Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं कुछ कहने Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं कुछ कहने from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं कुछ कहने.

    LatestPopularVideo

Ankita Sharma

मैं(हिंदी) कुछ कहने आई हूं

read more
सरल हूँ सहज हूं,
प्यारी हूँ न्यारी हूं,
अनपढ को समझ आऊ,
कुछ एेसी हूं मैं

अपने पन का एहसास हूं
बच्चे,बूढे की आस हूं 
साल के एक दिन गुनगान हो मेरा
बाकी दिन सौतन के मेरी 
क्या इतनी बुरी हूं मैं

अंग्रेज तो चले गएे
छोड़ गऐ सौतन मेरी
ना अपनाओ इसे 
क्या इतनी बुरी हूं मैं

सौतन मेरी आपकी जरूरत है
पर ये भी मेरे बिना अधूरी हैं
सिखाने हो बच्चो को alphabets
तो हिन्दी मे सिखाना जरूरी है
कुछ ऐसी हूं मैं

शदियो से बोली जा रही हूं मैं 
अब ना मेरा अंत करो
इतना सा कहूं मैं आज 
आपके अतीत में थी,वर्तमान में हूं,
अरे भविष्य में रहने दो 1 मैं(हिंदी) कुछ कहने आई हूं

ankit saraswat

#मैं कहने वाला था।। #शायरी

read more
मैं कहने ही वाला था, पर वो जल्दी में थी शायद,
अल्फाज निकले भी जुबाँ से और कुछ कह भी ना पाये, 
अपना सब खो दिया इश्क़ में उसके और उसका इश्क़ भी ना पाये।। #मैं कहने वाला था।।

Neel Neeraj

मैं कहने वाला था

read more
मैं कहने ही वाला था, पर वो दिख गई मुझको मेरे रकीब की बाहों में, मैं कहने वाला था

संदीप कुमार ।।

कहने को कुछ नहीं

read more
वो बेवफा 
मुझ से मिलने आये तो भरी बरसात हो ।
मैं रोयु भी तो बारिश की बूँदे मेरे साथ हो ।। कहने को कुछ नहीं

Rajvendra Singh

कहने को कुछ बातें #Quotes

read more

Anuj Ray

# कहने को बहुत कुछ है

read more
" कहने को बहुत कुछ है"

मरना ही था अगर ,फांसी पर झूल जाता,
 तन्हाइयों में इस तरह, तड़प के न मरता ।

 पत्थर भी अगर होता, तो मोम सा गल जाता, मासूमियत का इनकी तरह वो ढोंग ना करता।

 तस्वीर की मुस्कान से रोज दिल नहीं भरता,
 ये  पहले  बता  देते  प्यार  सोचकर  करता।

वो गुज़रें हमारे हाल से, इतनी सी है दुआ
 कहने को बहुत कुछ है, कहने का दिल नहीं करता। # कहने को बहुत कुछ है

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

बहुत कुछ है कहने को

read more
बहुत कुछ छूटा सा है और बहुत कुछ टूटा सा ,
समझ नहीं आता अब कोन है मेरा सा ।
आंखों को अब बस एक बहाना चाहिए अपनी कहानी कहने का,
दिल के हालातो को बयां होने का 
बस सब बदला सा लगता है जैसे सब ठहरा सा लगता  है I बहुत कुछ है कहने को

Actor Tiwari baba

कुछ प्रयास कहने का #Hope

read more

कौशिक

कहने को कुछ नही है

read more
हैं तूफान दिल में मगर 
कहने को होंठों पर कुछ नही है l
जानता हूं नही है सही जो हो रहा
मगर उनकी खुशी के लिए कह देता हूं
की सब सही है ll
वो जो मेरे लगते तो कुछ नहीं हैं
मगर सच तो ये है मेरा सब कुछ तो वही हैं
नहीं चाहता खोना उन्हें 
जिन्हे अभी तलक  मैने पाया ही नहीं है
है तूफान दिल में मगर
कहने को होंठों पर कुछ नही है कहने को कुछ नही है

डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313)

#उसको कुछ भी कहने दे #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile