Nojoto: Largest Storytelling Platform

New bartaav Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about bartaav from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, bartaav.

Sh@kila Niy@z

White  इक यही तो मस'अला है मेरा कि 
मैं अक्सर कुछ भी नहीं भूलती।
माफ़ तो बहुत आसानी से कर सकती हूँ किसी को 
लेकिन फ़िर भी...
लोगों का मेरे साथ किया गया बरताव और 
दिल को तकलीफ़ देने वाले हादसे भूल जाना,
मेरे लिए मुमकिन नहीं।
माफ़ कर देना अक्सर आसान होता है लेकिन 
भूल जाना तो आसान नहीं।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#Zindagi  #log  #Bartaav 
#nojotohindi 
#Quotes
#20Feb

Sh@kila Niy@z

White दिल से जुड़े रिश्ते को ख़ूबसूरत बनाए रखने के लिए 
उस रिश्ते को हर रोज़ तराशना पड़ता है।

इक-दूसरे से सिर्फ़ बहस करने से ज़्यादा इक-दूसरे की बात को 
सब्र और मोहब्बत के साथ सुनना और समझना पड़ता है।

अपनी अना से भी ऊपर सामने वाले इंसान की 
क़द्र और अहमियत को रखना पड़ता है।

"बस मैं ही सही हूँ " से भी ज़्यादा "तुम ज़रूरी हो" ये एहसास 
इक-दूसरे को अपने बरताव से महसूस कराना पड़ता है।

छोटी-छोटी बातों को और ख़ुशियों को 
जैसे इक-दूसरे के साथ हम बाॅंटते हैं,
उसी तरह मुश्किल वक़्त में और तकलीफ़ में 
इक-दूसरे का सहारा और हौसला बनना पड़ता है।

सिर्फ़ मोहब्बत भरी बड़ी-बड़ी बातें करने से 
हर किसी का दिल नहीं बहलता,
अपनी मोहब्बत को अपने बरताव से भी 
साबित करना पड़ता हैं ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #rishte  #mohabbat 
#Bartaav  
#nojotohindi 
#Quotes 
#17Feb 
#Moon

Sh@kila Niy@z

White जैसा बरताव आप दूसरों के साथ करते हैं, 
चाहे अच्छा,बुरा या जैसा भी, 
अगर बदले में वो लोग भी आप के साथ बिलकुल वैसा ही 
बरताव करें तो क्या होगा ??
यूॅं तो अक्सर अच्छाई के बदले अच्छाई ही मिलती है 
लेकिन फ़िर भी ये बात सामनेवाले इंसान की फ़ितरत तय करती है 
कि आप ने उसे जो भी दिया उसके बदले में वो आप को क्या देगा ।
अच्छाई के बदले में अच्छाई भी मिल सकती है और 
एहसान के बदले में एहसान-फ़रामोशी भी मिल सकती है।
लेकिन अक्सर तजुर्बा तो यही कहता है कि,
आप ने जो और जिस अंदाज़ में दूसरों को दिया है 
अपने सही वक़्त पर वो उसी अंदाज़ में आप के पास 
दोबारा लौट कर ज़रूर आएगा ।
इसलिए किसी को कुछ भी देते वक़्त बहुत एहतियात किया कीजिए 
फ़िर वो चाहे कोई एहसान हो या फ़िर आप का 
दूसरों के साथ किया गया बरताव हो।
उस वक़्त आप को बदले में क्या मिला या मिलेगा ये मत सोचिए, 
आप बस सब्र के साथ अपने सही वक़्त का इंतज़ार कीजिए 
क्यूॅंकि, एक वक़्त के बाद आप को मिलेगा वही 
जो आप ने दूसरों को दिया होगा और उसी अंदाज़ में मिलेगा 
जिस अंदाज़ में आप ने दिया होगा ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Bartaav #be_good_act_good 
#Be_Kind  
#nojotohindi 
#Quotes 
#6Jan 
#flowers

Sh@kila Niy@z

White इंसान के लफ्ज़ों में कभी कभी वही ज़ाहिर होता है 
जो उसे नज़र के सामने नज़र आता है,
और जो सामने वाला इंसान अपने बरताव से 
उसे सोचने पर मजबूर कर देता है ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Bartaav  
#nojotohindi 
#Quotes 
#2Dec

Sh@kila Niy@z

White  अब लोग मुझे वैसे ही नज़र आते हैं और समझ आते हैं 
जैसा वो ख़ुद को ज़ाहिर करते हैं।
जो नज़र आता है वो वैसा ही हो ये ज़रूरी नहीं,
ये बात तो मैं भी समझती हूॅं लेकिन 
कौन क्या है और कैसा है,ये सोचने में ,
मैं अब अपना वक़्त ज़ाया नहीं करती ।
कौन अच्छा,कौन बुरा, हद से ज़्यादा गहराई में जा कर 
अब मैं हर एक को नहीं परखती ।
क्यूॅंकि लोगों के दिल में जो होता है अक्सर वही 
उनके बरताव और बातों में झलकता है,
ये बात भी तो ग़लत नहीं होती ।
और लोग दिखावा कर भी रहे हों अगर तब भी 
किसी दिन थक जाते हैं अपने ही दिखावे से,
दिखावे की दुनिया ज़्यादा देर तक नहीं टिकती।
हर वो इंसान अच्छा नज़र आता है मुझे,
जो मेरे साथ अच्छाई से पेश आता है,
और अच्छाई का बदला मैं कभी बुराई से नहीं देती ।
लोग किस के साथ कैसा त'अल्लुक़ निभाते हैं 
इस बात से मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता लेकिन,
चाहे अच्छा हो या बुरा, मेरे साथ लोगों का बरताव 
मैं कभी नहीं भूलती ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Log  #Bartaav  
#nojotohindi 
#Quotes 
#29Nov
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile