Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9387878399
  • 90Stories
  • 967Followers
  • 1.4KLove
    1.9KViews

sonu kishor

मैं गांव का कैदी हूं। जय हिन्द जय भारत 🌼🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌼

https://youtu.be/FwqGNGRi9zk

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

#bhojpuri
96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

कोई कुछ कर नहीं रहा
किसी का असर नहीं रहा 
लूट चुका है पूरा शहर
कोई घर घर नही रहा 

खुशी पल भर ठहरा यहां
दुःख मंज़र गुजर नही रहा
हर कोई निबाह कर रहा
खुशनुमा सफर नही रहा

रूठ गया मिरा घर मुझसे
कही भी कदर नहीं रहा।

©sonu kishor #sher #writer 
#writer #Shaayari 
 Arun Raaj ❀RONAk❀TIZER❀4344❀ Ravindra Vishakha Vasu Priyanka Jha

#sher #writer #writer #Shaayari Arun Raaj ❀RONAk❀TIZER❀4344❀ Ravindra Vishakha Vasu Priyanka Jha #शायरी

96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

ख्वाबों के तले सब के सब दबे जा रहे हैं
रोज नये ख़्वाब दिलों में पले जा रहे हैं 

बहुतों को पसंद न आया गांव की मिट्टी,तो
बेच घर पुरखों के शहर चले जा रहे हैं 

एक चौखट हुआ करता पुराने घरों में 
मान तोड़ अब ऊंचे हठ ढले जा रहे है। 

बिजली लौट जा मिरे गांव के ठिकानों से
वो कुम्हार के घर बच्चे  मरे जा रहे हैं 

आँगन,एक तुलसी पौधा था मिरे घर भी
चीजों के ठिकाने अब बदले जा रहे हैं।

~ सोनु किशोर

©sonu kishor ख्वाबों के तले सब के सब दबे जा रहे हैं
रोज नये ख़्वाब दिलों में पले जा रहे हैं 

बहुतों को पसंद न आया गांव की मिट्टी,तो
बेच घर पुरखों के शहर चले जा रहे हैं 

एक चौखट हुआ करता पुराने घरों में 
मान तोड़ अब ऊंचे हठ ढले जा रहे है।

ख्वाबों के तले सब के सब दबे जा रहे हैं रोज नये ख़्वाब दिलों में पले जा रहे हैं बहुतों को पसंद न आया गांव की मिट्टी,तो बेच घर पुरखों के शहर चले जा रहे हैं एक चौखट हुआ करता पुराने घरों में मान तोड़ अब ऊंचे हठ ढले जा रहे है। #शायरी

96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

वक्त ठहर जाए घड़ी भर घड़ी के लिए
तू सामने था , दिल ने कुछ ऐसा चाहा।

~ सोनु किशोर

©sonu kishor वक्त ठहर जाए घड़ी भर घड़ी के लिए
तू सामने था , दिल ने कुछ ऐसा चाहा।

#love #life #shayari #Hindi 
#urdu #urdu 

#Love

वक्त ठहर जाए घड़ी भर घड़ी के लिए तू सामने था , दिल ने कुछ ऐसा चाहा। #Love #Life #Shayari #Hindi #urdu #urdu #Love #शायरी

96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

लोगो ने उसे ही अहमियत दी,
स्पष्ट रूप से स्वीकार किया
जिनके सिर पर ताज था 
भले ही उनके बातों में 
रत्ती भर ना मिठास था।

लोगो ने हमेशा से उन गरीब,
वंचितों को धुतकारा फटकारा 
जिनके कपड़े गंदे थे
जिनके पांव नंगे थे
जिनके सर मिट्टी का ताज था
जिनके बातों में मिट्टी सरीखा मिठास था।

~ सोनु किशोर
१०/०८/२१

©sonu kishor #Life
96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

ख्वाबों से मनसूब बाते अब कहीं बतानी नहीं
हाशिए, तजलिल-ए-हाट खुद से सजानी नहीं

हम गिरते है ,उठते है ,हंसते है फिर चलते है 
जिंदगी बस चंद दर्द लम्हों की कहानी नहीं 

चेहरे पर लिखीं अहद को ज़रा गौर से देखिए
रूह में बस अनफासो की दौरती रवानी नहीं

इरादा नेक हो जो अगर , तो राजिक खुदा है 
किसी की मसर्रत छीन हमें रोटी कमानी नहीं

सफर शुरू किया है तो दूर तक जायेंगे किशोर
फिर अबद भी आए तो अब यूंही घबरानी नहीं।

~ सोनु किशोर

instagram~ sonu_kishor95

©sonu kishor #sher #urdu #Hindi 
#Life #poem #gazal
96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

#Love #writer 
#Poet #Poetry
96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

#life
96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

जीवन  के  बाजारों  में हर तरफ उदासी  छाई है
किसी  ने गज़ल कहा है तो किसी ने गीत गाई है
हम  अपनी किस्से क्या लिखे क्या कहे  किशोर 
हमारी तो ज़िंदगी ही, निकल पड़ी बनने रूबाई है

कुछ  पन्ने  ही  पढ़ पाते है  लोग  यहां उलट के
जिन्होंने  पढ़ी भी तो, उनकी आंख भर आई है

पर मैं, सुनना चाहता हूं हालात-ए-जिंदगी सबकी
मालूम तो पड़े  कहा  नींद  आई  कहा तनहाई है।

~ सोनु किशोर

©sonu kishor #repost #muktak #मुक्तक 
#Hindi #sher
96f828f499db3869c62e924038094cdf

sonu kishor

सड़क के एक चौथाई हिस्से पर 
डर ने कब्ज़ा कर रखा है तो बाकी हिस्सो पर 
पेट और जरूरतों की भूख ने। 
और ये बात सबने महसूस किया है
की , वर्तमान में सुरक्षा के साथ- साथ 
निडरता ही मौत के खिलाफ सख्त कार्यवाही है।
~ सोनु किशोर

©sonu kishor #today #situation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile