Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राजनेता दाजी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राजनेता दाजी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राजनेता दाजी.

    PopularLatestVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

ग़ज़ल :- जुर्म उसने तो यहाँ देखो किया कुछ भी नही । फैसला हक में कभी उसके हुआ कुछ भी नही ।।१ #शायरी

read more
ग़ज़ल :-
जुर्म उसने तो यहाँ देखो किया कुछ भी नही ।
फैसला हक में कभी उसके हुआ कुछ भी नही ।।१

हैं दिखावे की अदालत फैसला कुछ भी नही ।
यह वकीली खेल सारा मैं कहा कुछ भी नही ।।२

आदमी का आदमी से फर्क बस इतना रहा ।
ये रईसी देन गुरबत के सिवा कुछ भी नही ।।३

मत कहो अंधा उसे अब कर रहा जो जुर्म है ।
जानता है अंत इसका ठहरता कुछ भी नही ।।४

इश्क़ में हम तो उसी से आज आगे हो गये ।
पर खबर सबको यहाँ उसमें वफ़ा कुछ भी नही ।।५

बात अब हकदार की करता कहाँ मजदूर है ।
चोर ही हकदार है ऐसा सुना कुछ भी नही ।।६

बन गये अनपढ़ सभी हैं राजनेता अब यहाँ ।
देश सेवा काम पर हमको दिखा कुछ भी नही ।।७

अब यहाँ व्यापार मंडल कर रहा है धाँधली ।
ले रहा है कर सभी से लूटता कुछ भी नही ।।८

डाक्टरो का डर प्रखर को कर दिया बेसुध यहाँ ।
बिक गयी है खेत बारी हाथ क्या कुछ भी नही ।।९

११/०९/२०२३       महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR ग़ज़ल :-


जुर्म उसने तो यहाँ देखो किया कुछ भी नही ।

फैसला हक में कभी उसके हुआ कुछ भी नही ।।१

अभिषेक सिंह

भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ

read more
देश की जो नाज़ थी
वो सुषमा स्वराज थी भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ

Technocrat Sanam

देखना.. आपको एक जिम्मेदार माता/पिता, एक होनहार पुत्र/पुत्री, एक कर्मठ राजनेता/कर्मचारी या फिर एक देश का जिम्मेदार नागरिक होने से कोई नहीं रो

read more
साल भर, हर दिन, हर सुबह, एक नया सुविचार पढ़ने से अच्छा है कि किसी एक सुविचार को पढ़कर चिंतन मनन और जीवन में आत्मसात कर लें.. 
🙂☺️🙏 देखना.. आपको एक जिम्मेदार माता/पिता, एक होनहार पुत्र/पुत्री, एक कर्मठ राजनेता/कर्मचारी या फिर एक देश का जिम्मेदार नागरिक होने से कोई नहीं रो

Technocrat Sanam

So the poetry has been landed over here.. 🛬☺️🤗🙏Sorry for so lil font.. 😅But you guys can also read it in the caption.. 🤗 So the title of thi

read more
पलट कर मुझ तक, जवाब नहीं आते 
मेरे नाम के मुझ तक गुलाब नहीं आते! 

मैं रातें काट लेता हूँ बस आँखे मूंदकर 
कमबख्त जाने क्यों, ख्वाब नहीं आते! 

इक अर्सा हो गया दर्द सहते हुए हमें 
आँसू तो आते हैं पर सैलाब नहीं आते! 

कह रहे थे ज़रूरत पड़े तो याद करना 
गर्दिशों में नज़र वो जनाब नहीं आते! 

तुम्हारी तारीफें शायद आसमा तक हैं 
वर्ना तुम्हारी छत पर आफताब नहीं आते! 

मर्ज़ी आपकी है के जो चाहो ओढ़ लो 
चेहरे पर चलकर ख़ुद नक़ाब नहीं आते! 

ग़र वोट का चक्कर ना होता बाबू भैया.. 
हाथ जोड़ घर तक सियासी साब नहीं आते!
©technocrat_sanam  So the poetry has been landed over here.. 🛬☺️🤗🙏Sorry for so lil font.. 😅But you guys can also read it in the caption.. 🤗
So the title of thi

Seema Sharma

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी (11 दिसंबर 1935 - 31 अगस्त 2020) का 84 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। उनका राजनीतिक जीवन 40 #YourQuoteAndMine #प्रणबमुखर्जी

read more
एक नाम नहीं एक संस्था
एक शख्सियत जो पहचान की मोहताज नहीं  भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी (11 दिसंबर 1935 - 31 अगस्त 2020) का 84 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। उनका राजनीतिक जीवन 40

अनिता कुमावत

भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ #yqdidi #YourQuoteAndMine #सुषमास्वराज

read more
वक़्त भी ना जाने कैसा कैसा वक़्त दिखाता है
शाम तक जहाँ खुशियाँ बरस रही थी 
रात होते होते वही दुःख के क्षण में बदल गए
कल तक जो बुलन्द सितारा  था ज़मीं पर
आज वो फलक पर रौशन है
"स्वर्ग " को स्वतंत्र कराने का 
कर अभिनन्दन स्वयं स्वर्ग को चली 
राष्ट्रवादी राजनेत्री कहूँ या कहूँ 
स्त्रीत्व के हर गुण से परिपूर्ण सशक्त नारी 
देश को दिलाया विश्व में  मान
सबके दिलों में पाया सम्मान 
व्यथित हृदय ...🙏🙏🙏🙏🙏 भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ

Seema Sharma

भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ #yqdidi #YourQuoteAndMine #सुषमास्वराज

read more
Agr wo jaate jaate keh paati to yhi kehti... To main unke trf se keh deti hun....

Ki mere janam ki taiyari dhol nagaro se krna....
Ye bharat maa me teri beti bnke fir lautaaungi.......  भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ

अनिता कुमावत

17 मार्च 2019 को गोआ के मुख्यमंत्री रहे श्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 13 दिसंबर 1955 को जन्मे मनोह #yqdidi #YourQuoteAndMine #मनोहरपर्रिकर

read more
एक " मनोहर " युग का अंत हो गया !
माँ भारती का लाल चिर निद्रा में सो गया !!
जीवन जिया सदा ही सादगी भरा !
मनोहर मुस्कान यादों में छोड़ गया !!

   विनम्र श्रद्धांजलि 
मनोहर पर्रिकर जी को 🙏🙏 17 मार्च 2019 को गोआ के मुख्यमंत्री रहे श्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 13 दिसंबर 1955 को जन्मे मनोह

एक इबादत

विचार करता, मेरे देश का मंत्रालय, असम बाढ़ के नियंत्रण का, अगर बात होती दिल्ली या असम के सिंहासन का, कोई नया नहीं हैं यह त्रासदी, हर वर्ष य

read more
विचार करता,
मेरे देश का मंत्रालय,
असम बाढ़ के नियंत्रण का,
अगर बात होती दिल्ली या असम के सिंहासन का,

कोई नया नहीं हैं यह त्रासदी,
हर वर्ष यही तो खेल हैं,
प्राकृति की माया के आगे,
     राष्ट्र प्रशासन, शासन फेल हैं,


मौत का मंजर हैं वहां पर,
लेकिन ख्याल किसी को कहा आता हैं,

होता गर चुनाव तो,
बाढ़ क्या चीज हैं, भूकंप,तूफ़ान तक रुक जाता हैं,



लाखों आम  जन बेघर हो गए,
वो तो प्रधान सेवक जन महलों में सो रहे हैं,

भूख से हाहाकार मची हैं,

मरती जनता को ही वो भी नोच रहे हैं,
देखा था कुछ समय पहले,

रैली में राजनेता के,
खबर थीं बरसात की,
प्रशासन ने बरसात को रोक दिया,

ख़ैर,

बेवकूफ हम जनता ही हैं,
अपने हक की आवाज़ कहा किससे उठ पाती हैं,

थोड़े दिन ही है, यह तबाही कहकर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते है,


मतदाता हैं हम,
लेकिन कर्तव्य सिर्फ़ इतना मान रखा हैं,
वोट देना अधिकार है आम जन का,
लेकिन आम जन की यह सरकार नहीं,

कौन सुनेगा असम, बिहार की चीख को,
कौन इन्हें न्याय दिलवाएगा,
स्वीकार, करता हूं भूल अपनी,
लेकिन फ़िर भी मै कुछ नहीं कर सकता हूं....!!

 विचार करता,
मेरे देश का मंत्रालय,
असम बाढ़ के नियंत्रण का,
अगर बात होती दिल्ली या असम के सिंहासन का,

कोई नया नहीं हैं यह त्रासदी,
हर वर्ष य

Nik Katara

भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ #yqdidi #YourQuoteAndMine #सुषमास्वराज

read more
ओम शांति 🙏 भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile