Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आँखो मे पानी आना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आँखो मे पानी आना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आँखो मे पानी आना.

Stories related to आँखो मे पानी आना

Shayraa

इंतज़ार उन आँखो का #hindipoet #poetryworld #poetrycollection #poetry_by_shayraa

read more
{ इंतज़ार उन आँखो का }
कभी तो चौंक के
देखे
कोई हमारी तरफ़

किसी की आँखो में
हमको
भी इंतज़ार दिखे!!

©Shayraa इंतज़ार उन आँखो का
#hindipoet #poetryworld #poetrycollection #poetry_by_shayraa

Shreyansh Gaurav

#Beautiful_Eyes #आँखो का गुनहगार हूँ poetry

read more
"आँखो का गुनहगार हूँ मैं"


अगर मैं गुनहगार हूँ तो सिर्फ इन आँखो का 
कितना इन्हें परेशां कर रखा हूँ.!
बहुत झेलती है यें मुझे 
कभी गाली भी देती होगी तो सुनुँगा 
सोने नहीं देता हूँ,जगा कर रखा हूँ.!
ख़ुद में क्या यें दोनों भी 
इक़ दूसरे से बातें करतीं होगी 
बताओ किसके यहाँ फ़स गयीं है यें.!
शुक्रगुजार हूँ मैं इन दोनों का 
सोचता हूँ कभी ऐसा हो 
बारी बारी से इन्हें बन्द करता मैं..!
इक़ सोकर आराम करतीं 
फ़िर दूसरी उठकर खुलती रहतीं.!
मुआफ़ करना तुम दोनों 
ख़ुद तो जागता हूँ,तुम दोनों को जगा रखा हूँ.!!

©Shreyansh Gaurav #Beautiful_Eyes 
#आँखो का गुनहगार हूँ 
#poetry

meri_lekhni_12

आना जाना ♥️

read more
Unsplash मुझको तेरा आना जाना  अच्छा लगता था,
हर पल तेरा साथ निभाना अच्छा लगता था।

चुपके से आकर जब तू हंस देता था मुझ पर,
तेरा यूँ दिल को बहलाना अच्छा लगता था।

तेरी बातें, तेरी यादें, तेरे शिकवे ग़म,
हर लम्हा तेरा आजमाना अच्छा लगता था।

रूठ के जाना, फिर खुद ही लौट के आना,
तेरा हर अंदाज़ पुराना अच्छा लगता था।

अब तन्हा है पूनम यादें महका करती हैं,
बीता हर एक वो अफसाना अच्छा लगता था।

©meri_lekhni_12 आना जाना ♥️

Parasram Arora

क्यों ठहरा है पानी

read more
White क्यों ठहरा है पानी सागर का 
और इसकी उछलने  वाली वो लहर्रे कहा गई 
मेरे ख्याल से 
एक ककड पर्याप्त होगा  इस सागर क़ी लहरों को  जगाने के लिए

नज़रे क्या बदली कि नजारे भी बदल गए 
लेकिन ये नजारे काफ़ी नहीं है मन को बहलाने के लिए

©Parasram Arora क्यों ठहरा है पानी

Ghumnam Gautam

कितने अच्छे शाइर हो तुम ! पेड़ पे शे'र कहा करते हो
कितने बुद्धू लोग हैं हम सब! हर पेड़ को पानी देते हैं

©Ghumnam Gautam #शाइरी 
#पेड़ 
#पानी 
#लोग
#ghumnamgautam

हिमांशु Kulshreshtha

तेरा करीब आना

read more
White बेवजह तो नहीं
यूँ मेरा
तेरे करीब आ जाना
बरसों की
मेरी इबादत का
सिला है तू

©हिमांशु Kulshreshtha तेरा करीब आना

शुभम मिश्र बेलौरा

#Sad_Status नहाना तेरा पानी में

read more
White नहाना तेरा पानी में.....
कि जैसे कयामत से आई हुई हो
कि जैसे नजारा कोई जादुई हो
जमाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में..
वो तेरा नदी में उतरना झिझकना 
तेरा जिस्म छूके नदी का महकना
वो होंठों से पानी गुलाबी बनाना
सभी मछलियों को शराबी बनाना
कलम लिख न पाई ये कैसे बतायें
अरे बाप रे जान लेवा अदाएं
दिखाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में...
वो सर से तेरा बांधना ओढ़नी को
लगा जैसे बांधा हो सारी नदी को
हंसी चांद बादल के आगोश में था 
तुम्हें देख कोई कहां होश में था
अरे जागते जागते सो गया था
तुम्हें देख कर इस तरह खो गया था 
दिवाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में.....
वो पानी से अठखेलियां और मस्ती 
कि जैसे विखरने लगी मेरी हस्ती
लगा तन वदन सारा जल जायेगा ये 
अभी बर्फ सा दिल पिघल जाएगा ये 
दुपट्टे का तेरे बदन से लिपटना
मुझे देख कर तेरा खुद में सिमटना 
लजाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में...

©शुभम मिश्र बेलौरा #Sad_Status नहाना तेरा पानी में

Sachin Malviya

वो आँखो से वार करते है।

read more
White खंजर तो यूँ ही बदनाम है,
वो आँखों से वार करते है।
ग़र ख़ौफ़ न होता खुदा का,
वो कत्लेआम सरे बाजार करते।

©Sachin Malviya वो आँखो से वार करते है।

Urmeela Raikwar (parihar)

#Newyear2025 आना जाना

read more
New Year 2025 क्या लाया था
क्या ले जायेगा, 
जैसे वो आया था 
क्या तू भी जायेगा. 

Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #Newyear2025 आना जाना

Pooja Rai

आना

read more
तुम अब आओ  तो ऐसे 
                     आना❤ 
जैसे महाकुंभ आता है
प्रयाग में!!!!!

© Pooja Rai आना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile