Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहीं भी जा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहीं भी जा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहीं भी जा.

    PopularLatestVideo

Pankaj thakur

यहां कहीं भी जाऊं वहां अपना इंट्रोडक्शन ना देना पड़े इतना कामयाब होना है #विचार

read more
mute video

Galu Jaat

#बस_जिंदगी में इतना #कामयाब होना है कहीं भी जाऊं तो #परिचय देने की जरूरत ना पड़े😎

read more
 #बस_जिंदगी में इतना #कामयाब होना है
कहीं भी जाऊं तो #परिचय देने की जरूरत ना पड़े😎

Mukesh Poonia

कई #सितारों को मैं #जानता हूँ #बचपन से, कहीं भी जाऊँ मेरे #साथ-साथ चलते हैं । #विचार

read more
mute video

Rakesh Kumar Dogra

लाल बत्ती वाली गाड़ी कहीं भी जा सकती है। वो बेहद खूबसूरत है। The red light means "available".  24X7

read more
Though there is no red light
Yet it is that area #NojotoQuote लाल बत्ती वाली गाड़ी कहीं भी जा सकती है। वो बेहद खूबसूरत है। 
The red light means "available". 
24X7

Vineet Sharma

ये कविता हर उस इंसान के लिए जिनके दिलों को कहीं ना कहीं मैंने छुआ हो, आप पूछोगे आपके दिल का क्या? मेरे दिल को छू कर आप लोगो ने ही अपनी जगह ह #hindipoetry #yqdidi #vineetvicky #ufvoices #maymoods #सबकेदिलोंकोछूकर

read more
"सबके दिलों को छूकर"

कितने ही रंगों के आलिंगन में समा, 
मैं खुद के रंग को समझ सका हूँ, 
मैं अकेला दुनिया से लड़ सकता हूँ, 
मगर क्यूँ जब मैं तुम सब को जीत चुका हूँ|

हिमालय के सामने किसी पहाड़ की क्या औकात है, 
गुलाब के सामने किसी और फूल की क्या बिसात है, 
तिनके का सहारा डूबते के लिए कूदरती सौगात है, 
तुम सब का होना मेरे लिए रब के होने का एहसास है|

जानता हूँ मुमकिन नहीं ज़िन्दगी भर का साथ है, 
तुम्हारे जाने से पहले होगा मेरा जाना मुझे विश्वास है, 
तुम सब मुस्कुराते रहना बस यही मेरा ख़्वाब है, 
"सबके दिलों को छूकर" अब गुजर भी जाऊँ तो अंत लाजवाब है|
 ये कविता हर उस इंसान के लिए जिनके दिलों को कहीं ना कहीं मैंने छुआ हो, आप पूछोगे आपके दिल का क्या? मेरे दिल को छू कर आप लोगो ने ही अपनी जगह ह

Aadarsh Dubey

तुम्हारे साथ तो सारा ज़माना होता है मुझे अकेले ही आंसू बहाना होता है उसे ही चाहता है जिस पे बस नहीं चलता ये दिल भी दोस्तो कितना सयाना होता #Shayari #gaon

read more
तुम्हारे साथ तो सारा ज़माना होता है
मुझे अकेले ही आंसू बहाना होता है 

उसे ही चाहता है जिस पे बस नहीं चलता 
ये दिल भी दोस्तो कितना सयाना होता है

कभी कभी तो मैं सचमुच ही टूट जाता हूँ 
सुखन को बेच के खाना पकाना होता है 

जवाब सोचकर  उस से सवाल करता हूँ 
के उसका रोज़ कहाँ  घर पे आना होता है 

तुम्हारे नाम की ग़ज़ले सुनानी होती हैं 
तुम्हारा नाम भी सबसे छुपाना होता है 

अजीब एक नदामत में जीता रहता हूँ 
दरख्त काट के घर को बनाना होता है 

मुशायरों में फ़क़त शेर पढ़ने जाता हूँ 
मुझे मेआर भी अपना बचाना होता है

मुझे तो भागके बस भी पकड़ना होती है 
तुम्हें तो कार का गेयर लगाना होता है 

ग़ज़ल के शेर कभी ऐसे ही नहीं होते  
चराग़ खून से दिल में जलाना होता है 

कहीं भी जाऊँ तो लगता है जैसे जाने क्यूँ  
मेरा यहाँ से बहुत आना जाना होता है  
Aadarsh Dubey

©आदर्श दुबे तुम्हारे साथ तो सारा ज़माना होता है
मुझे अकेले ही आंसू बहाना होता है 

उसे ही चाहता है जिस पे बस नहीं चलता 
ये दिल भी दोस्तो कितना सयाना होता

Vikas Sony

हाँ अब वो कहीं भी सो सकता है और कहीं भी जा सकता है हाँ अब वो कभी भी रो सकता है और कभी भी गा सकता है वो अब चुप भी हो जाता है और चुप करा भी सक

read more
हाँ अब वो कहीं भी सो सकता है और कहीं भी जा सकता है
हाँ अब वो कभी भी रो सकता है और कभी भी गा सकता है
वो अब चुप भी हो जाता है और चुप करा भी सकता है
वो खुद से बना भी सकता है और अब खुद से खा भी सकता है
अरे सुनो तुम्हारे घर का छोटू अब सब कुछ कर सकता है

रात के अंधेरे मे रो सकता है सुबह के उजाले में खुश हो सकता है
अपनी सारी बाते खुद के मन मे अब वो संजो भी सकता है
घर की परिस्थिति पर अपनी उड़ान खो भी सकता है
खुद के कपड़े भारी ठंड मे अब वो धो भी सकता है
एक अकेले कमरे में वो सो भी सकता है
अपने झूठे बर्तन धो कर खुश हो भी सकता है
अरे सुनो तुम्हारे घर का छोटू अब सब कुछ कर सकता है

बड़े भाई का प्यार  समझता है  हंसता खेलता परिवार समझता है 
बड़ी बहिन की लाज समझता है खुली आँखों के ख्वाब समझता है
माँ बाप की परवरिश का संपूर्ण सम्मान समझता है
नए शहर के हल समझता है बिछड़े घर परिवार समझता है
हाँ तुम्हारे घर का छोटू हर एक बात समझता है..

विकास सोनी ♥️ हाँ अब वो कहीं भी सो सकता है और कहीं भी जा सकता है
हाँ अब वो कभी भी रो सकता है और कभी भी गा सकता है
वो अब चुप भी हो जाता है और चुप करा भी सक

Dr Jayanti Pandey

आदरणीय ओवैसी जी ने लखनऊ में एक तकरीर की कि उन्हें सियासत में उनका हिस्सा मिलना चाहिए।यह हिस्सा वो भारतीय होने के नाते नहीं, मुसलमान होने के #yqdidi #yqhindi #dirtypolitics #jayakikalamse #aisiतैसीdemocracy

read more
बांटने की राजनीति फिर से बाजार में आई है
वो रहबर बने फिर रहे हैं,जो देश के सौदाई हैं

कहते फिर रहे हैं ,उन्हें उनके हिस्से का हक मिले
देश बंटा जिनकी शह पर,उन्हें यहां का सब मिले?

श्रीमंत ! बहुत सह चुकी है धरती यह,अब और नहीं 
लाखों की हत्या का रक्त है तुमपर,भूलने का दौर नहीं

नहीं पसंद यहां की संस्कृति, कहीं भी जा सकते हो
सत्तावन देश हैं उम्मा में, देखो , शरण पा सकते हो!

एहसान हमारी संस्कृति का है कि फल-फूल रहे हो
इसमें पल कर, इसको ही तुम रातों दिन हूल रहे हो

बांटा,काटा तलवारों से, नफ़रत का विष वमन किया
तुम्हारी वहशी जीवनचर्या ने बाकी का दम घोंट दिया

यह शिव राजे का देश है, यहां शिवराई ही आएगी
बिके हुए गद्दार निजामों की एक नहीं चल पाएगी।

देश हमारा समझ चुका है, ये खेल तुम्हारे गहरे हैं
तुम्हारे ही व्यंजन तुम्हें चखाने के वादे पर हम भी ठहरे हैं।
 आदरणीय ओवैसी जी ने लखनऊ में एक तकरीर की कि उन्हें सियासत में उनका हिस्सा मिलना चाहिए।यह हिस्सा वो भारतीय होने के नाते नहीं, मुसलमान होने के

Pritam Nayak Chhotu

#sadak मिल जा कहीं #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile