Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सहना शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सहना शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सहना शायरी.

Stories related to सहना शायरी

    LatestPopularVideo

K S

विचार शायरी प्यार सहना जाहिर

read more
हमने सहा ज्यादा है
तुम्हे बताया कम है

©K S #विचार #शायरी #प्यार #सहना #जाहिर

Varun Savita (वर्ण)

सहना #Poetry

read more
मुहब्बत का अंजाम जानना है,
 तो उससे पूंछो जो मुहब्बत तो करता है,
 किन्तु बयाँ करना नहीं जानता। सहना

Shahab

#सहना

read more
जो कभी बदल नहीं सकता उसे सहना सीखें

माफ करना और कुछ बातों को भूलना सीखें

पहचान पाने की लालसा ना रखें 

अपना कर्म करते रहें

किसी के काम में तब तक दखल ना दें 

जब तक पूछा ना जाए

ऐसा कोई काम ना करें 

जिसके लिए बाद में पछतावा हो

 ईर्ष्या की भावना से बचें 

और दूसरों के अच्छे कामों की प्रशंसा करें...

©Shahab #सहना

Qalb

#सहना

read more
Tunnel Kehne waalo' ka kuchh nhi jata

 Sehne wale kamaal karte h.. #सहना

Hasanand Chhatwani

दर्द सहना ##

read more
 #दर्द #सहना ##

Ahamad naved

सहना सीखो #विचार

read more

Raone

सहना पड़ता है

read more
मीत मेरे कुछ सहना पड़ता है

जो ना चाहो पर करना तो पड़ता है 

हृदय के उन अरमानों को

इच्छाओं को दफनाना पड़ता है 

कुदरत के क्रूर प्रहारों को

कष्टों और विकारों को

हृदय में उठते असीम पीड़ाओं को

उसे भी सहन करना पड़ता है 

दर्द को ख़ुद का ढाल बना के

ख़ुद से ख़ुद को मरहम लेप लगा के

चेहरे पर झूठी कुछ मुस्कान दिखा के

सन्मुख सबके हँसना पड़ता है 

हृदय में जलते शोलों और अंगारों को 

आंखोँ के पीछे आँसू के बहते फव्वारों को

हिम सदिस करना पड़ता है

जीवन है तो जीना पड़ता है 

माँ के कंपित होठों पर

झरते अश्कों की बूँदें माँ के गोरे गालों पर

जहर सा घूँट पी पीकर के

माँ की ख़ातिर मर मर कर भी जीना पड़ता है 

सपनों को उनके ढाल बनाकर

अश्कों को तलवार बनाकर

कांटों के पथ पर चलकर

आगे तो बढ़ना हीं पड़ता है

शिप सी कोमल जान मेरी

एक तो ज़ुल्मी है संसार तेरी

फ़िर भी कलेजे पर पत्थर को रखकर

समाज से हमको हीं लड़ना पड़ता है 

माना अशुभ की हूँ मर्दन करती

व्यथित मन को ख़ुद हीं फुसलाकर 

मुझको आगे तो चलना पड़ता है 

कुछ न कुछ तो सबको हीं सहना पड़ता है.....2

राone@उल्फ़त-ए-ज़िन्दग़ी

©मेरी दुनियाँ मेरी कवितायेँ सहना पड़ता है

Trilok

रहना कहना सहना

read more
समाज में प्रसिद्धि के लिए, कहना सीखना होता है
परिवार की समृद्धि के लिए, रहना सीखना होता है
खुद की प्रसन्नता के लिए, सहना सीखना होता है।
ये कहना रहना सहना, मूल मंत्र है सुखी जीवन के
प्रसंग मिलते हैं इनसे, अनेकों अपनेपन के
कहने के लिए मधुरता शब्दों में लाना
रहने के लिए प्रेम को बढ़ाते जाना
सहने के लिए अपने अहं को बिसराना 
इन गुणों के त्रिपुंज से
सुख के विरले पुंज से
जिंदगी खुशहाल होती
मिलते हैं हर्ष के मोती।
इस गुण त्रिवेणी संगम को अपना जाओ
सबका साथ, सबका विकास, सबको अपनाओ।। रहना कहना सहना

विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात )

#lonely मोहब्बत सहना..... #शायरी

read more
मोहब्बत सहना मुश्किल हैं,
जीवन की यह एक अधूरी मंजिल हैं।
क्या जाने क्यों ये दर्द इतना गहरा हैं,
कि ज़िन्दगी में कुछ अधूरा सा अहसास रहता हैं।

दिल में उमंग भरी होती हैं,
फिर भी कुछ न कुछ सताता रहता हैं।
चाहत का रंग दिखता हैं सबको,
फिर भी कोई ना कोई दर्द छिपता रहता हैं।

मोहब्बत का सफर थोड़ा सा अलग होता हैं,
ज़रूरतें बदल जाती हैं, दर्द बढ़ता हैं।
कुछ लोग मुस्कुराते हुए जीते हैं,
फिर भी कुछ अपने दिल में तनहा रहते हैं।

इस दर्द को बयां करना मुश्किल हैं,
लेकिन इसको ज़िन्दगी से जोड़ना भी ज़रूरी हैं।
क्योंकि जब तक मोहब्बत नहीं होगी,
तब तक ज़िन्दगी अधूरी ही रहेगी।

©विवेक कुमार मौर्या (अज्ञात ) #lonely मोहब्बत सहना.....

Er.Mahesh

अन्याय सहना अज्ञानता व कायरता 
की निशानी है जब तक आप इसका
विरोध नही करोगे तब तक आप खुश नही रह सकते

©Er.Mahesh #अन्याय सहना

#BuddhaPurnima2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile