Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4752323683
  • 16Stories
  • 189Followers
  • 156Love
    0Views

प्रेमअंक

मुझे जानने बैठोगे तो उम्र ढल जाएगी अभी तो मिले हैं अभी नाम ही काफी है #प्रमंक

  • Popular
  • Latest
  • Video
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

होकर इन उसूलो से उठ चुका हूं मैं

इन सब झमेलों से ऊब चुका हूं मैं

#उसूल
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

सफल होने की राह में चल चुका हूँ 
पहुँच ही गया हूँ मंजिल में
बस कुछ देर और चलने दो

#मंज़िल #मंज़िल
❤️
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

ये मोहब्बत आज हो गया
जिस्म का खेल हैं 
जिस्म में थम जाएगा
रूह में ना आएगा

#जिस्म

 #जिस्म
#रूह
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

प्यार करो 😍
ऐतबार बार करो😘
फिर याद करो❤
बस यही ज़िन्दगी है|

#प्यार 
☺️ #जिंदगी
#प्यार
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

बर्बादी किसे पसंद हैं
फिर भी बर्बादी की राह पे चलते हैं लोग
मोहब्बत करते हैं लोग
और गम ए जुदाई सहते हैं लोग
#बर्बादी❤️ #मोहब्बत
#बर्बादी
❤️
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

खवाहिश है तुम्हे पाने की
चाहत है तुम्हे चाहने की
इरादे है मेरे नेक
चाहत है तुम्हे अपना बनाने की


#चाहत
😘 #ख्वाहिस
#चाहत
😘
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

#Pehlealfaaz ये इश्क़ बहुत नादान बन रहा
ये मुझे बदनाम कर रहा
कैसे बया करु मोहब्बत को
ये तो मुझे सरे बाजार नीलाम कर रहा

#बदनाम
😍 #इश्क़
#नादान 
#बदनाम
😍
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

ना नींद आती है
ना राते कटती है
ना वो आती है
ना उसकी यादे जाती है
तन्हा सा है मेरा दिल
उसके खयालो में
उसकी जो मजबूरिया है
मुझे समझ नही आती
इसमे भी मुझे उसकी अकड़ नजर आती
इस दिल का मैं क्या करूँ 
🤷🏼‍♂️ #नींद
#राते
#यादे
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

वक़्त नही अपने पास खुदा
दिला दे उस हीर को
धड़कन भी उसकी होगी
और सांसे भी उसकी

💏
#महबूबा #महबूबा
#वक़्त
#धड़कन
#साँसे
d65f1771bf2f28f85e85521f471e15d6

प्रेमअंक

चले आया हूं तुमसे दूर
मुकाम पे पहुचने को
काश तुम भी होती साथ
मुकाम में पहुँचने को

#तन्हा
❤️ #मुकाम
#तन्हा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile