Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मिट्टी तेरे मिट्टी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मिट्टी तेरे मिट्टी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिट्टी तेरे मिट्टी.

F M POETRY

#हमने तेरे सिवाए...

read more
White तेरे सिवाए हमने किसी को नहीं देखा..

देखा तो तुझी को है ख़ुशी से नहीं देखा..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #हमने तेरे सिवाए...

suman vedua

#love_shayari तेरे लिए

read more
White अब हर मंजर धुंधला नज़र आता है,,
तेरे बिना 
अकेले राहों से गुजरना आसान नहीं होता ।।

©suman vedua #love_shayari तेरे लिए

हिमांशु Kulshreshtha

तेरे बिन

read more
White बिन तेरे
यूँ तो हम अधूरे नहीं हैं
कुछ तो
कमी है
हम पूरे भी नहीं हैं

©हिमांशु Kulshreshtha तेरे बिन

हिमांशु Kulshreshtha

तेरे जैसा

read more
Unsplash मेरी आँखों ने चुना है तुम्हें 
किस का चेहरा अब मैं देखूं 
तेरा चेहरा देख कर
नींद भी खोयी, खोया चैन 
जगते हुए देखे ख्वाब
चूड़ी देखी, 
देखी बिंदिया दर्पण ख़ुशबू
कोई नही ऐसा
तेरा प्यार है शीतल मधुकर जैसा 
यौवन भी देखा रूप भी देखा
देखा रास्ता, मंज़िल, साहिल, महफ़िल
कोई नहीं है ऐसा
मधुर तेरा साथ है जैसा.....

©हिमांशु Kulshreshtha तेरे जैसा

हिमांशु Kulshreshtha

तेरे जैसा...

read more
चाँद भी देखा, 
देखे अनगिनत तारे 
फूल भी देखा
बादल, बिजली, 
तितली, जुगनू देखे सारे 
कोई नही है ऐसा
तुम्हारे कशिश ए हुस्न जैसा

©हिमांशु Kulshreshtha तेरे जैसा...

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#अवधबिहारी तेरे नाम

read more
White मंगल भवन अमंगल हारी 
    आरति करुँ तोरी अवधबिहारी 

रत्नजड़ित सिंहासन साजे 
     बाम भाग जानकी विराजे 
चरण कमल सोहे गिरिधारी...
आरति करुँ तोरी अवध बिहारी..

भरत शत्रुघन चँवर डुलावें 
लक्षमन दास भाव अति भावें 
दशरथ के सुख सागर चारी 
आरति करुँ तोरी अवधबिहारी..

कर में धनुष बाण अति सोहे 
युगलछवि भगतन मन मोहे 
देहु भगति वर जनकदुलारी 
आरति करुँ तोरी अवधबिहारी..

भ्रात भरत सम जगत न होई 
राम रूप जानत कोइ कोई 
रिपुसूदन की महिमा न्यारी 
आरति करुँ तोरी अवधबिहारी..

आरति नाथ दीन की लीजै 
चरण कमल आश्रय कर दीजै 
तुम्हरी जय जय पालनहारी 
आरति करुँ तोरी अवधबिहारी..

जय सुखसागर जय सुखराशि 
जय सच्चिदानंद अविनाशी 
ध्यान धरें ब्रम्हा त्रिपुरारी 
आरति करुँ तोरी अवधबिहारी....

जो जन शरण तुम्हारी आवे 
मनवांछित फल चारहुँ पावे 
नाम की महिमा विदित तुम्हारी 
आरति करुँ तोरी अवधबिहारी..

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #अवधबिहारी तेरे नाम

Ashok Verma "Hamdard"

मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

read more
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ,
थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ।

गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं,
हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ।

तेरी राहों का राही बनूं कैसे,
मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ।

बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है,
मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ।

पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है,
पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ।

मंजिल मेरी भी होगी एक दिन,
सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ।

भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं,
मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ।

तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद,
खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ।

अशोक वर्मा "हमदर्द "

©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

संजय जालिम " आज़मगढी"

# # तेरे बग़ैर##

read more
Unsplash तेरे बिना सफ़र कट नही सकता
तेरे बग़ैर दिल कही लग नही सकता
तुम मेरी जिंदगी हो, मेरी बंदगी हो
तेरे बिना "जालिम" कही जी सकता

©संजय जालिम " आज़मगढी" # # तेरे बग़ैर##

Shalini Nigam

#मिट्टी #yqdidi #yqbaba Love Life Poetry #poem

read more
मिट्टी होने से पहले, "क्यूं ख़ाक होना"
जब ~अन्त~ पता है.. "सबको" 
जलना है.!_ 
"~खुश~ रहना सिखो.!!"

©Shalini Nigam #मिट्टी #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life #Poetry #poem

Parasram Arora

खिलौना मिट्टी का

read more
White ये देह तो  एक मुट्ठी 
धूल से बना हुआ 
खिलौना हैँ 
इस खिलोने से.
थोड़ी देर खेल लेना 
क्योंकि टूटने का 
खतरा मंडरा.
रहा हैँ सिर पर

©Parasram Arora खिलौना  मिट्टी का
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile