Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitbansal6590
  • 23Stories
  • 16Followers
  • 210Love
    939Views

Rohit Bansal

  • Popular
  • Latest
  • Video
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

White *मेरी ज़िंदगी के बदले मुझे एक शाम दे दे*


चांद के नीचे ख़ामोशी का पैग़ाम दे दे।  
जहां हवाएं भी दबी जुबां में गुनगुनाएं,  
ऐसी हसीन रात का एहतराम दे दे।  

सूरज के ढलते लम्हों में खो जाऊं,  
तेरी यादों के साये में सिमट जाऊं।  
न किसी मंज़िल की आरज़ू रहे,  
बस तेरे साथ का एक मुकाम दे दे।  

मेरे हर दर्द को तेरी बाहों का सहारा मिले,  
हर आंसू को मुस्कान का किनारा मिले।  
इस दिल को न अब कोई तड़प दे,  
बस तेरी निगाहों का सलाम दे दे।  

ज़िंदगी के सारे ग़म मिटा दूंगा,  
तेरे नाम पर सबकुछ लुटा दूंगा।  
बस एक शाम, जो तुझसे सजी हो,  
मुझे वो नायाब इनाम दे दे।

©Rohit Bansal "ज़िंदगी के सौदों में कुछ खास नहीं चाहिए, बस एक शाम ऐसी हो, जो सारा दर्द भुला दे।"
#Love

"ज़िंदगी के सौदों में कुछ खास नहीं चाहिए, बस एक शाम ऐसी हो, जो सारा दर्द भुला दे।" #Love

fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

White चल, आ एक ख्वाब सजाएँ

चल, आ एक ख्वाब सजाएँ,  
जो ख्वाब देखूँ, तू उसमें आए।  
बस एक पल की बात हो,  
तेरे साथ में ज़िंदगी सारी गुजारे।  

मैं आ खुद को लिखूँ, तू सुन ले,  
मैं चाँद कहूँ, तू खुद को छुपा ले।  
तेरे साथ हूँ, तो हर लम्हा प्यारा,  
जैसे गुनगुनाहट में हो कोई राग बहे।  

मैं खुशबू लिखूँ, तू फूल बन जाए,  
तेरे साथ में हो, सब कुछ खुशकिस्मत हो।  
मैं खुद को ढूंढूँ, तू समंदर बन जाए,  
मेरे अरमानों को तू चाँद से सजा दे।  

तेरे होंठों पे रंग भरो,  
मेरे सपनों की महफिल बनो।  
कुछ पल हम यूं गुजार दें,  
जैसे रात हो, यादों की बातें बहकर।  

मैं खुद को लिखूँ, तू मेरी आवाज,  
तेरे बिना अधूरा है, मेरे ख्यालों का राज।  
तेरे साथ बैठकर, ये राहें तय करें,  
जैसे खुशियों की महफिल हो, यादें संजोएं।  

मैं खुद को तेरी यादों से भरूँ,  
तेरे बिना हर पल, सुना सुना लगे।  
चल, आ एक नई दास्तान सजाएँ,  
जिसमें तू और मैं, खुशियों की बातें करें।

©Rohit Bansal #love_shayari
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

White प्यार की नाजुक डोर से बंधी, उम्मीदों की उड़ान है।
रोशनी के हर एक किरण में, सपनों का जहान है।

प्यार वो एहसास है, जो दिलों को जोड़ देता है।
बिन कहे ही सब समझ ले, रिश्तों को सहेज लेता है।

उम्मीद की वो किरण है, जो अंधेरों को चीर जाती है।
नए सपनों के रंग भरकर, मन में खुशी जगाती है।

रोशनी वो मंजिल है, जो हर राह को दिखलाती है।
अंधेरे में भी उम्मीद की, नयी राहें बनाती है।

प्यार, उम्मीद और रोशनी का मेल, जीवन को सजाता है।
हर दिन को नयी दिशा देकर, हर पल को नयी उमंगों से भरता है।

दिलों में प्यार का दीप जलाएं, उम्मीदों की ज्योति फैलाएं।
रोशनी के इस सफर में, हर कदम को सुकून से सजाएं।

क्योंकि प्यार है वो ताकत, जो हर दुख को हर लेता है।
उम्मीद है वो सहारा, जो टूटे दिलों को जोड़ देता है।

और रोशनी है वो राह, जो अंधेरों से बाहर लाती है।
जीवन के हर मोड़ पर, नयी सुबह को लाती है।

©Rohit Bansal
  #short_shyari
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

White अलविदा ऐ मौत, जब तू आएगी,
ज़िंदगी की राहें संग तू लाएगी।

तेरा आना निश्चित, ये जानता हूँ मैं,
हर लम्हा जीने की कोशिश करता हूँ मैं।

तेरी परछाईं में है गहरा अंधेरा,
फिर भी देखता हूँ मैं जीवन का सवेरा।

तेरी चुप्पी में छुपा है गहरा राज़,
तेरे बिना अधूरी है जीवन की आवाज़।

तेरे आने से है दिल में डर का रंग,
फिर भी जीता हूँ मैं हर पल उमंग।

तूने कितनों को है सुलाया अपनी गोद,
मैंने हर सुबह सजाया नया मोड़।

तेरी राह में भी है एक सुकून, 
जब भी तू आए, होगा एक जूनून।

अलविदा ऐ मौत, जब तू आएगी, 
मेरे सारे सवालों का जवाब तू लाएगी।

©Rohit Bansal
  #good_night_images #Nojoto #Poetry #poem #Love #Death
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

Village Life In life's journey, a day will come,
Where every soul must answer the drum.

From mountains high to valleys low,
In death's embrace, we all must go.

Through sunlight's warmth and shadows deep,
Death's silent whispers never .

Yet in the depths where darkness lies,
A new beginning softly cries.

For in the end, beyond life's strife,
Death unveils the dawn of a new life.

©Rohit Bansal
  #villagelife #Death
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

एक ओर प्यार की कहानी, 
दूसरी ओर तन्हाई की रात, 
दिल में छुपी आस, 
अपनी मन्नत का इंतज़ार जो करता बिताता साथ।

ख्वाबों में बसी उम्मीद, 
दिल के कोने में छुपी बेमिसाल बात, 
एक ओर प्यार की मिठास, 
दूसरी ओर अस्थिर ज़िंदगी का साथ।

ना जाने कब मिलेगा वो प्यार, 
ना जाने कब होगा उसका साथ, 
पर दिल हर रोज़ ये कहता है, 
कि इंतज़ार करना है मेरे प्यार का ज़िंदगी भर का साथ।

©Rohit Bansal
  #bicycleride #One_sided_love
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

दर्द दिल में था, जुबां भी थी खामोश, 
बंद अलकों से निकलकर चुपके से, बेबस बना दिया ।

हम तो अकेले ही चाहते थे सुलगना, 
अश्क तुमने बहकर, जहाँ को भी सुलगा दिया ।

माना सुलगना तासीर नहीं थी हमारी, 
पर वक्त ने हमें बौना बना दिया ।

क्या-क्या ख्बाब सजाये थे, पतझड़ के साये में भी, 
ख्बाब, ख्बाब ही रहते हैं, ऐ दिल समझने न दिया ।

राख के ढेर में निज को तलाशते थक चले कदम, 
इंसा-इंसा है... खुदा नहीं, किस्मत तूने बता दिया ।

©Rohit Bansal
  #GateLight #Poetry #Love #sayari #nojato
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

गजब ढा रहे हो आज क्या बात है 
इस दिल को भा रहे हो आज क्या बात है

निकले हो सज संवर के इस भरे बाजार में 
कयामत पर कयामत ढा रहे हो आज क्या बात है

मखमल की इस साड़ी में मखमल सा बदन लिपटा हुआ 
सब पर बिजलियां गिरा रहे हो आज क्या बात है

कोई जो तुमको देखे तो दीवाना सा हो जाए
 हुसन का कहर बरसा रहे हो आज क्या बात है

नाजुक से पैर पड़ते हैं जो इस खुरदरी सड़क पर 
चाल मटका रहे हो आज क्या बात है

कुछ है नहीं शायद तुमहें खरीददारी करनी 
यूं ही लोगों को घुमा रहे हो आज क्या बात है

यूं बिखेरो ना बेवजह अपनी यह शोख अदाएं
 पवन का दिल मचला रहे हो आज क्या बात है

©Rohit Bansal
  #Affection
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

तुझसे पहला और आख़िरी रिश्ता निभाना है
पास रहकर भी कहीं दूर चले जाना है। 

ना दिखेगा तू, ना मैं दिखूँ तुझे 
आँखों के रिश्तों का तो बस बहाना है।

तू मेरा है, तू मेरा था, पर न होगा मेरा
ये जो एहसास तुझे दिलाना है।

मैं जानता हूँ तू रोएगा लेकिन 
दिल का रोने से राबता पुराना है।

©Rohit Bansal
  #sadak
fbc3ebcefe17ed4036fbb6e874a59a4d

Rohit Bansal

तू समन्दर है तुझमे शाम सा ढल रहा हूँ मैं 
आँखों मे डूब, तेरी बाहों मे पिघल रहा हूँ मैं

सुनो! ऐसे ही रहो तुम करीब हो तो राहत है 
वरना एक जमाने से मुझमे जल रहा हूँ मैं

लड़खड़ाने की आदत हो गई थी तन्हाई में 
थामा है हाथ तुमने जब से सम्भल रहा हूँ मैं

तेरे लब छूकर होती है साँसे मुकम्मल मेरी
 बिन तेरे अपनी ही साँसों को खल रहा हूँ मैं

तुझे भर लिया है मैने खुद मे रुह की तरह
 तेरा एहसास बनकर तुझमें बदल रहा हूँ मै

©Rohit Bansal
  #UskeHaath Yaadein ♥️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile