Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मगज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मगज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मगज.

    LatestPopularVideo

Sachin Ratnaparkhe

ग़ज़ल

ये बेकरारी जरूरी है,
ये बरकरारी जरूरी है,

ये तमाशा-ए-मोहब्बत है,
जिसमें ऐतबारी जरूरी है।

देखी सितम-ए-मदहोशी,
तभी होशियारी जरूरी है।  

तुमने तो भुगत है लिया,
अब मेरी बारी जरूरी है।

ये मेरी अज्मत-ए-किस्मत है,
तभी मगजमारी जरूरी है।

अंजाम जो भी हो इसका,
पर तैयारी जरूरी है।

ये ज़माना भला है कहां,
तभी दुनियादारी जरूरी है।

फकत शराफ़त सब कुछ नहीं,
थोड़ी अय्यारी जरूरी है।

तय था उसका चले जाना,
तभी यारियों की यारी जरूरी है।

ये ज़ख्म है ही इतना गहरा,
की ये अश्कबारी जरूरी है।

मजबूर राही हूं मोहब्बत का,
चलन-ए-इश्क जारी जरूरी है।  #बेकरारी #तमाशा_ए_मोहब्बत #सितम_ए_मदहोशी #अज्मत_ए_किस्मत #मगजमारी #अय्यारी #अश्कबारी
#चलन_ए_इश्क

Nir@j

बारिश हम सबको अच्छी लगती है ऐसे में लाइट की मगजमारी सारा मजा किरकिरा कर जाती #yqbaba #बारिश_का_मौसम #बिजली #बादल #mahimashukla Collaborati #nirajnandini

read more
बिजली भी चली गयी,और बारिश भी नहीं।
विभाग वाले सुनेंगे गुज़ारिश भी नहीं।😊😊 बारिश हम सबको अच्छी लगती है ऐसे में लाइट की मगजमारी सारा मजा किरकिरा कर जाती  #yqbaba #बारिश_का_मौसम #बिजली #बादल #mahimashukla 
Collaborati

Technocrat Sanam

सुप्रभात। जिन आँखों में पानी होता है, उन आँखों में जीवन होता है। आँखेंनमरख collab yqdidi YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote

read more
ज़रा सम्भल कर इश्क़ की गली में  कदम रखना
सुनो लबों पर  हँसी,  ज़रा आँखों को नम रखना
मगज में  सबर है, थोड़ा कम - ज्यादा भी चलेगा
दिल नाजुक बड़ा है सीने में ज़रा भार कम रखना  सुप्रभात।
जिन आँखों में पानी होता है,
उन आँखों में जीवन होता है।
#आँखेंनमरख #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote

Mamta Singh

Re post ताेहरी गुलाबाे इंन्तजार में बैठी है मन मार अबके हाेली जाे घर न आये ताे ताेहरी अम्मा से लगवाउंगी फटकार मगज मे बात आयी सरकार😎😎 सरकार #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqlove #परदेशी

read more
आम माेजराई गइले,सरसाे फुलाइ गइले
काेयल के कुक जगावे मनवा में हुक
परदेशी बालम,एही फगुनवा में ।

एक ताे हमरी सांवरी सुरतियां,दूजे मारी काेरी चुनरिया
उस पे पर गयी ताेरी जुल्मी नजरियां
अपने प्रीत के रंग में रंग डालाे जी
परदेशी बालम ,एही फगुनवा में ।

अंग-अंग महुआ अधर पलाश भइल
अबकी के हाेलीया में मिलन के आस भइल,
छाेड़ी के नाैकरियां घर आजा
परदेशी बालम ,एही फगुनवा में... Re post
ताेहरी गुलाबाे इंन्तजार में
बैठी है मन मार
अबके हाेली जाे घर न आये ताे 
ताेहरी अम्मा से लगवाउंगी फटकार
मगज मे बात आयी सरकार😎😎
सरकार

Patel_ki_Kalam

पता नहीं होगा तुमको अकेले में जब भी याद आती है तुम्हारी न जाने कब पास आ जाते डायरी और कलम लिखने तेरे बिसरे अहसासों होते हुए काम में #शायरी

read more
पता नहीं होगा तुमको
अकेले में जब भी याद आती 
है तुम्हारी
न जाने कब 
पास 
आ जाते डायरी और कलम 
लिखने तेरे बिसरे अहसासों 
होते हुए काम में
लिख़ने लग जाते मगज पे
दिल पे संग्रह करते रहते पता नहीं होगा तुमको
अकेले में जब भी याद आती 
है तुम्हारी
न जाने कब 
पास 
आ जाते डायरी और कलम 
लिखने तेरे बिसरे अहसासों 
होते हुए काम में

Traveling poet 🎠

#दोटूक मगज एक गुजराती शब्द है जिसका अर्थ है दिमाग इस शब्द के साथ और अलग अलग भाषाओं का प्रयोग में अपनी शायरी में करता हूं क्योंकि शायरी की को #SuperBloodMoon

read more
जिंदगी में था जो, वो अंधेरा ना रहा 
हुई थी खता ये क्यों? सब मगज में जा रहा 
उनकी नज़रों में क्या मेरा सम्मान था?
जब अलग हुए हैं वो तब समझ में आ रहा

©Traveling poet 🎠 #दोटूक
मगज एक गुजराती शब्द है जिसका अर्थ है दिमाग इस शब्द के साथ और अलग अलग भाषाओं का प्रयोग में अपनी शायरी में करता हूं क्योंकि शायरी की को

परवाज़ हाज़िर ........

#darrlagtahaikyo? डर कहीं और नहीं बस आपके मगज(दिमाग) में होता है। ... डर हमेशा अज्ञानता से पैदा होता है। ... जो जिंदगी की चुनौतियों का साम #Impotent

read more
जैसे पके फलों को गिरने के अतिरिक्त 
कोई भय नहीं "
 उसी प्रकार जिसने ज्ञान लिया है, 
उस मनुष्य को मृत्यु के अतिरिक्त 
कोई भय नहीं "
 मृत्यु अटल है, अतः उससे भी भय नहीं. 
असली भय तो मृत्युपूर्व किये कर्मों का   है,

©G0V!ND DHAkAD #darrlagtahaikyo?


डर कहीं और नहीं बस आपके मगज(दिमाग) में होता है। ...
डर हमेशा अज्ञानता से पैदा होता है। ...
जो जिंदगी की चुनौतियों का साम

vishnu prabhakar singh

नितीश असफल है,समस्या अटल है दारू बंद है,चुनाव अविलम्ब है "पत्रकारों सिर्फ दारू पर चोट करो,सरकार फिर बदलेगी" !! नाव है मंझधार में खेवैया बेस #yqdidi #YourQuoteAndMine #bjp #JDU #विप्रणु

read more
नाव है मंझधार में
खेवैया बेसुध पार में
महिमा धार की
गणतव्य नाव का
किनारा दाँव का
रामभरोसे कुछ नहीं
रामभरोसे बेसुध अड़ा है
नाव कहीं,पतवार कहीं
ना रहेगा नाव,ना रहेगा खेवैया
ऊब चूका है,लाचारी से
खुशहाल नहीं बना,पतवारी से
लाचार लुटेरों की भी मगजमारी है
चढ़ावा तो विपत्ति भारी है
रामभरोसे राम भरोसे है
उस पर चुनाव की तैयारी है
पूरा समाज मंझधार की बीमारी है
अबकी बिहार की पारी है!! नितीश असफल है,समस्या अटल है
दारू बंद है,चुनाव अविलम्ब है
"पत्रकारों सिर्फ दारू पर चोट करो,सरकार फिर बदलेगी" !!

नाव है मंझधार में
खेवैया बेस

Vedika

" दोस्ती तेरी मेरी! " जो हम पागलपन करते रहते हैं, न जाने किन किन वजहों से लड़ते रहते हैं, जो वो पेट दुखने तक हँसना , जानते बुझते हुए भी #Friendship #happybirthday #bestfriend #iloveyou3000 #sixtysixthpoem

read more
“ दोस्ती तेरी मेरी! ”
(Read in Caption!)  " दोस्ती तेरी मेरी! "



जो हम पागलपन करते रहते हैं, 
न जाने किन किन वजहों से लड़ते रहते हैं,
जो वो पेट दुखने तक हँसना , 
जानते बुझते हुए भी

पण्डित राहुल पाण्डेय

ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लो #moonlight #विचार

read more
ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लोग बैकवर्ड लगते हैं यह मॉर्डन होते  जा रहे हैं नंगापन फैशन हो गया है*हम  सभी  के  लिये  सोचने  वाला  तथ्य -*
पेठा ,
बेसन के लड्डू ,
गाजर का हलवा ,
रसगुल्ला ,
गुलाब जामुन ,
जलेबी,
कलाकंद,
खोपरा पाक ,
खीर ,
नानखटाई ,
100 तरह के पेडे ,
काजू कतली ,
रसमलाई ,
सोहन हलवा ,
बूंदी ,
बरफी ,
50 तरह के श्रीखंड ,
पूरण पोली ,
आम रस ,
दुधि हलवा ,
गोल पापड़ी ,
मोहन थाल ,
सक्कर पारा,
तिलगुड़ के लड्डू ,
बेसन के लड्डू,
मुम्बई आइस हलवा ,
चीकू बर्फी,
चूरमा लड्डू,
घुघरा,
हलवा,
खजूर पाक,
मगज पाक,
रेवडी,
घेवर वगैरह वगैरह

जैसी हज़ारों शुध्द मीठी चीजें जिस देश के लोग बनाना और खाना जानते हों , उस देश में चॉकलेट दिवस मनाना और कुछ मीठा हो जाये कह के करोडों की चॉकलेट बेच के विदेशी कम्पनियों का हमारा करोडों रूपया लूट लेना ये दर्शाता है कि........ हम सब को यह सिखाया जा रहा है कि मिठाई खाने से शुगर हो जाती है यह चॉकलेट खाने से कुछ नहीं होता  कोई बीमारी तो उसको खाने से भी होती होगी 👆!हमारा कितना बौद्धिक और नैतिक पतन हो गया है..और हम कितना नीचे गिर गए हैं...... !!
अरे हमारे देश में रोज मीठे का डे होता है ठाकुर जी का भोग लगाओ और सारे घर को खिलाओ और हम आजकल फैशन के चक्कर में सब कुछ भूलतेजा रहे हैं ध्यान देना बुरा लगे तो लगना भी चाहिए इसलिए तो कहा है मैंने🙏🙏जय जय श्री राधे
                      🙏🙏☺️🚩

©पण्डित राहुल  पाण्डेय ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile