Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आएंगे ना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आएंगे ना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आएंगे ना.

    LatestPopularVideo

Ratnesh Thakur

ना ऑनलाइन आएंगे ना नजर 😱😱😱😱 sad shayari #न्यूज़

read more

Hasanand Chhatwani

खाक पर हमारी तुम सजदे करोगे सुबह शाम जब आएंगे ना लौटकर तो दोहराते रह जाओगे हमारा नाम🙂

read more
खाक पर हमारी तुम सजदे करोगे सुबह शाम

जब आएंगे ना लौटकर तो दोहराते रह जाओगे हमारा नाम🙂 खाक पर हमारी तुम सजदे करोगे सुबह शाम

जब आएंगे ना लौटकर तो दोहराते रह जाओगे हमारा नाम🙂

vishwadeepak

# तेरा भी एक दिन आएगा, जब तू कुछ बन जाएगा, बिछड़े सब मिल जाएंगे, लौटकर वो खुद ही आएंगे, ना कर परवाह किसी की, तेरा कुछ नहीं जाएगा, तेरा भी एक #Teachersday #कविता

read more
तेरा भी एक दिन आएगा,
जब तू कुछ बन जाएगा,
बिछड़े सब मिल जाएंगे,
लौटकर वो खुद ही आएंगे,
ना कर परवाह किसी की,
तेरा कुछ नहीं जाएगा,
तेरा भी एक दिन आएगा, 

तोड़ के बंधन दूर गए जो, 
ना देखा तुझे, भूल गए वो, 
डाल बेड़ियां पाओ तेरे जो, 
धोखा करके रूठ गए वो, 
मत सोंचों कुछ ऐसा वैसा, 
उनका कुछ नहीं जाएगा, 
तेरा भी एक दिन आएगा,

बड़े हों या छोटे सबने, 
दिखलाया अनेकों रूप अपनें, 
काँच को पत्थर समझा जिसने, 
ठोकरों की कमी ना की उसने, 
भूल जा एक सपना समझकर, 
वरना तू बिखर जाएगा, 
तेरा भी एक दिन आएगा,
जब तू कुछ बन जाएगा......

©Deepak Chaurasia # तेरा भी एक दिन आएगा,
जब तू कुछ बन जाएगा,
बिछड़े सब मिल जाएंगे,
लौटकर वो खुद ही आएंगे,
ना कर परवाह किसी की,
तेरा कुछ नहीं जाएगा,
तेरा भी एक

Suchita Pandey

बहुत कुछ है... #बहुतकुछहै अभी तो 'बहुत कुछ है' बाकी मेरे हमसफ़र ज़िन्दगी में, कुछ सीख ले इस दिन से भी , आएंगे ना  ऐसे लम्हें यहाँ फिर दोबारा #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #सुचितापाण्डेय #suchitapandey #सुचितापाण्डेय🧚‍♀️

read more
अभी तो 'बहुत कुछ है' बाकी ज़िन्दगी में, 
कुछ सीख ले इस दिन से भी , आएंगे ना 
ऐसे लम्हें यहाँ फिर दोबारा।
रुकना मत इतने दूर आकर, दिन आता है
दिन जाता है। 
रुकता कहाँ है ये कभी, बस यूँ ही चलते 
रहता है।
ज़िंदगी का दस्तूर भी कुछ ऐसा ही होता है,
जो किस्मत में लिखा है शायद वही मिलता है।
वक़्त तो बहुत है हमारे पास लेकिन, 
उसकी चाबी अपने हाथों में कहाँ रहता है। 
#सुचितापाण्डेय🧚‍♀️



 बहुत कुछ है...
#बहुतकुछहै 
अभी तो 'बहुत कुछ है' बाकी मेरे हमसफ़र
ज़िन्दगी में, 
कुछ सीख ले इस दिन से भी , आएंगे ना 
ऐसे लम्हें यहाँ फिर दोबारा

vishwadeepak

#ourstory #My_inspirational_voice #तेरा भी एक दिन आएगा, जब तू कुछ बन जाएगा, बिछड़े सब मिल जाएंगे, लौटकर वो खुद ही आएंगे, ना कर परवाह किसी की #Poetry #for

read more

RituRaj Gupta

निर्बल, लाचार, अबला, सुनते आ रहे है समाज में, बहुत हुआ अब, सहना, सुनना, मरना, जागो, उठो, लड़ो, लड़नी होगी तुम्हें ये लड़ाई, क्यूँकि बचाने ना अ #yourquote #yqdidi #loveyourself #YourQuoteAndMine #padhnelikhnewale #yrquote #बहुतहुआअब #पढ़नेलिखनेवाले

read more
निर्बल, लाचार, अबला,
सुनते आ रहे है समाज में,
बहुत हुआ अब, 
....
....
Rest read in caption निर्बल, लाचार, अबला,
सुनते आ रहे है समाज में,
बहुत हुआ अब, 
सहना, सुनना, मरना,
जागो, उठो, लड़ो,
लड़नी होगी तुम्हें ये लड़ाई,
क्यूँकि बचाने ना अ

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

भाई ने कहा अरे हां पहन लेना जो तेरी मर्जी हो वह पहन लेना और जो चाहिए वह ले भी लेना। अब थोड़ी देर बाद में दोनों मां-बेटे गाड़ी पर बैठकर गांव #ज़िन्दगी #numb #kahanikaar

read more

Mamta Kumari

लौट कर ना आएंगे.. #ThinkingMoon

read more
जा रहे हैं दूर तुझसे 
अब लौट कर ना आएंगे!
बहुत सता लिया तुझको,
अब ना और सताएंगे,,
वादा है तुझसे.... लौट कर ना आएंगे!!

गलती थी मेरी जो समझ ना सके तुझे,
हर बार मनाया तुमने और इस बार हम ही ना झुके!
गुस्सा था या अहम था हमारा..!
सोचा .. रूठेंगे तुझसे तो तू फ़िर से मनाएगा,,
पर शायद.... ये वहम था हमारा!!

नाराज़गी नहीं थी तुझसे, दो पल का गुस्सा था !
 रूठना-मनाना, हंसना-हंसाना... 
यही तो ज़िन्दगी का क़िस्सा था..!!
छोड़ गया था तू जिस रह पर...हम आज भी वहीं हैं
 ना तू लौटकर आया ना आया जवाब तेरा,,!
इंतज़ार में तेरे गुजरता गया...बस वक़्त मेरा!!

शायद..! बहुत तकलीफें दी होंगी हमने तुझे..
जो तू अबतक रूठा है..!
जाने अंजाने शायद हमसे.. दिल तेरा टूटा है!!
 
बहुत सताया तुझको हमने 
ना अब और सताएंगे... 
जा रहे हैं दूर तुझसे ..
अब लौटकर ना आएंगे...!!!

 .….. मून🌛

©Mamta Kumari लौट कर ना आएंगे..

#ThinkingMoon

Rakhie.. "दिल की आवाज़"

कोई कृष्ण ना आएंगे!! #PoetryOnline

read more

Mukesh Tyagi

दुख में तेरे वो काम ना आएंगे #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile