Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पहला प्यार का एहसास Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पहला प्यार का एहसास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पहला प्यार का एहसास.

    PopularLatestVideo

prachi dixit

#पहला एहसास प्यार का

read more
सुबह की सद॔ हवाओं में
तेरी पहली मुलाकात याद आती है।
जैसे मुझसे कह रही हो सँवर जा तू थोड़ा और 
लगता है तू आने वाला हो , ऐसी कहीं से आवाज आती है। #पहला एहसास प्यार का

शिवेन्द्र कुमार झा

##प्यार का पहला एहसास हो तुम #शायरी

read more
mute video

Priyanshu Singh

mute video

Manish sahu

मेरा पहला इश्क का पहला एहसास #seashore

read more
मेरे छत से दिखता था उसका भी छत जहां वो अपने बालों को संवारने रोज शाम आती थी।
शायद उसको भी मेरे होने का एहसास हो गया था,
उसकी देखते ही मैं उसका हो गया था।।
मुझे तो सताने लगे थे उसके याद, मेरे ख्यालों और ख्वाबों में आकर
उसका भी तो दिल उदास हुआ होगा, इस शहर से दूर जाकर।।
वो आज भी मुझे याद तो करती रहती होगी,
इतना जगह तो मैने बना लिया था, उसके दिल में प्यार जगाकर।।

©M@ मेरा पहला इश्क का पहला एहसास

#seashore

Manoj Kumar

दूसरे इश्क़ का पहला एहसास #poem

read more
मेरे "दूसरे इश्क़" का "पहला" एहसास है,
ऐसे थोड़े ना तू बहुत खास है ।
बहुत इंतेज़ार के बाद वापिस मिले हैं ये पल,
ना जाने जो खो गए थे यूँही "कल" ।
"पहले से लिखी गई है सबकी कहानियाँ", इस बात में अब पूरा विस्वास है,
उसका बिछड़ना और तेरा मिलना एक तक़दीर की ही तो बात है ।

पिछली बार की तरह,

इस बार भी पूरी कोशिश होगी तुझे संजोए रखने की,
कोई मौका नही दूंगा तुझे एक दूसरे से अलग होने की ।
तेरे हर नाज़ को अपने पलकों पर उठाऊंगा,
कुछ इस तरह से अपना "दूसरा इश्क़" निभाउंगा । दूसरे इश्क़ का पहला एहसास

Biswajit Panda

बचपन का पहला प्यार #विचार

read more
बचपन का पहला प्यार पहली कक्षा में हुआ था मुझे
बचपन का पहला प्यार
वह बैठी थी  गुमशुम सी
वह बेहद मासुम थी

मै चुपचाप बैठा पिछे
उसे प्यार से देखा करता था
बाते नहीं होती थी मेरी उस्से 
अपने आप से ही कहता रहता बचपन का पहला प्यार

रंजन कुमार मिश्रा

#प्यार का पहला नशा....

read more
mute video

Bira Chaudhari

बचपन का पहला प्यार

read more
बचपन का पहला प्यार बचपन का पहला प्यार मेरे माता-पिता है,
क्योंकि माँ  हमें दुनिया में लाई है, 
और पिता ने हमें दुनियादारी दिखाई है। बचपन का पहला प्यार

लेखक शिवाय

बचपन का पहला प्यार  आदत हमारी भी उसकी किताबों में झांकने की, आदत थी हमारी उसको बेवजह ताकने की,
  सुधर तो रहे थे हम बचपन थोड़ा अटपटा सा था, बदलने की कोशिश भी की थी खुद को,
लेकिन वो दिन आज भी याद है वो दिन,
जब एक छोटी सी बात पर उसी के पास चला जाता था,
एक छोटी सी बात पर मुस्कुराता था,
और उसी मुस्कुराहट को,
उसके चेहरे पर देखना चाहता था, #बचपन#का#पहला#प्यार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile