Nojoto: Largest Storytelling Platform

New के मार्गदर्शन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about के मार्गदर्शन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, के मार्गदर्शन.

    LatestPopularVideo

Pratibha Kumari

प्रेम.. शांति के मार्गदर्शन.. #stay_home_stay_safe

read more
प्रेम शब्द भी है.. प्रेम सबकुछ भी है..
 प्रेम वो नहीं जो दिमाग से हो ..
प्रेम वो है जो दिल से एहसास हो..
 प्रेम से किए गए हर वो कार्य प्रेम है जिसे हम बिना कोई अपेक्षा के दूसरों के लिए करते हैं..।
प्रेम ही जीवन है ..प्रेम ही प्रकृति है..।
प्रेम किसी के अधीन मे नहीं है.. वो स्वतन्त्र है। 
प्रेम धूल में भी है और पार्थ मे भी है.. ।
हमारे हृदय में भी है और दिमाग में भी है..।अंधरों मे भी है और रौशनी में भी है..।
आग में भी है और पानी में भी है..।
प्रेम वो चिज है जो टुटने और बुझने से बचाता है।प्रेम एक साहस है..प्यार एक जरूरत है..।
प्रेम एक पहचान है और खुद मे बहुत महान है.। प्यार जीत है तो प्यार हार भी है..। प्यार कोई जंग नहीं बल्कि ये एक कुशलतम व्यवहार है..।प्यार एक अटूट विश्वास का बंधन है ..जो पल के लिए रूष्ट हो जाती है पर खत्म कभी नहीं होती..। अगर अंधेरा है कहीं तो मनुष्य के भीतर है.. जो हमारे ही मन के भार से दबे हुए हैं..।
हम अपने महत्वकांक्षाएं को पूरी करने में कुछ इस तरह उलझ गए कि अपने मन के भीतर की दिए ही बुझ गए..।अपने महत्वकांक्षाओं को पूरे करने के लिए अत्यंत कठिनाइयों और परेशानियों के करीब जाते हैं..।इसके लिए  न जाने कितने अनैतिकता को अपनाते हैं.. योजना, षड्यंत्र, याचना.. इत्यादि..।मन को अहंकार के भार से छुटकारा दिजिये और एक प्यार से भरे हुए दिपक को प्यार से जलाइए.. जीवन कष्टमय नहीं बल्कि सुखमय होंगे..।मेरा साहस मुझमें कितना है अपने अंदर की साहस को पहचानना उतना ही जरूरी है जितना कि प्यास मिटाने के लिए पानी की..।..
    रचनाकार
        प्रतिभा कुमारी..

©Pratibha Kumari प्रेम.. शांति के मार्गदर्शन..

#stay_home_stay_safe

Drg

भगवान को पूजने से पहले पूजा जाता है गुरु को, गुरु के मार्गदर्शन से ही खुलता भगवान का द्वार है #शिक्षक #शिक्षकदिवस #yqbaba #yqdidi teacher #Teacher #Teachersday

read more
ज्ञान के सागर में तैरना सिखाये,
जीवन का कठोर पाठ पढ़ाए,
मुश्किल राहों को आसान बनाए,
सारथी बन साथ निभाए,
भक्ति मार्ग पर चलना सीखाए,
धैर्य से हर एक चीज़ 
अनगिनत बार समझाए,
मन में उपजती हर एक शंका 
को पल भर में ही दूर भगाए,
सत्य का बोध कराए,
संस्कारों की अपनी धरोहर को,
हमारी झोली में निःस्वार्थ रख जाए,
बुद्धिहीन को भी ज्ञान से प्रबल कर जाए,
'गुरु' ही जीवन का सार समझाए

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भगवान को पूजने से पहले पूजा जाता है गुरु को,
गुरु के मार्गदर्शन से ही खुलता भगवान का द्वार है

#शिक्षक #शिक्षकदिवस #yqbaba #yqdidi #teacher

Shravan Goud

मां गायत्री मंत्र गुरु या कोई अनुभवी के मार्गदर्शन में जाप करना उचित होगा।

read more
इस महामंत्र की महिमा अपार।
जो करे जाप उसका हो उध्दार।। मां गायत्री मंत्र गुरु या कोई अनुभवी के मार्गदर्शन में जाप करना उचित होगा।

Prerit Modi सफ़र

एक कविता मेरे गुरु को अर्पित आये हो मेरा उद्धार करने हे मेरे गुरुदेव आप के मार्गदर्शन का अभिलशी हूं हे मेरे गुरुदेव मेरी अंदर की लौ को पहच #yqbaba #yqdidi #guruji

read more
आये हो मेरा उद्धार करने
हे मेरे गुरुदेव
आप के मार्गदर्शन का अभिलशी हूं 
हे मेरे गुरुदेव
मेरी अंदर की लौ को पहचानो 
हे मेरे गुरु देव
छू दो मुझ को इस तरहा की पवित्र हो जाऊँ
दुनिया की इस भीढ़ में ना खो जाऊँ
अब बसालो मुझ को हृदय में अपने जैसे,
सीप मे मोती हो
चांद में चांदनी हो
आप के बिन मैं अधूरा हूं
मुझे पुरा करदो...
हे मेरे गुरु देव एक कविता मेरे गुरु को अर्पित

आये हो मेरा उद्धार करने
हे मेरे गुरुदेव
आप के मार्गदर्शन का अभिलशी हूं 
हे मेरे गुरुदेव
मेरी अंदर की लौ को पहच

ankit pal

हमें सही मार्ग दिखाने के लिए गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है क्योंकि गुरु ही है जो हमें एक सही मार्गदर्शन देता है या सही रास्ता दिखात #Knowledge

read more

Divyanshu Pathak

Dedicating a #testimonial to Aरिफ़ Aल्व़ी जी। लेखन की इस पृष्ठ भूमि पर विचारों के पौधे लगाकर उनके विकास और संरक्षण में जो भूमिका आपने निभाई

read more
आपसे उपहार स्वरूप
बर्षभर का प्रीमियम पाकर
बड़ी प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ।
निःशब्द हूँ इसलिए यही कहूँगा कि-
"लिखते रहिए" आपके इन शब्दों में
जादू है सा।
💐💐💐


जहाँ  तेरे  नक़्शे क़दम देखते हैं।
खियाबाँ खियाबाँ इरम देखते हैं।
01 (ग़ालिब)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तेरे सरू कामत से इक  कद्दे आदम!
क़यामत के फ़ित्ने को कम देखते हैं।
 02(ग़ालिब)
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 Dedicating a #testimonial to Aरिफ़ Aल्व़ी जी।
लेखन की इस पृष्ठ भूमि पर विचारों के पौधे लगाकर
उनके विकास और संरक्षण में जो भूमिका आपने निभाई

Bharat Bhushan pathak

प्रकृति निहाल हो उठी,चहुँओर असीम शान्ति का उद्भव हुआ।निदाघ के भयावह चाबुकों से मुक्त हो समस्त वसुंधा आनंद सागर में हिलकोरे खाने लगी। धरतीपु #Thoughts

read more
प्रकृति निहाल हो उठी,चहुँओर असीम शान्ति का उद्भव हुआ।
निदाघ के भयावह चाबुकों से मुक्त हो समस्त वसुंधा
आनंद सागर में हिलकोरे  खाने लगी।
धरतीपुत्र अंबर के शुभाशीष से द्रवित हो उठे।
समस्त जलस्रोत इस अमृतमय बूँदों में स्नान कर अपने मनोभाव को सकल चराचर से साझा करने को उद्वेलित हैं।
उनमनों की विकलता का अब शमन हुआ।
केकी भी सपरिवार कहीं सघन द्रुमालय में आह्लादित है।
 जनमानस भी इस आशीर्वाद को ग्रहण कर अपने कर्मपथ में अग्रसित हो चुका है,समस्त चराचर की भावनाओं का दर्शन आइए एक नूतन छंद में हम आज कर सकते हैं या स्वतंत्र मनोभाव भी हम रखें।

इस प्यारे छंद का नाम राधेश्यामी छंद है,आइए इस मनहर ऋतु पर हम अपने प्रेरक भाव रखकर वर्षारानी का स्वागत करें।
इस छंद का विधान है  गुरुजनों के मार्गदर्शनानुसार:-32 मात्रा प्रति चरण,16-16 मात्रा पर यति,चार चरण दो चरण समतुकांत,चरणांत गुरु।
वर्षा रानी निकली घर से,पालकी चढ़ी बूँदों वाली।
गर्जन करके मेघा बोले,अब आई जग में मतवाली।।
हरी-भरी अब होगी धरती,नहीं रहेगी अब गर्मी

©Bharat Bhushan pathak प्रकृति निहाल हो उठी,चहुँओर असीम शान्ति का उद्भव हुआ।निदाघ के भयावह चाबुकों से मुक्त हो समस्त वसुंधा
आनंद सागर में हिलकोरे  खाने लगी।
धरतीपु

Sandeep Kothar

वसुधैव कुटुंबकम् दोस्तों, अब तक का सबसे सफल शिखर सम्मेलन G20 रहा है, जहाँ सभी देशों ने 73 मुद्दों पर सहमति व्यक्त की और एक संयुक्त घोषणा (द #ModiJi #G20bharat #g20summit #G20_2023

read more

.

कैसे कह दिया तुमने के दीवारों के सिर्फ कान होते हैं... मैने तो इन्हें बोलते हुए भी देखा है। जब छोटा था तब दोस्तों के साथ दीवारों के पीछे छु

read more

INDIA CORE NEWS

ANCHOR: बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाले महोबा जनपद के चरखारी कस्बे में रहने वाली सरकारी विद्यालय की छात्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रद #News #Life #viral #Tranding #newdpost

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile