Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कामयाबी का पर्यायवाची शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कामयाबी का पर्यायवाची शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कामयाबी का पर्यायवाची शब्द.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

धर्म औऱ शांति...... पर्यायवाची शब्द हैँ

read more
कोई  पुरखो को   पानी  पहुंचा  रहा हैँ  कोइ गंगाओ मे  पाप  धो रहा हैँ   कोई  पथर की प्रतिमाओं  के सामने  बिना भाव  सर  झुकाये बैठा हैँ 
धर्म  के  नाम पर  हज़ार  तरह  की मूढ़ताएं  प्रचलन मे हैँ धर्म से  संबंध तो   तब होता हैँ जब  आदमी  जागरण की  गुणवत्ता  हासिल कर लेता हैँ  
जहाँ  जागरण  होगा  वहा अशांति  कभी  हो ही नहीं सकती  
क्यों कि  जाग्रत  आदमी  विवेकी  होता हैँ      इर्षा  क्रोध  की  वृतियो  से  ऊपर  उठ  चुका होता हैँ औदेखा  जाय तो  धर्म औऱ  शांति पर्यायवाची  शब्द  हैँ धर्म  औऱ  शांति...... पर्यायवाची  शब्द हैँ

B.K Badshah

कामयाबी के कुछ शब्द

read more

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

HARSH369

#Connections कामयाबी का #कविता

read more

Bachan Manikpuri

कामयाबी का रहस्य #प्रेरक

read more

PRIYA SINHA

Pushpendra Pankaj

कामयाबी का मंत्र #कविता

read more
कामयाबी का मंत्र 
--------------------
बात ही बात मे,
एक ही रात मे ,
जीत नहीं मिलती है ।।
योजना बना कर ही,
स्वप्रेरणा जगाकर ही,
राह एक निकलती है ।।
अवसर नहीं  सरकने दे,
मन नहीं भटकने दे,
यही कमी तो छलती है ।।
फिर उठ,कदम बढा,
सुसुप्त जोश को जगा,
मंजिल इसी से मिलती है।।

©Pushpendra Pankaj कामयाबी का मंत्र

सोनू चौहान

सफर कामयाबी का

read more
आज से सफर चालू होता है उन उम्मीदों का,
जो मुझसे मेरे अपनो ने लगाई है।
कामयाब होकर रहूंगा इस सफर पर,
भले इन रास्तों से मेरी लड़ाई है।। सफर कामयाबी का

Viswa Sachan

रास्ता कामयाबी का।

read more
रास्ता   "माँ-बाप" नें हमें सदैव 'कामयाबी' का "रास्ता" दिखाया।

उस पर चलनें के लिए प्रेरित किया।

अब जिम्मेदारी मेरी है।

मैं उनकें 'मार्गदर्शन' में।

उन्हीं के बताये 'रास्ते' में चलते हुए।

'शोहरत' की 'बुलन्दियों' को पाना चाहता हूँ।

' ख्वाबों' में देखी हुई अपनीं "मंजिल" तक।

'हकीकत' में पहुंचना चाहता हूँ।।

अपनें 'लक्ष्य' को हर हाल में पाना चाहता हूँ।।

और पाऊँगा भी....ऐसा खुद से वादा करता हूँ।।

✍️"Viswa Sachan"✍️ रास्ता कामयाबी का।

Vickram

नशा कामयाबी का,,,,,, #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile