●13,अप्रेल 1919 के जख्म पुराने याद किये जाते हैं।।
उन वीरों की वीरगाथा हम आज भी गुनगुनाते हैं।।
और शहीदों के रक्त से लहुलूहान हुई इस जमीं को
जलियाँवाला बाग बुलाते हैं।।
Luckyshri
#India#jalliyanwalabagh#shaheed#martyr#martyrs
कितना तनहा सा लगता हैं किसी एक के चले जाने से।।
ये कमी पूरी होती नहीं हैं कितनो के आ जाने से।।
रह-रह कर उसको ही याद करता हैं ये दिल।।
समझता ही नहीं समझाने से।।
#Poetry#Love#BreakUp#SAD#writer#Shayari#alone#lonely