Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खोखला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खोखला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खोखला.

Stories related to खोखला

    LatestPopularVideo

Upasna Mishra

sunny malik

लकड़ी में लगी ये दीमक बयां कर रही है,,
कि अक्सर एक तरफा प्यार अंदर से खोखला कर देता है।। #खोखला#

Parasram Arora

खोखला जीवन #कविता

read more
श्यामल नभ का उज्ज्वल शशि
भी  सन्देश दे रहा है  कि
भू का कंण कंण तुम्हारा है
ये सेवासित हवाएं तुम्हारी है
सागर की सहज लेकिन उद्वेलित लहरों
का सारा  संसार भी तुम्हारा है और कली कुसमो 
का  समूचा
गुलशन भी तुम्हारा ही है
फिर क्यों  तुम  संकुचित मनुज का जीवन इस
बंदीग्रह में जीने के लिए विवश हो रहे हो
ये मत भूलो कि इस बंदीग्रह का निर्माण तुमने
 अपने  हाथोंसे ही किया है.... तभी तो तुम्हारे उत्साह और उल्लास का  इतना  ह्रास हुआ है
तुमने खुद ही तोड़े हैँ अपने सरोवरो के तट.. तभी तो
सरोवरो का जल स्त्रोत मुफ्त में ही बह गया है और तुम्हारा रसीला जीवन खोखला  हुआ है l

©Parasram Arora खोखला जीवन

Raxx

#Pattiyan खोखला #विचार

read more

Suresh Chand Shiva

Parasram Arora

खोखला जीवन #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz अनुसरण औऱ   अनुकरण  की  चार दीवारी मे जो बंदीहैँ 
 जीवन  नहीं मृत्यु  का ही  विस्तार हैँ 
क्योंकि  वो  जिस   सांचे   से  ढल  कर   आया  हैँ 
वह  उसी अनुशासन   की विकृत  छाया हैँ 
तमाम  परम्पराये  औऱ लिप्त   घोषणाएं   अतीत  की  स्मृतियों  का  हिस्सा  हैँ 
औऱ  आदते हमारी  उन सांचो  की   प्रतिमाये हैँ 
इसीलिए तो जीवन  हमारा  खोखला  हैँ   
उथला    हैँ खोखला   जीवन

Shashank Rastogi

रिश्ता #रिश्ता #खोखला

read more
ना जाने क्यों
ये रिश्ता
वक्त के साथ और खोखला होता जा रहा है रिश्ता


#रिश्ता #खोखला

Karn Jee

खोखला निकला।। Photo #nojotophoto

read more
 खोखला निकला।। #NojotoPhoto

Tumari So_called Jaan

खोखला रिश्ता #DryTree

read more
अब हम बात करने की कोशिश नही करते, तो  वो हमे, एसे भूले गए,
जैसे ये खोखला रिश्ता केवल मेरी कोशिश से ही चल रहा था,
मैने कोशिश बन्द करदी,
तो उन्होने भी हमे याद करना भी बन्द कर दिया......
@_#Sathi Tumara खोखला रिश्ता 
#DryTree

Juhi Grover

दुर्गा माँ की पूजा का शंखनाद
दर्शाता है लोगों के सामने उसकी आस्था, 
बड़ाई होती है उस व्यक्ति की जगह जगह।
मग़र वही व्यक्ति जब पर्दे के पीछे जो करता है, 
उस मौन नाद की चीखें सुनने की 
चेष्टा भी नहीं की जाती,
उसका समाज में रुतबा है, ख्याति है, 
या फिर भय है, डर है, 
हमारी बेटियाँ शिकार न बन जाएँ।

क्या कहें समाज के इस खोखलेपन को, 
इस दोगलेपन को, 
जहाँ मौन नाद की चीखें तेज़ हैं, 
फिर भी शंखनाद के स्पन्दन के सामने 
स्पन्दनहीन ठहरा दी जाती है। #नाद 
#आस्था 
#शंखनाद 
#स्पन्दन 
#खोखलापन
#दोगलापन
#yqhindi
#bestyqhindiquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile