Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गर्मी की छुट्टियों पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गर्मी की छुट्टियों पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गर्मी की छुट्टियों पर कविता.

Stories related to गर्मी की छुट्टियों पर कविता

    LatestPopularVideo

kavi Dinesh kumar

गर्मी #कविता

read more
है माह मार्च का जारी 
गर्मी पड़ रहा भारी 
बाकी है अभी मई,जून 
गर्मी से तब जलेगा खून।

©kavi Dinesh kumar गर्मी 
#कविता

@Anuj K Solanki

सूरज की प्यास गर्मी सूरज प्यास कविता कुमारअनुजसोलंकी लॉकडाउन2

read more
शहर की पानी की टंकी से, सूरज उगा है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

सोख लेता है समन्दर रौशनी से
ओंस के दृग बिंदु पीता हैं ज़मीं से
चंद किरणों नें यहां सब कुछ ठगा है
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

कल कुमुदिनी जो खिली मुरझा गई हैं
सूर्य के जलपान से कुम्हला गई हैं 
देखो न इसका भी अपना दबदबा है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

सब कमल दल मिल दुहाई दे रहे हैं 
ताल,झरने यूं गवाही दे रहे हैं 
छोड़कर सागर मेरे पीछे लगा है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

रात की ठहरी हुई झीलों का जल 
स्वच्छ, नीला देखने में और शीतल 
सांस में पीकर कटोरा दे गया है 
मर्तबा पहली बहुत प्यासा लगा है 

#मौलिक रचना 
✍अनुज कुमार सोलंकी सूरज की प्यास 
#गर्मी 
#सूरज 
#प्यास 
#कविता 
#कुमारअनुजसोलंकी
#लॉकडाउन2

Shweta Tayal

गर्मी की छुट्टियां #poem

read more

sachin mishra

गर्मी की छुट्टी...

read more
गर्मी की छुट्टी 
काश वो बचपन फिर लोट आये 
जिनमे गर्मी की छुट्टी,  फिर से  मिल जाये 
थोड़ा सा सुकून दिल को,   उन्हें देख कर  आ जाये 
जो गॉव में छुट्टियां है मनाने आये 
उनकी हर झलक दिल को खूब भाती 
वो देख हस दे तो  क़यामत सी छा जाती 
 मानो भरी दोपहरी में शीतल पवन  तन को छू जाती थी 
उनका मिलना भी एक बरदान सा लगता था. 
उनके जाने पर बुरा भी खूब लगता था. 
मानो पपीहा बारिश के पानी को तरसता था. 
ना इज़हार, ना इतवार, ना इन्कार  था. 
बस एक दूसरे से प्यार था 
वो रिश्ता क्या था
 ये दिल आज भी समझ नहीं पाता है 
गांव का घर, वो दोस्त बहुत याद आता है 
✒️सचिन मिश्रा गर्मी की छुट्टी...

Jatin

पैसों की गर्मी #Motivational

read more

veena khandelwal

#गाड़ी_बुला_रही_है,
            #सीटी_बजा_रही_है।🚊🚓🚕🚈🚌🚌🚂🚂🛺🚗🚄✈️✈️🛬🎊🎊

आ गई  गर्मी की छुट्टियां।🧚🧚
याद आई  पीहर की गलियां 💃💃💃💃
क्या हुआ जो बच्चे अब स्कूल नहीं जाते।🕺
अब नहीं फ़ुरसत, कहां!वो साथ में आते।👪
सब बदला ,हम भी बदले,वो भी बदला।
पर हाय मुॅंआ ये दिल! ना बदला।♥️
अभी भी मचलता है कई बार,
पाना है बचपन और मायका फिर एक बार।💞💞💞💞

सिर्फ चंद दिनों के लिए ,
ना सही चंद घंटों के लिए ।
मिल जाए मां सा मनुहार❣️
पिता का दुलार।❣️
कुछ मोहलत का अधिकार।👣
हमारे भी कनेक्शन के है़ं सूत्रधार।💝
वो दीवारें के याद आते हैं स्पर्श ।🏪
जहां हम रहते थे सहर्ष।😄😄😄😄😄😄😄
हमारी मन पसंद जगह छत,🏬
जहां ढेर सारी गप्पे होती थी।🥰🥰🥰🥰
वो खिड़कियां जहां से हम झांकते थे भविष्य।🏢
वो दरवाजा जहां से हमारे बढ़ते कदम,🏫
 निहारा करती थी हमारी मां👩‍❤️‍👩
वो द्वार जहां बैठ  मम्मी करती थी इंतजार।🙅
ट्रेन का समय होते ही हो जाती खबरदार।🙋
पहुंचते ही करती थी मनुहार,👯🙆🙆👸👸
और बस प्यार, प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार प्यार💖💖💖

याद आता है हमारा वो घर द्वार।
याद आती है मां पिता की आंखों से ओझल होते तक टकटकी लगाकर देखती सूनी नज़रें,
शायद कहती थीं अब कब मिलेंगे।
शायद कहती थीं समेट लो सारी ममता मनुहार
शायद !!!
शायद!!! बहुत सारी मन की अनकही बातें

वीणा खंडेलवाल
 तुमसर महाराष्ट्र

©veena khandelwal गर्मी की छुट्टियां

sachin mishra

गर्मी की छुट्टी..

read more

geetkar ajeet singh lakhanpuriya

गर्मी की बेवफाई #nojotophoto

read more
 गर्मी की बेवफाई

sidpoetryclub

गर्मी की धूप

read more
अब तो गर्मी की धूप भी कहती है 
एक काम कर तू भूल जा उसे
 बो मिलने के लिए धूप का बहाना देती है
समझ जा तुझसे छुटकारा चाहिए उसे..! गर्मी की धूप

Sumit Kumar

इस जून की गर्मी.. #Love

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile