Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लक्ष्मीकांत बेर्डे मृत्यु Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लक्ष्मीकांत बेर्डे मृत्यु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लक्ष्मीकांत बेर्डे मृत्यु.

    PopularLatestVideo

LAKSHMI KANT MUKUL

लक्ष्मीकांत मुकुल की ग़ज़ल #शायरी

read more
कोहरे से झांकता हुआ आया
मांगी थी रोशनी ये क्या आया

सूर्य - रथ पर सवार था कोई
उसके आते ही जलजला आया

घोंसले पंछियों के फिर उजड़े
फिर कहीं से बहेलिया आया

दूर अब भी बहार आँखों से
दरमियाँ बस ये फ़ासला आया

काकी की रेत में भूली बटुली
मेघ गरजा तो जल बहा आया

जो गया था उधर उम्मीदों से
उसका चेहरा बुझा बुझा आया

बागों में शोख तितलियां भी थीं
पर नहीं  फूल का पता आया

_लक्ष्मीकांत मुकुल लक्ष्मीकांत मुकुल की ग़ज़ल

Amit Kumar Srivàstava

मृत्यु

read more
लोग कहते है कि वो मर गया है
वो तो खुशबुओ मे बिखर गया है
अब कोई इम्तिहान बाकी नही है
बडे इत्मिनान से वो घर गया है

अमित कुमार श्रीवास्तव
पीलीभीत मृत्यु

Amit Dwivedi

मृत्यु

read more
mute video

Aniket Chakrwarty

होऊँगा मैं नींद में और मुझे इतना सजाएगा जाएगा
बड़े प्यार से मुझे नहलाया जाएगा
न जाने होगा वो कौनसा अजब खेल मेरे घर में
बच्चे की तरह मुझे कंधे पर उठाया जाएगा
होगा पास मेरा हर अपना उस वक़्त
फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जाऊँगा
जो कभी देखते भी न होंगे मोहब्बत की निगाहों से
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जाएगा
मालूम नहीं क्यों हैरान होगा हर कोई मुझे सोते हुए देखकर
ज़ोर ज़ोर से रो कर मुझे जगाया जाएगा
काँप उठेगी मेरी रूह वो मंज़र देखकर
जहाँ मुझे हमेशा के लिए सुलाया जाएगा
मोहब्बत की इन्तेहाँ होगी जिन दिलों में मेरे लिए
उन्हीं दिलों के हाथों उस दिन मुझे जलाया जाएगा #मृत्यु

Kamal bhansali

मृत्यु

read more
जीवन वक्त के अनुसार सिर्फ
अपनी जरूरतों की पूर्ति चाहता है।
दिल अपने सजाये ख्बाबों को 
पूर्णता से प्राप्त करना चाहता है।
और आत्मा सदा
अपनी वास्तिवकता से परिचित होना चाहती है।
इस विवशता का अंत सिर्फ मृत्यु के पास है।
यही सत्य है, इसे सनझकर चलना ही सही है।✍ कमल भंसाली मृत्यु

Amit Dwivedi

मृत्यु

read more
हर मिनट में कोई न कोई इस दुनियाँ को पीछे छोड़ देता है,हम सभी इस line में हैं बिना किसी एहसास के।

हम नही जानते की कितनें लोग हमारे आगे हैं कितनें लोग हमारे पीछे हैं,हम line के आगे भी नही जा सकते,line के पीछे भी नही जा सकते और line के बाहर भी नही जा सकते,हम line से बच नही सकते।

इसलिए हर पल खुश रहो,रिश्ते को बनाये रखो,अपनों को प्यार दो,बड़ो को सम्मान दो,एक दूसरे के साथ रहो,सबकी मदद करो,सबको खुशियाँ दो। मृत्यु

Asha...#anu

मृत्यु #विचार

read more
"बेवफ़ा जिंदगी से इतनी महोब्बत क्यू...?
जो शाश्वत,वफादार,सत्य होकर,इंतजार में खडी  उससे आखिर डर क्यू...???" मृत्यु

HP

मृत्यु

read more
मृत्यु का सब से श्रेष्ठ स्वरूप यही है कि वह उच्च आदर्श की रक्षा करते हुए, कर्तव्य पालन की वेदी पर किसी मनुष्य को प्राप्त हो। ऐसी मृत्यु हमारे लिये सबसे अधिक आनन्द और प्रसन्नता का वरदान बनेगी। मृत्यु

Micku Nagar

vhgfvhufddvvxvyrbvghvffvcccccccu #मृत्यु

Parasram Arora

मृत्यु.... #विचार

read more
मृत्यु  एक  शांत  स्वीकार  होना चाहिए
अज्ञात में एक प्रेम्पूर्ण  छलांग लगनी चाहिए
किंतु उससे पहले  अपने मित्रो और बाकी  संसार वालो
से  धन्यवाद से भरी   अलविदा लेनी चाहिए

©Parasram Arora मृत्यु....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile