Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कुस्र्न पत्थर का पट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कुस्र्न पत्थर का पट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुस्र्न पत्थर का पट.

    LatestPopularVideo

Anup kumar Gopal

घूँघट का पट #Identity

read more
घूँघट का पट खोल
 तेरा पिया आया है।
जिया में तड़प है,
पिया प्यास
 बुझाने आया है।

©Anup kumar Gopal घूँघट का पट

#Identity

Phool Kamal

पट

read more
उनकी भी क्या इज्जत करना 
जिनकी हरकतें कुत्तों 
जैसी हो

©Phool Kamal पट

Arun kumar

#पत्थर दिल पत्थर का बन गया

read more
एक पत्थर सा बन गया है ये दिल 
जिसको भी देता हूँ 
वो अपने - अपने हिसाब से 
टुकड़े करता है 
My thought (Arun kumar)
कुछ अल्फाज़ #पत्थर  दिल पत्थर का बन गया

M R Mehata(रानिसीगं )

पट जायेगे #ज़िन्दगी

read more
जय माता दी 
🌺🌺🌺

©M R Mehata(रानिसीगं ) पट जायेगे

Shashi Bhushan Mishra

#मील का पत्थर# #शायरी

read more
मील का पत्थर,
काँपता थर-थर,
वेदना   असीम,
हो  रहा   असर,

लगी   चिन्गारी, 
जले कितने घर,
गँवाया सबकुछ, 
हो   गए    बेघर,

सियासत ख़ामोश, 
कैसे    हो   ख़बर,
चली   थी   आँधी,
गिर   गया   शज़र,

घोर         तन्हाई, 
कोई  न  रहगुज़र,
सूखती     सरिता, 
जमीं    है   बंजर,

हर  तरफ  तांडव,
बोल अब हर-हर,
बचे  सब  'गुंजन', 
उठा  अब  खंज़र,
-शशि भूषण मिश्र 
   'गुंजन' चेन्नई

©Shashi Bhushan Mishra #मील का पत्थर#

Arora PR

पत्थर का दिल #कविता

read more

Manmohan Singh

रास्ते का पत्थर

read more
                रास्ते का पत्थर 

मैं  रास्ते का पत्थर हूँ ,
मुझे रास्ते से हटा दो .......

मानूँगा  तुम्हारे एहसान को ,
गर मेरी मंजिल तक पहुँचा दो .....

लोग न जाने कितनी ठोकरें मुझे मारते हैं ,
अपनी मंजिल की रुकावट समझ 
सारा गुस्सा मुझ पर उतारते हैं .......

चाहे मैं बेबस , लाचार हूँ
खुद अपनी मंजिल तक नहीँ पहुंच पाउंगा ,
पर मुफत की ठोकरें नहीँ खाउंगा .....

मुझे मेरी मंजिल तक  पहुँचा दो ,
किसी वीराने में मुझे  जगह दो ...........


                 रास्ते का पत्थर

रविन्द्र 'गुल' ek shayar

राह का पत्थर... #शायरी

read more

ved Kabeera

मील का पत्थर #समाज

read more
उस अनजान रास्ते पर जिसे जीवन तो नहीं कहा जाता लेकिन जीवन में कई बार उस और वैसे अनजान रास्तों पर हम चलते जरूर हैं कई बार अपनी मर्जी से और कई बार किसी मजबूरी में लेकिन हर बार जब भी हमें कोई अनजान रास्ता मिले यदि हम उसे समझ कर उसे जानकर उसे अपना बना ले तो शायद उस पर सफलता की मील का पत्थर लगा सकते हैं जिससे कि हमारे पीछे आने वालों को तकलीफ ना हो और वह भी आगे चलकर कुछ और मील के पत्थर जोड़ सकें जिससे पीछे आने वालों को उस में निरंतर सफलता मिलती रहे वंदे साहसम वंदे निरंतरता वेद कबीरा

©ved Kabeera मील का पत्थर

Parasram Arora

पत्थर का देवता #विचार

read more
सड़क किनारे पडे किसी पथर  क़े लिये
अहिल्या  बनने की कल्पना करना  व्यर्थ सिद्ध
हो सकती है
क्योंकि मर्यादा पुरषोतम रामज़ी  के इस कलयुग
मे  आकर  उस पत्थर पर पाँव पढ़ने वाले  नही है 
पत्थर तो  पत्थर ही रहने वाला है
सदियों सदियों तक उसका  भाग्य  बदलने
 वाला  नही है 
काश उस पत्थर ने  किसी  सागर किनारे जन्म लिया होता
या फिर उसने सागर की किसी चट्टान क़ो अपना   हमदम बनाया होता ..... तो शायद  उस सागर मे  उठने वाली उत्तग उद्वेलित  लहरे  अपनी चोटो से उस पत्थर की काया क़ो
  शॉलीग्राम. का रूप. दे सकती थीं  और तब वो
किसी शिवालय  मे. पूजनीय  देवता भी बन सकता था

©Parasram Arora पत्थर का देवता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile