Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गर्दीमध्ये तू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गर्दीमध्ये तू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गर्दीमध्ये तू.

    PopularLatestVideo

ज़हर

#feelings #ज़हर ज़हर काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल, मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर 0 Anshu writer hardik Mahajan Sharm #hunarbaaz

read more

Rameshkumar Mehra Mehra

!# तू मेरी बो खुशी है,जो मै किसी को ना दूॅ...... #Quotes

read more

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

गीत:- डर नहीं इंसान तू अब साथ में हनुमान है । आज कलयुग में नहीं इनसे बड़ा भगवान है ।। डर नहीं इंसान तू अब .... जा झुका ले शीश उनको कष्ट सारे #कविता

read more
गीत:-
डर नहीं इंसान तू अब साथ में हनुमान है ।
आज कलयुग में नहीं इनसे बड़ा भगवान है ।।
डर नहीं इंसान तू अब ....

जा झुका ले शीश उनको कष्ट सारे दूर हों ।
जब शरण उनकी ठिकाना क्यों यहाँ मजबूर हों ।।
आस जिसने भी लगाई वो न खाली हाथ है ।
जो न माने आज इनको वो बड़ा नादान है ।।
डर नहीं इंसान तू अब....

राम के ही भक्त है वह राम का ही नाम लें ।
राम के वह नाम बिन देखो न कोई काम लें ।।
राम का तू जाप कर ले राम ही आधार हैं ।
राम का ही नाम सुनकर खुश सदा हनुमान है ।।
डर नहीं इंसान तू अब....

काम इस संसार में कोई हुआ ऐसा नही ।
दूत दानव दैत्य जो सुन नाम हनु कांपा नही ।।
व्यर्थ फिर चिंता तुम्हारी है सुनो संसार में ।
सब सफल ही काज होंगे जब कृपा हनुमान है ।।
डर नहीं इंसान तू अब...

जानते हैं लोग भोलेनाथ के अवतार हैं ।
राम जी का काज करने को सदा तैयार हैं ।।
इस जगत में भक्त इनसा सुन जगत में है नही ।
राम का ही नित्य करते ये सदा गुणगान हैं ।।
डर नहीं इंसान तू अब ....

डर नहीं इंसान तू अब साथ में हनुमान है ।
आज कलयुग में नहीं इनसे बड़ा भगवान है ।।

२३/०४/२०२४     -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत:-
डर नहीं इंसान तू अब साथ में हनुमान है ।
आज कलयुग में नहीं इनसे बड़ा भगवान है ।।
डर नहीं इंसान तू अब ....

जा झुका ले शीश उनको कष्ट सारे

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

लिए त्रिशूल हाथों में गले   में   सर्प   डाले  हैं । सुना  है  यार  हमने  भी  यही  वो  डमरु  वाले  हैं ।।१ नज़र अब  कुछ  इधर डालें  लगा  द #शायरी

read more
लिए त्रिशूल हाथों में गले   में   सर्प   डाले  हैं ।
सुना  है  यार  हमने  भी  यही  वो  डमरु  वाले  हैं ।।१
नज़र अब  कुछ  इधर डालें  लगा  दो अर्ज़  मेरी भी।
सुना हमने उसी दर  से  सभी  पाते  निवाले  हैं ।।२
यही    हमको    निकालेंगे   कभी   बेटे  बडे़  होकर ।
अभी  जिनके  लिए  हमने  यहाँ  छोडे़  निवाले  हैं ।।३
नहीं रोने दिया  उनको  पिया  खुद आँख का पानी ।
दिखाते आँख अब  वो हैं कि हम  उनके हवाले हैं ।।४
किसी को क्या ख़बर पाला है मैंने कैसे बच्चों को 
वहीं बच्चे मेरी पगड़ी पे अब कीचड़ उछाले हैं।।५
यहाँ तुमसे  भला  सुंदर  बताओ और क्या जग में ।
तुम्हारे नाम पर सजते यहाँ सारे   शिवाले  हैं ।।६
डगर अपनी चला चल तू न कर परवाह मंजिल की ।
तेरे नज़दीक आते दिख रहे मुझको उजाले हैं । ७
प्रखर भाता  नहीं बर्गर  उन्हें भाता  नहीं पिज्जा ।
घरों  में  रोटियों   के  जिनके  पड़ते रोज़  लाले  हैं ।।९

                       महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR लिए त्रिशूल हाथों में गले   में   सर्प   डाले  हैं ।

सुना  है  यार  हमने  भी  यही  वो  डमरु  वाले  हैं ।।१


नज़र अब  कुछ  इधर डालें  लगा  द

LAKKI

हालातों की विरुद्धता से नहीं डर, तू जानता है अपना मार्ग। संघर्षों की धारा में, तू ही खुद को बनाता है श्रेष्ठ। #Motivational

read more

Mehfuza

#SunSet मेरी हर सांस अमानत है तेरी यादों की, ए- मेरी मोहब्बत तू ही बता, अब टूट कर इससे ज्यादा तुझे चाहूं तो कैसे? #शायरी

read more

Ashutosh Mishra

#City तू कहता था ना,,तेरा शहर तुझे सबसे प्यारा है आ,,देख कैसे सिसक सिसक कर रो रहा है। #शहर #तू_और_तेरी_यादें #दहशत #बेआबरू Babli BhatiBa #anu

read more

Ankit Singh

हे मनुष्य, तू पशुओं से अपनी श्रेष्ठता पर घमण्ड न कर, क्योंकि वे पापरहित हैं, और तू अपनी सारी महानता से जहां कहीं भी प्रकट होता है, पृय्वी को #Quotes #Animals

read more

Rameshkumar Mehra Mehra

# मेरी आंखो में हमेशा है तू,एक खूबसूरत सें " ख्बाब " सी,महकती है,हर दम मेरे ख्यालो में तू,पुरानी किताब में रखे " गुलाब " सी..... #Shayari

read more

ranjit Kumar rathour

तू रहना अभी #कविता

read more
इन पेड़ों से रिश्ता है मेरा
कभी हर सुबह आता था
सबसे पहले तलाशने
एक आम जो पानी मे होता
उसे पाकर जितनी खुशी मिलती
उसे बता पाना मुश्किल है
आज इनकी हालात पे रोना आया
सिर्फ ठूंठ रह गयी है अब
लोग इंतज़ार में है गिर जाने का
शायद जलावन की दरकार होगी
तू गिरना नही मुझे तुम्हे देखना
हा अच्छा लगता है
तू मेरी दादी सी है
शायद दादा ने तुझे सींचा होगा
तू रहना अभी सालों साल
जब घर जाऊं तो तुझे
देखना है हमे महशुस करना है

©ranjit Kumar rathour तू रहना अभी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile