark #lost #शायरी #shayari
9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

शाख से टूट उस पत्ते को एक अरसा हो गया है। हाँ, थोड़ी धूल ज़रूर चढ़ गई है ऊपर, पर आज भी वो उतना ही हरा है। हवा के रुख के साथ आज भी वो उतनी ही तन्मयता से उड़ता है। हर झोंका बहाकर उसे एक नए आशियाने की ओर ले जाता है। लेकिन उस शाख के यादें आज भी उसके ज़हन में कैद हैं। शाख से विरह का वियोग आज भी उसे विचलित कर देता है। शाख से लगे मुस्कुराते फूलों को देखकर वो कभी-कभी खुद को कोसता है। अंदर प्रदीप्त इस विरह ज्वाला में जलते उसके चित को फिर एक झोंका दूसरी ओर मोड़कर अपने साथ उड़ा ले जाता है और ये क्रम निरंतर ही लगा रहता है। घर से दूर
#needlessthoughts
#lone_sailor
#ghar #home #gharsedoor #awayfromhome #lost #blues #feelingblues
9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

आज फिर रोते हुए गुज़र गई एक और रात,
तन्हाई में, छुपकर, तकिये में मुह गड़ाए।
शोर तो था चारो ओर अलग अलग आवाजों का, 
पर आज उसे शांति ही अच्छी लग रही थी।
जगमग कर रहा था हर कोना प्रकाश से,
पर उसके दिल के एक कोने में आज अंधेरा था।
मुस्कान लिए फिर रहा था वो हर वक़्त,
पर एक टिस छिपी थी उस लंबी मुस्कान के पीछे।
कहने को तो अपनों के पास था, उनके साथ था,
पर शायद अपनों से, अपनी गलियों दूर भी था।
दीपक की जलती लौ को देखकर बस यही सोचता,
अगली बार ये प्रकाश अपनी गलियों में देखेगा। त्योहार पर घर से दूर एक दर्द अलग सा होता है
#needless_thoughts
#lone_sailor
#diwali #deepawali #festival #love #hope #lightsofhope

त्योहार पर घर से दूर एक दर्द अलग सा होता है #needless_thoughts #lone_sailor #Diwali #Deepawali #Festival #Love #Hope #LightsofHope #कविता

9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

कुछ दूरियों का एहसास नज़दीकियों से गहरा होता है
जब अपने अरमानों पर मजबूरियों का पहरा होता है
कुछ ख्वाहिशें जब मचलती बेजान सी होती हैं
बिखरी सी रुसवाईयाँ गुमसुम परेशान सी होती हैं
खुली आँखों से जब सपनों में बात होती है
मेरे मेहबूब की हर ज़र्रे में बसी याद होती है
हाथ की लकीरों में जब तकदीर का परिहास होता है
सनम से मिलने का जब मन में अटूट विश्वाश होता है
उनके बिना गुज़रता वक़्त मानो ठहरा होता है
उन नज़दीकियों का एहसास दूरियों से गहरा होता है काश ये दूरियाँ ना होतीं
#needless_thoughts
#lone_sailor

काश ये दूरियाँ ना होतीं #needless_thoughts #lone_sailor

9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

कुछ नज़रों ने इशारा किया

कुछ साँसो ने पुकारा था

जाते जाते तुमने हाथ थाम लिया

और मेरा दिल फिर से तुम्हारा था सजना से विदाई सही न जाए हए
#needless_thoughts
#lone_sailor
#love #poem #hindi #ishq #farewell #lost

सजना से विदाई सही न जाए हए #needless_thoughts #lone_sailor #Love #poem #Hindi #ishq #farewell #lost

9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

गुमनाम सफर में तेरा साथ होता तो क्या बात थी

किस मोड़ पर तुमसे मुलाकात होती तो क्या बात थी

ज़बाँ जब बयाँ न कर पाती फुरकत-ए-दिल

तब आँखों से तुमसे बात होती तो क्या बात थी खमोश रात, मेहबूब की याद
#needless_thoughts
#lone_sailor
#lovethrives #nojoto #hindipoetry #love

खमोश रात, मेहबूब की याद #needless_thoughts #lone_sailor #lovethrives nojoto #hindipoetry #Love

9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

थाम लेना खुद को अगर मेरे अल्फ़ाज़ों से दर्द हो

मैं चीर दूँगा कलेजा तेरा अपनी कहानी से

ओढ़ लेना सुकून की चादर अगर तन्हाईयाँ सर्द हों

मैं तार तार कर दूँगा तेरे ख़्वाब अपनी आख़री निशानी से Dosti ka Breakup
#needless_thoughts
#lone_sailor
#dosti #breakup #friends #friendship #bff
9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

कुछ ख़ामोश बातें कहनी ज़रूरी हैं

कुछ रुलाती यादें रहनी ज़रूरी हैं

तेरी रुखसत से रहे करार इसलिए

कुछ तन्हा रातें रहनी ज़रूरी हैं अनकही बातें
#needless_thoughts
#lone_sailor
#shayri
#hindipoem
#loveoflife
9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

तुझे भी जब सीने में चुभती दूरियों का एहसास होगा
उसके छूटे हाथ की मिटती लकीरों का आभास होगा
तेरा गुस्ताख़ दिल भी जब खुद से नाराज़ होगा
मंद सी धड़कनो को भी धड़कना नासाज़ होगा
साँसों को तेरे उसके इत्र के खुशबू की चाह होगी
हँसती बातों में पीछे छिपी एक तड़पती आह होगी
तेरी नादानियों को भी जब अपनेपन की तलाश होगी
तेरी चमकती आँखों में भी उसके लौटने की आस होगी
होठों को तेरे जब उसके अल्फाजों की प्यास होगी
लफ्ज़ तेरे होंगे पर ख्वाहिश उसकी आवाज़ होगी
शायद उस दिन तुझे भी इस इश्क़ का ऐतबार होगा
उस दिन तुझे भी मुझसे सच्चा वाला प्यार होगा सच्चा वाला प्यार
#needless_thoughts
#lone_sailor
#true_love
#sacchapyaar

सच्चा वाला प्यार #needless_thoughts #lone_sailor #true_love #sacchapyaar

9272b2754e9b589f03686debd5df1505

Shiva Dixit

दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है
हर फ़ज़ल में उनका ही नाम क्यों
रुखसत उन्हें ही हर पैगाम क्यों
हर इबारत में उनका ही ज़िक्र क्यों
वक़्त-बेवक़्त उनकी ही फिक्र क्यों
दूरियों से उनके बेकरारी क्यों
पल-पल उनके साथ की इंतजारी क्यों
साँसों में उनकी मिठास का एहसास क्यों
बाहों में समेट कर सँजोने की प्यास क्यों
आखिर इस मर्ज की दवा क्या है
दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है बिखरे दिल की नादानियाँ
#needless_thoughts
#lone_sailor
#heartless_heart
#nojoto #nojoto_poetry #nojotopoems #hindipoems #hindipoetry

बिखरे दिल की नादानियाँ #needless_thoughts #lone_sailor #heartless_heart nojoto #nojoto_poetry #nojotopoems #hindipoems #hindipoetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile