Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कश्ती Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कश्ती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कश्ती.

    LatestPopularVideo

Tabassum

_Lafz_e_Sarita

सुकून से गुज़र रही थी कश्ती ज़िंदगी की ,
कमबख़्त मोहब्बत के तुफ़ान ने कोहराम मचा दिया ।S.S.
स्वरचित

©Sarita Saini #Nojoto #lovequotes #lifequotes #कश्ती #कश्ती_ए_ज़िन्दगी

Rumika Oraon

डूब कर तू तरना सीख 
लहरों के संग चलना सीख
तेज बहाव से बचना सीख 
मझधार से निकलना सीख 
डटकर तू लड़ना सीख
कह रही ये कश्ती है ...!!  #yqbaba #yqdidi #yqhindi #कश्ती #कश्तीकीसीख #rain #rainyweather

Preeti Bose

J P Lodhi.

कश्ती ए ज़िंदगी हुई,रिश्तों की पतवार भरोसे।
चाहे डूबों दे समंदर में या निकाले मझधारों से।
छूट न जाएं रिश्तें की पतवार नाज़ुक हाथों से। बांधे रखना इन्हे सदा प्रेम के मजबूत धागों से।
JP lodhi 18/02/2022

©J P Lodhi. #Life
#कश्ती_ए_ज़िन्दगी

Nasamajh

ज़रुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हों...
ज़रुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हों !!

कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करतीं हैं...
ज़रुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हों ।। #कश्तियाँ #कश्ती_ए_इश्क़

YOGESH SINGH

"रिश्तों मे लगी दरारों को भर लो, कद ना नापो, ऐ जनाब, 
मैंने छोटे सूराख़ों को, बड़ी कश्तीयांँ डूबाते देखा है" 
                                                              - आज़ाद #कश्ती_रिश्तों_की
#azadkikalamse

Death_Lover

"हिमांश" इस ज़िन्दगी की खूबसूरती तो देखो -

अगर कोई जख़्म देती है तो भरती भी है,
कुछ पलों के बाद ख़ुद-व-ख़ुद सँवारती भी तो है

न हो हँसी अगर चेहरे पर तो, मुस्कान निखरती भी तो है
दुःखों से भरी है ज़िन्दगी तो क्या, एक दिन कश्ती किनारे लगती भी तो है॥

"हिमांश" ज़िन्दगी अगर कोई जख़्म देती है, तो भरती भी है... #NightPath ##ज़िन्दगी #कश्ती_का_किनारा

Rahul Rathore

ये कागज की कश्तीया# #Sapnokiudaan #शायरी

read more

Sachin Ratnaparkhe

ग़ज़ल
किया है इज़हार-ए-प्यार तो थोड़ा सबर कीजिए,
क्या अंजाम होगा इसका इंतजार मगर कीजिए।

इतना आसान तो नहीं है इश्क़ लड़ाना मगर,
अब लड़ा ही लिया है तो फिर बसर कीजिए।

ज़माने को तो है अधूरे किस्से सुनने का शौक,
उनके लिए ही तय यह बेकार सफ़र कीजिए।

मालूम है इस कश्ती-ए-उल्फत की किस्मत,
फिर भी तगाफुल ताकीद-ए-कहर कीजिए।

शायद सुरूर-ए-दर्द भी बढ़ी जमाल चीज़ है,
मयस्सर नहीं है गर तो अभी मयस्सर कीजिए।

हो रही है लगातार जो अश्कबारी शबभर से,
इसमें अफसोस-ए-गुस्ताख़ी भीगकर कीजिए।

इस जाम-ए-जफा का नशा ही अलग है राही,
इस ज़ालिम मोहब्बत को घोषित ज़हर कीजिए।  #कश्ती_ए_उल्फत #ताकीद_ए_कहर #सुरूर_ए_दर्द  #अश्कबारी #शबभर  #अफसोस_ए_गुस्ताख़ी #जाम_ए_जफा
#राहीनामा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile