Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निंदनीय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निंदनीय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निंदनीय.

    LatestPopularVideo

Rajendra singh

अब यह क्रूरता बंद हो, दिल्ली में साहिल ने जैसे साक्षी की हत्या की यह निंदनीय नही अपितु दंडनीय है जो हुआ उस प्रकार के अपराधो पर कठोर कार्यवा #Thoughts #justiceforsakshi

read more

Krish Vj

आज के समाज में स्त्रियों की जो दशा है, हमारी सभ्यता और संस्कृति से कोसो परें है| हम जो कुछ भी हैं सब इन्हीं की वजह से है| इन्हीं की कर #yqbaba #YourQuoteAndMine #tmkosh #हिन्दी_काव्य_कोश

read more
      आज के समाज में स्त्रियों की जो दशा है, हमारी सभ्यता और संस्कृति से कोसो परें है| हम जो कुछ भी हैं सब इन्हीं की वजह से है| इन्हीं की करुणा त्याग और प्रेम से हम अपनी ज़िंदगी अच्छे से जी पाते हैं, यहाँ तक कि हमें  जन्म देने वाली भी एक स्त्री है|हम जो इनके साथ बर्ताव करते हैं वह अति निंदनीय है| नारी के बिना नर की कल्पना असंभव है| हमें इनकी भावनाओं को समझना चाहिए और जिस सम्मान की और प्रेम की यह अधिकारी है वो इनको मिलना चाहिए |🙏 🙏       आज के समाज में स्त्रियों की जो दशा है, हमारी सभ्यता और संस्कृति से कोसो परें है| हम जो कुछ भी हैं सब इन्हीं की वजह से है| इन्हीं की कर

यशवंत कुमार

#Udaypur #communism #communalharmony उदयपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की जो नृशंस हत्या की गई है वो काफी न

read more
आग लगाने से पहले परिणाम की भी सोच लेनी चाहिए ।
किसी खास धर्म में जन्म लेकर महान नहीं हो गए हो ।
और न  तुम्हारी अपनी औकात है जन्म लेने की ।
और करो शक्ति प्रदर्शन ।
नेता तो अपना काम बना कर चले जाएंगे ।
मारे तुम जाओगे ।
धर्मांध मत बनो ।
इंसान बनो l
उदयपुर ( राजस्थान ) में कन्हैया लाल की हत्या नहीं हुई है ।
नफ़रती ताकतों की जीत हुई है ।
वो जो चाहते थे अब वो हो रहा है।
हम भारत के लोग मानसिक गुलामी की ओर अग्रसर हैं। #Udaypur #communism #communalharmony 
उदयपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की जो नृशंस हत्या की गई है वो काफी न

Vikas Sharma Shivaaya'

*एक अनंत यात्रा* Zoom live Session Language: English -Hindi Start :19th February,2022 EE:1111/- Duration:10 Days, Alternate Day Paytm-+91- #समाज

read more

AB

""जम्मू - कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुआ आतंकी हमला बेहद ही निंदनीय था, शहीद जवानों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि, !", 💚 कि भूलता नह #pulwamamartyrs #alpanas

read more
फ़रवरी की वह ठंडी शाम 
तेरे हंसी के ठहाकों से लबरेज थी 

दोनों तरफ एकदूसरे के लिए 
दिल में उठते बेकरार से ज़ज़्बातों का बेरहम तूफान थी
 जब मोहब्बत हमारी बेदर्द उठ रही उफ़ान थी 

मैं बुन रहा था सपने, 
एक जंग में जाने से पहले वापस लौट आने को 
लाल सिंधुर तेरे माथे पर सजाने को 

पर कुसूर-ए- ज़ीस्त ये हुआ कि बे-ख़ता 
अगले ही पल मेरी सांस बेजान कुर्बान थी 

पल भर में मेरा जिस्म कतरा- कतरा हो गया ज़नाब 
सड़क वह सफ़ेद बर्फ़ से ढकी अगले ही पल 
मेरे खून से लहूलुहान थी..

..ये हुई मोहब्बत शहादत से थी !

©'अल्प — % & ""जम्मू - कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुआ आतंकी हमला बेहद ही निंदनीय था, शहीद जवानों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि, !", 💚


कि भूलता नह

अविनाश कुमार

न जाने वो कौन सा नज़रिया रहा होगा देखने का कि पुस्तकालय में छात्र नहीं अपराधी नज़र आए होंगे और हाथों का कलम ख़ंजर नज़र आया होगा.... ये बहुत ही #Hindi #yqbaba #yqdidi #सियासत #सरकार #jmi #CAB

read more
हर तरफ़ सियासत का  बेहूदा मंज़र दिखता है
अब तो हुकूमत को कलम भी ख़ंजर दिखता है न जाने वो कौन सा नज़रिया रहा होगा देखने का कि पुस्तकालय में छात्र नहीं अपराधी नज़र आए होंगे और हाथों का कलम ख़ंजर नज़र आया होगा....
ये बहुत ही

अविनाश कुमार

बीएचयू में हो रही घटनाओं से मन बहुत दुखी हुआ जा रहा है। मालवीय जी की बगिया में छात्राओं के साथ ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। मुझे तो इन सभी #yqdidi #बनारस #bhu #1909avinash #UnsafeBHU

read more
सियासत का नया बेहूदा रंग देख रहा हूँ
बीएचयू की हवाओं में "संघ" देख रहा हूँ बीएचयू में हो रही घटनाओं से मन बहुत दुखी हुआ जा रहा है। मालवीय जी की बगिया में छात्राओं के साथ ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। मुझे तो इन सभी

शब्दिता

बाल अवस्था में कितना रहा बालपन इसकी स्थिति कि जो अनुभूति मैंने की है , मैं यहां लिख देना चाहती हूं बाल अवस्था में कितना बालपन शेष रह गया है

read more
बाल अवस्था में कितना रहा बालपन इसकी स्थिति कि जो अनुभूति मैंने की है ,
मैं यहां लिख देना चाहती हूं बाल अवस्था में कितना बालपन शेष रह गया है या कितना समाप्त हो गया है।
समाप्ति के कारण क्या है और जो शेष रह गया है वह क्यों रह गया है?
 बाल अवस्था में कितना रहा बालपन इसकी स्थिति कि जो अनुभूति मैंने की है ,
मैं यहां लिख देना चाहती हूं बाल अवस्था में कितना बालपन शेष रह गया है

Alok Vishwakarma "आर्ष"

"आरक्षण से ग्रस्त" समाज के निंदनीय सच को दिखाने वाली एक लघु कविता #alokstates #yqbaba #yqdidi #गाँवकीबातें #ज़रूरीहै #Inspiration hindipoet #hindipoetry #horrorstory

read more
सड़क किनारे बैठे रहते, महिलाओं को छेड़े हैं।
रोज़गार के वादे पर ये, सरकारों को घेरे हैं।।

पठन से जिनका न कोई नाता,
ऐसे भी कुछ होते हैं।
मनन विवेचन अपवित्र कर,
"आरक्षण" पर रोते हैं।। "आरक्षण से ग्रस्त"
समाज के निंदनीय सच को दिखाने वाली एक लघु कविता

#alokstates #yqbaba #yqdidi #गाँवकीबातें #ज़रूरीहै #inspiration #hindipoet

nice thought

#standout 📝THE POEM:- नारी एक एहसास है♥️✨(पार्ट-2) पापा का रुतबा छूट गया माँ का दर्पण भी टूट गया सुनी जब कहानी बहन के बलात्कार की 🔥भाई की आ #कविता

read more
📝THE POEM:- नारी एक एहसास है♥️✨(पार्ट-2)

पापा का रुतबा छूट गया
माँ का दर्पण भी टूट गया
सुनी जब कहानी बहन के बलात्कार की
🔥भाई की आंखों से 
आंसू  का झरना फुट गया🔥

दर्द ये कितना बेइंतहा है
क्या यह तुमको बताऊँ
एक नही है घटना यह
सैंकड़ों का मैं सार सुनाऊ✅

जन्मा जिन अंगों से है वो 
और जिन स्तनों का उसने दूध पीया
विडंबना कैसी हुई यह ,कि देखो
उन्ही अंगों की खातिर मासूमो को लूट लिया

सोचता हूँ कभी की, क्या यह जीना है
सबकुछ देखकर भी बस
खून का घूँट पीना है
सब बाहर से अच्छे दिखते है पर
किसे पता है अंदर से
🔥कौन कितना कमीना है🔥
🔥कौन कितना कमीना है🔥

   📝धन्यवाद♥️✨

🔸Note:- यहाँ कमीना शब्द निंदनीय मानसिकता का प्रतीक मात्र है, जिसका प्रतिकार ही हम सभी का लक्ष्य है✅

🌍शिक्षा:- प्रत्येक माता- पिता को अपने पुत्र और पुत्री की परवरिश बहुत ध्यान से करनी चाहिए। पुत्र को नारी का सम्मान और पुत्री को अपने कर्तव्य पालन की सीख देते हुए, दोनो बच्चो को Good Touch और Bad Touch की पर्याप्त जानकारी देनी चाहिए...

🔸साथ ही प्रत्येक माता- पिता को अपने बच्चो को अच्छे और बुरे इंसान की परख करने की भी पर्याप्त समझ प्रदान की जानी चाहिए । ताकि कोई भी व्यक्ति उनका शोषण न कर सके✅

🎯 हालांकि  संविधान का अनुछेद 21 भारत मे   व्यक्ति को एक विशेष आयु के बाद अपनी पसंद से जीवन साथी चुनने का अधिकार देता है।
लेकिन यह निर्णय इतना छोटा भी नही है,की केवल एक शारीरिक आकर्षण या भौतिक पद प्रतिष्ठा से प्रभावित होकर, तथा माता पिता के परामर्शो को ठुकराकर ले लिया जाए। 
यदि जीवन साथी को चुनना आपका अधिकार है, तो उस चुनाव को सही सिद्ध करना आपका कर्तव्य भी है👈

इस बात के प्रति सचेत रहकर ही एक सन्तुलित मानसिक परिपक्वता और आत्मिक चेतना के साथ   लिए गए ऐसे निर्णय  ही  सफल हो सकते है। 
🔥अन्यथा उनका दर्दनाक अंत होता है🔥
सदा याद रखे आपका जीवन आपके निर्णयों का ही परिणाम है...

🥇जिस मन मे, जिस घर मे, जिस समाज मे और जिस राष्ट्र में नारी का सम्मान सदैव प्राथमिकता है। वहाँ कल्याण और समृद्धि का होना निश्चित है....

(📝अतःअपनी माता और बहन के सम्मान में सिर्फ एक व्यक्ति को यह शेयर करें। सम्भव है किसी की मानसिकता बदल जाए♥️✨
(दोनों पार्ट साथ शेयर  करें...

https://t.me/loveumaaaaaa

            🔥 जय माता दी🔥

©Keshav Maurya Flower decorations #standout 📝THE POEM:- नारी एक एहसास है♥️✨(पार्ट-2)

पापा का रुतबा छूट गया
माँ का दर्पण भी टूट गया
सुनी जब कहानी बहन के बलात्कार की
🔥भाई की आ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile