Find the Latest Status about hindi poems on love for husband from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.
Rishi Ranjan
New Year 2025 आईने में मैं जब खुद को देखता हूं तो मैं खुद से बात करता हूँ... खुद से ही मुलाकात करता हूँ... छोड़कर दुनिया की दुनियादारी को.. केवल खुद की ही बात सुनता हूं... यह माना कि औरों के लिए भी जीना पड़ता है, पर खुद के लिए ही कोई ख़्वाब बुनता हूं... ज़िन्दगी का क्या है आज है कल नहीं... इसलिए खुद के लिए जीता हूं ताकि मेरे न रहने पर किसी को मलाल न हो.... हाँ बन जाता हूँ थोड़ा सा स्वार्थी कभी-कभी... इंसान हूँ इंसान की ज़द में रह कर बात करता हूँ.... ©Rishi Ranjan #Newyear2025 hindi poetry love poetry for her love poetry in hindi hindi poetry on life
#Newyear2025 hindi poetry love poetry for her love poetry in hindi hindi poetry on life
read moreJagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!
मेरे लफ़्ज़ों को तराना चाहिए अब तेरे दिल में ठिकाना चाहिए अब आँखों से आँखें तो मिलने लगी है दिल से दिल भी मिलाना चाहिए अब मोहब्बत की बारिश होने को है साथ इसमें भीग जाना चाहिए अब अब मुझको फ़क़त है आरजू तेरी मुझको नहीं ज़माना चाहिए अब तुम्हारे बिन कहीं दिल नहीं लगता ये तुम्हें समझ आ जाना चाहिए अब मैं राह तकता हूँ दिन-रात तेरी तुम्हें तो सीने से लगाना चाहिए अब यार तुमसे जुदाई कब तक सहूँ ता-उम्र साथ निभाना चाहिए अब नया साल भी अब आने को है तुम्हें भी लौट आना चाहिए अब ©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #Rose love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry
#Rose love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry
read moreRishi Ranjan
Unsplash " अलविदा कहना पड़ रहा.... " मेरे सभी BPSC PGT शिक्षक प्रशिक्षु आने वाला पल अब एक दास्ताँ में बदल रहा... एक पल में अर्सा गुजरने का दौर भी अब थम रहा.... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा... क्लास और लंच वालीं कहानी होंगी खत्म... अब अलग होंगे विद्यालय एवं लेकिन मकसद होंगे केवल एक वो है अपने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा... छह दिनों के प्रशिक्षण सब कितने जल्दी हो गए.... एक पल में अर्सा गुजरने का दौर भी अब थम रहा.... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है.... Bpsc शिक्षक बने हुए आए थे प्रशिक्षण ले कर जा रहे... सेमिनार हॉल के सांस्कृतिक कार्यक्रम सब कितने जल्दी हो गए... हाथ में certificate मिला और हम सभी बुनियादी रूप से भी शिक्षक हो गए.... एक पल में अर्सा गुजरने का दौर भी अब रहा.... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है.... मेरे दोस्तों ध्यान से देख लो कहीं कुछ छुटा ना हो... कहीं आपकी वज़ह से किसी का दिल रूठा न हो... भूलकर सब रंजिशें सब एक दूसरे से मिल लो.... क्युकी जा रहा ये वक़्त अब दुबारा आने से रहा.... दिल थाम कर आंखे पोंछ कर अलविदा कहना पड़ रहा... मेरे BPSC PGT शिक्षक ये साथ का पल अब एक दास्ताँ में बदल रहा... आ गया वो मोड़ जिसमें अलविदा कहना पड़ रहा है..... अलविदा कहना पड़ रहा.... धन्यवाद और आभार आप सबों को.... ©Rishi Ranjan #Book #poems #Life hindi poetry on life love poetry in hindi poetry in hindi poetry quotes
Lovely Love
White तू गुरूर सा है मेरे हर ख्वाहिश में सुकून सा है, कभी कभी रुलाता हैं तू पर मेरे लिए तू खिलती धूप सा है। है हासिल तू मेरे रूबरू कोई कुछ भी कहे तू मेरे वजूद सा है, तुझ बिन कुछ भी नहीं मैं तू मेरे लिए धड़कते दिल सा है। ©Lovely Love #Hubby #husband #Love
ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
आँख से आँख मिला बात बनाता क्यूँ है तू अगर मुझसे ख़फ़ा है तो छुपाता क्यूँ है। गैर लगता है न अपनों की तरह मिलता है तू ज़माने की तरह मुझको सताता क्यूँ है। वक़्त के साथ ख़यालात बदल जाते हैं ये हक़ीक़त है मगर मुझको सुनाता क्यूँ है। एक मुद्दत से जहां काफ़िले गुज़रे ही नहीं ऐसी राहों पे चरागों को जलाता क्यूँ है।। ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #तू_जमाने_की_तरह_मुझको_सताता_क्यों_है... love poetry in hindi hindi poetry on life love poetry for her
#तू_जमाने_की_तरह_मुझको_सताता_क्यों_है... love poetry in hindi hindi poetry on life love poetry for her
read moreIshita Verma
पूरी दुनियां मेरी बदलने वाली है कुछ दिनों में सब नया सा होने वाला है। अपना घर होते हुए भी मेहमान बनकर आना पड़ेगा दूसरे के घर उसकी सजनी बनकर वो घर भी संभालना पड़ेगा। अपने मम्मी पापा भाई बहन को दूर छोड़ कर मुझे अब कुछ दिनों में जाना पड़ेगा चंद दिनों में मुझे सब कुछ अपना पुराना छोड़ कर कुछ लम्हे एक सूटकेस में संजोकर साथ लेजाना पड़ेगा। अभी तो बड़ी हुई थी मैं जो शादी के बंधन में बांध दिया कुछ पल अपने पापा मम्मी के संग बिताना है मुझे यह सोच सोच कर शादी का दिन आगया। बड़े होते ही हम बेटियों को छोड़ कर अपना घर परिवार सब जाना पड़ता है, कुछ दिन परिवार के साथ बैठने का बहाना फिर ढूंढना पड़ता है। कैसे इतनी जल्दी मैं बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। कल तक जो पढ़ रही थी मैं आज लाल जोड़ें में मुझे दुल्हन बना दिया बेटी से बहु बनने जा रही हूं सौ घबराहट के सवालों को मन्न में ला रही हूं। काश कुछ दिन और मिल जाते इतनी जल्दी हम काश नहीं बड़े हो जाते कल तक पापा के साथ खिलौने लाया करती थी जो, मम्मी से अपनी चोटी बनवाया करती थी जो, बहन के कपड़े पहन कर अपने आप को बड़ा बोलती थी, भाई के साथ लड़ाई कर पापा से उसकी दात लगवाया करती थी। ना जाने कब आगया वो दिन जो डोली उठने का समय आगया है यह नन्हीं सी गुड़िया इस आंगन की अब लाल जोड़ें में दुल्हनियां बनकर अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा है।। अब उसका दुल्हा लेने उसे आ रहा हैं।। -ईशिता वर्मा @poetrysoul_999 ©Ishita Verma hindi poetry on life love poetry for her
hindi poetry on life love poetry for her
read moreLovely Love
White तू मेरा वो साथी है जब साए तक को विश्वास न था तब हाथ थमा था, खुद को किसी काबिल न समझते थे तब अपनाया था। ऐसा हमसफर है तू मेरा जब खुद पे यकीन न था तब तूने दिखाया था, हमें आसानी से छोड़ा और तोड़ा जा सकता था सिर्फ तूने साथ निभाया था। ©Lovely Love #Love #husband #Trust
Lovely Love
White तेरे सिवा जीवन का कोई पल खास नहीं, कितना भी भटक लूं तेरे साथ सा सुकून किसी के साथ नहीं। माना उलछ जाती हु कभी कभी अपने ही ख्यालों में, पर तेरे साथ में जो हु वो किसी और के साथ नहीं। साथी हैं तू हमसफर है मेरा, ये हकीकत है कोई टूटने वाला ख्वाब नहीं। ©Lovely Love #Couple #husband #Love
Nitish Tiwary
Extraterrestrial life wpoetry in hindi whindi poetry wurdu poetry wpoetry on love #poems #iwillrocknow nitish tiwary
read moreRishi Ranjan
White "तस्वीरों पर भरोसा मत कीजिए ll तकदीरों को कोसा मत कीजिए ll जो तुम्हारे भरोसे पर जिंदा हैं, कम से कम उनको धोखा मत दीजिए ll आने वालों को आने दीजिए, जाने वालों को रोका मत कीजिए ll रिश्ते नातों को तोड़कर ही मानती हैं, गलतफहमियों को पाला-पोसा मत कीजिए ll मायूसी में अपना घर बनाती हैं, मुश्किलों को मौका मत दीजिए ll" ©Rishi Ranjan #good_night poetry in hindi poetry for kids poetry on love hindi poetry on life hindi poetry
#good_night poetry in hindi poetry for kids poetry on love hindi poetry on life hindi poetry
read more