Nojoto: Largest Storytelling Platform
sureshdabi5825
  • 88Stories
  • 310Followers
  • 1.1KLove
    3.3KViews

Suresh Dabi

जिन्दगी मेरा हर रोज इम्तिहान लेती है , करनी है तुझे और मेहनत बस यही बात कहती है।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

देखा आज एक फकीर ने हथेली को मेरी,
 और फूट-फूट कर लगा रोने,
 और कहां मुझसे 
 की तेरी नसीब में प्यार तो बहुत है
 पर साथ किसी का नहीं।

©Suresh Dabi
  #devdas #लव #प्रेम
9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

आज मेरे खुदा(मां) ने मुझ पर कहर बरपाया है,
अगर तुमसे प्यार करता हूं तो जन्नत से बेदखल कर दिया जाऊंगा।
और अगर जन्नत की चाह में प्यार को छोड़ दूं,
तो जीते जी जहन्नुम से भी ज्यादा दर्द पाऊंगा।।by SK

©Suresh Dabi
  Mera khuda
#love4life #L♥️ve #Mom #brockenheart #Jindagi
9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

ठंड बहुत ज्यादा है मौसम भी बहुत शर्द है,
कही तुमने भी  तो लगाया नहीं इश्क का दर्द हैं। 
by sk

©Suresh Dabi
  दर्द
#Pain #coldheart #love #coldheart
9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

चाह है मेरी,
एक रोज तेरी जुल्फों को संवारू।
तुझे बिठाऊ नजर के सामने,
और जी भर कर निहारु।।
लिखवा दू तेरे सारे गम मेरे नाम पर,
और मेरी सारी खुशियां तुझ पर मैं वारु।
चाह हैं मेरी,
एक रोज तेरी जुल्फों को संवारू।
 तुझे बिठाऊ नजर के सामने,
और जी भर कर निहारु।। by sk

©Suresh Dabi
9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

दिन भर जिसकी फिक्र रहती है,
उसे रात को अपने ख्यालों 
में छुपा के रखता हूं। by sk

©Suresh Dabi
  फिक्र
#फिक्र #Love #Life❤ #Always #you_and_me
9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

आज़ चाँद भी जल गया,
उठाया घूंघट जब महबूब ने मेरे। by sk

©Suresh Dabi
  जलता चांद
 #Chand

जलता चांद #Chand #शायरी

9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

सुकून की तलाश में,
रोज घर से निकल जाता हूं।
पर पता नहीं क्यूं ,
घर लौट कर ही सच्चा सुकून पाता हूं।।
जब मां की डांट पड़ती हैं
बहनों की बांते सुनता हूं।
और जब मां के हाथ का
बना खाना खाता हूं,
सच्चा सुकून पाता हूं।। 
थका हारा जब पहुंचता हूं घर पर,
बिना कहे कोई पानी ले आता है,
कोई रसोईघर से चाय लता है।
पूरे दिन की थकान भूल जाता हूं,
सच्चा सुकून पाता हूं।।
खाने के बाद ,
और सोने से पहले,
घर में दौर बातों का शुरू होता है।
और मैं भी पूरे दिन का हाल सबको सुनाता हूं,
सच्चा सुकून पाता हूं।।
रात को सोते वक्त
सपनों का सिलसीला चलता है।
कोई सुन्दर सा सपना नींदों में मेरे उछलता है,
उन्ही सुनहरे सपनों में
मैं अपना सुन्दर संसार सजाता हूं,
सच्चा सुकून पाता हूं।।
सुबह में किरणों को देखता हूं
सूरज से अटखेलियां करता।
और किसी चिड़ियां को चोंच में दाना भरता,
उस क्षण मैं पल भर को मुस्कुराता हूं,
सच्चा सुकून पाता हूं।। by sk✍️

©Suresh Dabi
  सच्चा सुकून #Saccha #sukun #Love #Life #maa

सच्चा सुकून #Saccha #sukun Love Life #maa #कविता

9c30b88889dea20ed9d723fd18153711

Suresh Dabi

#yaad

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile