Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जागूंगा मैं तुम्हें हरदम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जागूंगा मैं तुम्हें हरदम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जागूंगा मैं तुम्हें हरदम.

Diya

#तू अगर मेरी #खुशी है तो, तुमसे #बिछड़ने का गम भी मैं #हंसी-खुशी #सह लूंगी, तू मुझे भूल भी #जाए तो क्या है, मैं #तुम्हें #कभी भूल न #पाऊंगी

read more
तू अगर मेरी खुशी है तो, 
तुमसे बिछड़ने का गम भी 
मैं हंसी-खुशी सह लूंगी,
तू मुझे भूल भी जाए तो क्या है, 
मैं तुम्हें कभी भूल न पाऊंगी।

©Diya #तू अगर मेरी #खुशी है तो, तुमसे #बिछड़ने का गम भी मैं #हंसी-खुशी #सह लूंगी,
तू मुझे भूल भी #जाए तो क्या है, मैं #तुम्हें #कभी भूल न #पाऊंगी

paras Dlonelystar

White एक तुम्हे खो देने का डर था
अब वो डर भी नहीं रहा
तुम खुश हो साथ रक़ीब के
देखो मैं मर भी नहीं रहा

©paras Dlonelystar #GoodNight #parasd #डर #तुम्हें  sad love shayari

Diya

#love_shayari #तुम्हारे दिल की #धड़कने सुनकर ही तो मैं दौड़ी चली आती हूँ , #लगाकर तुम्हें #सीने से फिर बहुत सारा प्यार करती हूँ , तुम हो

read more
White  तुम्हारे दिल की धड़कने सुनकर 
ही तो मैं दौड़ी चली आती हूँ ,
लगाकर तुम्हें सीने से फिर बहुत 
सारा प्यार करती हूँ , तुम हो मेरे
दोस्त तुम्हें में हर बार कहती हूँ।

©Diya #love_shayari 
 #तुम्हारे दिल की #धड़कने सुनकर 
ही तो मैं दौड़ी चली आती हूँ ,
#लगाकर तुम्हें #सीने से फिर बहुत 
सारा प्यार करती हूँ , तुम हो

- Arun Aarya

#sad_shayari #तुम्हें गिना है

read more
White तमाम चीजों को छोड़कर सिर्फ़ तुम्हें गिना है !


 वैसे  तो  ख़ुदा ने  मुझसे  बहुत  कुछ  छीना है..!!

©- Arun Aarya #sad_shayari #तुम्हें गिना है

Arun kr.

#मैं

read more
White               मैं
जब मैं 'मैं'लिखूं तो समझना
बात हम सबकी हैं
उस मैं में छिपी हैं अनगिनत किस्से
जिसे मैं समझता हूँ अपना
उस मैं की वेदना को धारण कर
स्वयं मैं अनुभूति पाता हूँ
तब जाकर किसी के किस्से-कहानियों को शब्दों में पिरो पाता हूँ
हर बार 'मैं' में मैं स्वयं नही
प्रीत हो या वेदना
मिलन हो  बिछड़न
मनुष्यता के नाते हम सब मे होती है अनुभूतियां
अनुभूतियां जो जोड़ती हैं एक -दूसरे को
जो मैं में,हम में, हमसब में हैं
कोई एक मैं में अनेको का मैं हैं
पर हर मैं स्वयं को शब्दों में नही पिरो पाता है
फिर कोई मैं खड़ा हो शोषण ,उत्पीड़न,अत्याचार, नारी उत्पीड़न, बलात्कार, गरीबी-कुपोषण, बेरोजगारी,महंगाई और अन्याय को लिख 
हम सबकी मैं लिख जाता हैं।

©Arun kr. #मैं

Diya

Unsplash एक ख़त तुम्हें लिखूँ
जो दिल के पार हो,
तेरी मेरी मुलाकाते हो ,
यादों की बारातें हो,
कैसे काटी हमने रातें 
तेरे
बिन, वो सारी बेचैनियां 
हो,
पलकों के चिलमन से 
गिरते 
हुए मोतियों की कहानी 
हो,
जो रुखसार पर लुढ़क
कर 
चिपक गए वह जवानी 
हो,
बस तेरी मेरी कहानी हो,
जुल्फों की लहराती हुई 
रवानिया हो,
तेरे मेरे प्यार की दीवानीया 
हो।

©Diya #Book #एक #खत #तुम्हें #लिखूँ#diyakikalamse

Sarfraj Alam Shayri

#GoodMorning घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ जाता हूँ तुम्हें मनाते हुए. alone shayari girl

read more
White घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ जाता हूँ तुम्हें मनाते हुए.

©Sarfraj Alam Shayri #GoodMorning घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ जाता हूँ तुम्हें मनाते हुए. alone shayari girl

Harshvardhan असरार जौनपुरी

#_कविता_असरार_की_ मैं नहीं लिखूंगा उस रोज कोई खत तुम्हें ✍️असरार जौनपुरी

read more

M.K Meet

#Likho जब भी कमी खेलेगी मेरी कलम को तुम्हारी मेरी शायरी में तुम आते रहोगे हरदम ........ मै चाहूं या न चाहूं कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता मेरा भ

read more

Sanjana Hada

#autumn मैं

read more
Autumn इश्क - इश्क सी लड़की 
             Miss Hada..🌺🌺
*************************

इस डिजिटल युग में
साहित्य से प्रेम करने वाली मैं,

इंस्टाग्राम के जमाने में 
कविताएं लिखने वालीं मैं,

वेस्टर्न के जमाने में 
बिल्कुल सलवार सूट जैसी मैं,

New गानों से कोसों दूर भागने वालीं मैं 
हमेशा सदाबहार गाने सुनने वाली मैं,

न कोई Message न कोई Video call 
मुझे पसंद है Face to Face बातें करना ,

मुझे आता नहीं बातें बनाना 
मुझे तो बस अब स्वयं को है जानना ,

आता नहीं मुझे कोई षड्यंत्र 
मैं तो चाहती हूं बस अब स्वयं पर नियंत्रण,

मैं हर परिस्थिति में भी 
पन्नों पर प्रेम बिखेरना चाहती हूं 
मैं अपने व्यक्तित्व को 
शब्दों से निखारना चाहती हूं,

हां मैं स्वयं से इश्क करना चाहती हूं...🌺

©Sanjana  Hada #autumn मैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile