Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्यार भरी कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्यार भरी कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्यार भरी कहानी.

    LatestPopularVideo

Mohit

एक छोटी सी प्यार भरी कहानी।❤️Based_on_Love #Fondness

read more

Starry Whispers

#christmascelebration 🖊️🖊️🌙⭐🖊️🖋️सितारों की मल्लिका सुना रही है कहानी, दिल की गहराईयों में है एक अनगिनत सपनों की कहानी। रात की चाँदनी में खो #ज़िन्दगी

read more

Pankaj Singh Chawla

इक प्यार भरी कहानी जब कोई किसी से गुस्सा होता है बिना गलती बिना वजह के और जब अगली सुबह उन्हें एहसास होता है तो वो क्या कहते है इक दूजे से क #yqbaba #yqdidi #Sorry #माफी #pchawla16 #नराज़ #yqpowrimo

read more
तुम भी ना,
पहले करती हो गुस्सा खूब नराज़ हो जाती हो,
फिर अगली सुबह माफ़ी मांगती हो,
होता है एहसास जब गलती का फिर मासूम बन जाती हो,
कर नही पाती मैं अपने गुस्से पर काबू,
बार बार यह कह खुद को मुझकों रुला देती हो,
हो जाती है गलतियां अनजाने में मेरे सोहनेयो,
तुमको पता है मैं  तुम्हारे बिन इक पल नही रह पाती हूँ,
हमेशा की तरह गुस्सा नाक पर बैठ जाता है मेरी,
उस वक़्त मैं तूम्हे भला बुरा कह जाती हूँ,
माफ़ करना अब ये गलती न होगी मुझसे,
एक तुम ही तो हो जिस पर मैं गुस्सा निकल पाती हूँ,
हाँ जानता हूँ इसलिए तो तुझसे दूर रह नही पता हूँ,
तेरी इन्ही नादानियों में खो जाता हूँ,
चाह कर भी तुझसे नराज़ नही हो पाता हूँ,
तेरे इस गुस्से को भी प्यार का इज़हार समझ दिल में समा लेता हूँ,
एक बार फिर तुझसे इश्क़ कर लेता हूँ।। इक प्यार भरी कहानी जब कोई किसी से गुस्सा होता है बिना गलती बिना वजह  के और जब अगली सुबह उन्हें एहसास होता है तो वो क्या कहते है इक दूजे से क

Sadiq Khan

सच्चे प्यार के दुख भरी कहानी💔 #ज़िन्दगी

read more

Mukeshraj Hasela

प्यार की कहानी प्यार भरी बातें Mukeshraj Hasela #WalkingInWoods #शायरी

read more
💚❤️💚❤️💚❤️💚
💚❤️💚Oye Sun❤️💚❤️
💚❤️💚❤️💚❤️💚

कभी मैं मैसेज या कॉल ना कर पाऊं तो दिल मत छोटा करना।🤳🤳
क्योंकि हम फोन से नहीं तुम्हें दिल से प्यार करते हैं  याद रखना।।💚❤️

कोशिश करना गुजरे पल याद करके और खुश रहना क्योंकि तुम्हारा खुश रहना ही हमारा प्यार है ।🤔😊

याद रखना चेहरे पर उदासी ना जाए ।😴😴
क्योंकि 
हमें भी दुख होता है जब रोना आपको आए।।
😥😥😥😥😥😥😥😥😥

©Mukeshraj Hasela प्यार की कहानी प्यार भरी बातें Mukeshraj Hasela

#WalkingInWoods

Rasila music

दर्द भरी बटे अपन प्यार की कहानी #समाज

read more

Prince Kumar

#एक लड़की की दुख भरी प्यार की कहानी #Love

read more
एक लड़की थी। बहुत ही खूबसूरत।

जितनी वह सुंदर थी, उतनी ही ईमानदार।

न किसी से झूठ बोलना, न किसी से फालतू की बातें करना।

बस अपने काम से काम रखना।

"उसी क्लास में एक लड़का था। वह मन ही मन उससे बहुत प्यार करता था।

लड़का अक्सर उसके छोटे-मोटे काम कर दिया करता था।

बदले में जब लड़की मुस्करा कर थैंक्यू कहती थी, तो लड़के की खुशी की सीमा नहीं रहती थी।

एक बार की बात है। दोनों लोग साथ- साथ घर जा रहे थे।

तभी जोरदार बारिश होने लगी।

दोनों को एक पेड़ के नीचे रुकना पडा पेड़ बहुत छोटा था,

बारीस की बुन्दे छन-छन कर उससे नीचे आ रही थीं।

ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गये।

लड़की को इतने करीब पाकर लड़का अपने जज्बातों पर काबू न रख सका।

उसके लड़की को प्रजोज कर दिया।

लड़की भी मन ही मन उसको चाहती थी।

इसलिए वह भी राजी हो गयी।

और इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।

एक बार की बात है लड़की उसी पेड़ ने नीचे लड़के का इंतजार कर रही थी।

लड़का बहुत देर से आया।

उसे देखकर लड़की नाराजगी से बोली, 'तुम इतनी देर से क्यों आए?

मेरी तो जान ही निकल गयी थी।'

यह सुनकर लडका बोला, 'जानेमन, मैं तुमसे दूर कहां गया था, मैं तो तुम्हारे दिल में ही रहता हूं।

तुम्हें यकीन न हो तो अपने दिल से पूछ लो।'

लड़के की इस प्यारी सी बात को सुनकर लङकी अपना सारा

गुस्सा भुल गयी और वह दौड़ कर लड़के से लिपट गयी।

एक दिन दोनों लोग उसी पेड़ के नीचे बैठे बातें कर रहे थें।

लड़की पेड़ के सहारे बैठी थी अैर लड़का उसकी गोद में सर रख कर लेटा हुआ था
तभी लड़की बोली, ''जानू, अब तुम्हारी जुदाई मुझसे बर्दाश्त नहीं होती।
तुम्हारे बिना एक पल भी मुझे 100 साल के बराबर लगता है।

तुम मुझसे शादी कर लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी।''

लडके ने झट से लड़की के मुंह पर अपना हाथ रख दिया और बोला, ''मेरी जान, ऐसी बात मत किया

करो, अगर तुम्हें कुछ हो गया, तो मैं कैसे जिंदा रहूंगा।''

फिर वह कुछ सोचता हुआ बोला, ''तुम चिंता मत करो, मैं जल्द ही अपने घर वालों से बात करूंगा।''

धीरे-धीरे काफी समय बीत गया।

एक दिन की बात है। दोनों लोग उसी पेड़ के नीचे बैठे हुए थे।

उस समय लड़के का चेहरा उतरा हुआ था।

लड़की के पूछने पर वह रूआंसा होकर बोला, ''जान, मैंने अपने घर वालों को बहुत समझाया, पर वे हमारी शादी के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने मेरी शादी कहीं और पक्की कर दी है" यह सुन कर लड़की का कलेजा फट पड़ा।

उसका मन हुआ कि वह जोर-जोर से रोए"लेकिन उसने

अपने जज्बात पर काबू पा लिये और बोली, ''मैंने तुमसे सच्चा प्यार किया है, मैं तुम्हें कभी भुला नहीं सकती।''

''प्लीज मुझे माफ कर देना..!'' लड़का धीरे से बाेला, वैसे अगर तुम चाहो, तोअब से हम एक अच्छे दोस्त रह सकते हैं।''

लडकी यह सुन कर ज़ो-ज़ोर से रोने लगी" लड़के ने उसे समझाया और फिर दोनों लोग रोते हुए अपने- अपने घर चले गये।

देखते ही देखते लड़के की शादी का दिन आ गया।

लड़के को यकीन था कि उसकी शादी में उसकी दोस्त जरूर आएगी। पर ऐसा नहीं हुआ। हां, लड़की का भेजा हुआ एक गिफ्ट पैक उसे ज़रूर मिला।

लड़के ने कांपते हांथों से उसे खोला। उसे देखते ही वह बेहोश हो गया।

गिफ्ट पैक में और कुछ नहीं खून से लथपथ लड़की का दिल रखा हुआ था।

और साथ ही में थी एक चिट्ठी, जिसमें लिखा हुआ था- अरे पागल, अपना दिल तो लेते जा वरना अपनी पत्नी को क्या देगा ?


दोस्तो हमारी जिन्दगी का सबसे खुबसुरत एहसास प्यार ही है ।

जो हमको आपको हर किसी को होता है पर क्या हम उसको अपना पाते हैं कभी हम गलत तो कभी साथी गलत दोनो सही तो घरवाले गलत पर क्या प्यार गलत होता है नही"तो"मित्रों प्यार करो लेकिन खिलवाङ मत करो ।

©Prince Kumar #एक लड़की की दुख भरी प्यार की कहानी

Shrikant D

रंग भरी कहानी #जीवनअनुभव

read more

sachi mohabbt ki talash✔✔

दर्द भरी कहानी

read more
हमें  यू लंबी उम्र की दुआ ना दो, जितने भी गुजरी है ना गुजार गुजरी है दर्द भरी कहानी

RP

दर्द भरी कहानी #लव

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile