Nojoto: Largest Storytelling Platform
dileepyadav3048
  • 14Stories
  • 46Followers
  • 151Love
    100Views

Dileep yadav

I am interested in Civil service & I'm also fond of writing, "I think If you have any art then it's good but if you don't know where you should use it. it's very bad, bcz every one can not understand your art and it can be cause of ridicule

  • Popular
  • Latest
  • Video
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

सावन के फव्वारों का खिड़की से  आना 
बेचैन करे मोहे ठंडी हवाओ का  छु जाना
जैसे  तय किया इन्होने आज मोहे सताना
 मोरे  पिया आज तुम घर जल्दी सेे आना

तुम जो कहत  मोहे आज बहुत काम था 
जल्दी से आता पर रस्ते मे बड़ा जाम था 
आज ना चलेगा संईया कोई भी बहाना 
 मोरे  पिया आज घर जल्दी से  आना

निंदीया ने बैर किया नही है उसका आना
पवन के झोंको ने ठाना मुझको है चिढा़ना
बर्दाश्त न होवे अब इन उजाले का जाना
  मोरे  पिया आज  घर जल्दी  से आना
                                     ...Dileep #rainfall
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

न हो सकी उनसे यारी तो न सही 
न ही हमे  कोई बैर चाहिए ,
एक के बदले दस के दावे नहीं ,
मुझे तो मेरे एक की खैर चाहिए 
                            ...Dileep #soldiers
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

I don't know how much your girlfriend or your boyfriend love you & care you.
but nobody can love you & care you like family. #depression #Love #Happy #though
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

ज़िन्दगी के इस खेल के भी क्या  अजीब से 
कायदे हैं 

किसी को फूलो से शिकायत है किसी को कांटो से भी
 फायदे हैं 

कहीं तलब है किसी को किसी के आशियाने 
जलाने की

और कहीं आदत  है किसी को उसे बार बार 
सजाने की

महलो में किमती बिस्तर पर कुछ को नींद न 
आते देखा है 

टुटी झोपड़ी में किसी को सुकून से जली रोटी 
खाते देखा है 

सड़क पर दम तोड़ रही ज़िन्दगियों के नज़ारे सरेआम 
मिलते हैं 

बोली लगती हैं कहीं तस्वीरों की और ऊंचे ऊंचे दाम
 मिलते हैं 

ज़िन्दगी के इस खेल के भी क्या अजीब से 
कायदे हैं 

डुबाने के इरादे कहीं ,कहीं लहरों से लड़कर पार लगाने
के वादे हैं 
                                             ...Dileep #leaf #zindagi#
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

नफरत से दूर क्रोध से परे क्यूँ न प्यार करे
पुरानी रीति से
चलो कहीं दूर चलते हैं आज की इस 
राजनीति से
तुम हमारे हम तुम्हारे हो जाये  मोहब्बत करें
 इस नीति से
चलो कहीं दूर चले चलते हैं आज की इस
 राजनीति से
                     
                                 ...Dileep #Morning #Love #Dil #Politics #Pr #Love #mohabbat #writter
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

Yun kuch na khkr dil mein sor machaane ka mazaa kya hai,
nazre milana kabhi nazre churana sach bataa teri razaa kya hai,
taiyar hu hr sajaye sahne ko teri mohabbat mein
chal bta tujhe paane ki antim sajaa
 kya hai.
                           ...Dileep #feather #Love #Dil #mohabbat #Mai #aaj#kal#gazal#rahat
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

#Dreams #Love #Music #sayar #Gulzar #story #think #Beautiful #Talk
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

याद है मुझे जब पहली दफा उसने उस नन्ही परी को गोद में 
उठाया था 

नन्ही जान को छुने पर कांपे थेे हाथ जैसे कि वो हाथो में मेहदी
 लगाया था

खिल गया  सालों से धुप खा रहा चेहरा जैसे हीरे की खान
 पाया था

अब वक्त हुआ कि वो उसे  तालीम दे, तभी तो  विद्दा मंदिर में नाम लिखाया था

मुस्कुराया था वो हर बार जब उसकी अंग्रजी में  कही बात न समझ पाया था 

देखने लगे लोग उसे अद्दभूत निगाहो से, मजदूर की बेटी को जो पढ़ाया था

बड़ी हो गयी थी अब वो जमाने के लिये पर वो तो नन्ही ही
 जान पाया था

वक्त हुआ पर वो अभी नहीं आयी लौटकर तब वो थोड़ा  सा
 घबराया था

चल दिया वो उसे लेने और धड़कने बढ़ती गयी जब उसे कहीं 
न पाया था 

वो जम सा गया सांसे थम सी गयी जब झाड़ में उसे छिन्न भिन्न
 पाया था
 
वो थपथपाने लगा उसे जगाने लगा कैसे जगे वो  इन्सानी जानवरो ने जो चबाया था

 आज भी ज़िन्दा था वो बस इन्साफ के लिये जो उसे नहीं मिल
 पाया था 

पता था उसे  उन दरिन्दो का और एक दिन एक बाप ने तीन को मार गिराया था 

कानून के रखवाले पहुंचे  झोपड़ी पर जहां उसने खुद को फन्दे से लटकाया था
                                   ...Dileep #confused#sad#shayar#love#emotion#feeling#galib#gulzar#baatein#
f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

विरान शहर हैं, दहशत भरा मंजर है 

न जाने इस प्रकृति के क्या इरादे हैं ,

क्या यह कोई इंतकाम तो नहीं  उसका,

जिस तरह बोझ हमने उस पर लादे हैं ,

अब भी वक्त है ये समझ लेने का कि हम,

 इस शतरंज कि दुनिया के सिर्फ प्यादे हैं 
                                                             ....Dileep #शराब #अनुभव #विरान #दिवाना #राहे  #कह#बात#जिक्र#गुलज़ार#जाहिर# Anil Abhishek Kumar Pushpa Das Sandhya Jhummi Jitendra Ghosh

शराब अनुभव विरान दिवाना राहे कहबातजिक्रगुलज़ारजाहिर# Anil Abhishek Kumar Pushpa Das Sandhya Jhummi Jitendra Ghosh

f838931781caa1a6a0c7fbe1f7851040

Dileep yadav

तो फिर क्या हो!!!


नज़रे झुकाई तो दिल ठहर सा गया
वो नज़रे मिला लें तो फिर क्या हो!

जल गया चॉद वो हसींन चेहरा देखकर
उसपर बिन्दिया लगा लें तो फिर क्या हो!

 याद आयीं कलियॉं नाजुक होंठो को देखा तो
 उनको वो दॉतों से दबा लें तो फिर क्या हो!
 
जुल्फें गालो पर गिरी तो घने बादल छा गये
वो उन्हें कानों में  फंसा ले तो फिर क्या हो

हमे घायल कर  रहीं  हर एक अदाएं उनकी
उस पर वो मरहम लगा दें तो फिर क्या हो!

चल दिये  जब तो दिल में बेचैनी सी हुई 
वो कदमों को  मुड़ा लें तो फिर क्या हो!

अनजान थे वो हमसे फिर भी जाने से लगें
 अगर वो  अपना बना लें तो फिर क्या हो!!

                                          ....Dileep #nazre  #love #shayari #ada  #Shayar #Gulzar #mehfil  #Mirza #love❤ #ashiq
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile