Find the Latest Status about मैं तेरी ज़िन्दगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं तेरी ज़िन्दगी.
soniya verma
जो गुजर गया वो वक़्त था जो थम सा गया वो लम्हा था जो सिमट सा गया वो तेरा प्यार था जो मुझमे बाकि रह गयी वो तेरी यादें थी अब मैं, मैं कहा हूँ और मैं कहा हूँ ये तो मुझे भी नहीं पता ©soniya verma #तेरी यादें
#तेरी यादें
read moreAnjali Singhal
White "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बीत रहे जीवन का राज़ है ज़िन्दगी, आने वाले कल का आज है ज़िन्दगी। खट्टी-मीठी यादों का खज़ाना है ज़िन्दगी, आती-जाती साँसों का ताना-बाना है ज़िन्दगी। कल, आज और कल का चक्कर है ज़िन्दगी, मौत से सीधा लेती टक्कर है ज़िन्दगी। ऊपर वाले के हाथ की कठपुतली है ज़िन्दगी, जैसा वो नचाता है वैसा नाचती है ज़िन्दगी।।" ©Anjali Singhal Zindagi ✍️ #poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal #nojoto "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बी
Zindagi ✍️ #Poetry #hindipoetry #AnjaliSinghal nojoto "अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब है ज़िन्दगी, रोज जो पढ़ी जाए वो किताब है ज़िन्दगी। बी
read morevoice of tales
White फंसा लेती है ज़िन्दगी अपने जाल में घरवालों के प्यार में तो कभी उनसे हुई तकरार में ये ज़िन्दगी का अनोखा खेल ही तो है जिसे हम ताउम्र उसके इशारों पर खेलते है छोटी छोटी खुशियां देकर हमें अपने खेल में उलझाती है और...... जो कभी इससे बगावत की तो, गम बड़ा देकर औकात हमारी बताती है ये ज़िन्दगी है जिसके हम किरदार है, उन्हीं निभाने आए है हम, वरना सब बेकार है। ©voice of tales #ज़िन्दगी #Life #khel #jivan #thought
seema patidar
हे सखा....... मैं तेरी कोन हु........? एक भूली हुई सखी,या अपनाई गई प्रेयसी समझने को तो तुझमें संपूर्ण हूं मैं पर कहने को कुछ भी नहीं मुझे ज्ञात है तुझमें छुपा रिक्त हु मैं फिर भी तेरे सब संबंधों से विरक्त हूं मैं कुरेदा है आज फिर मुझे मेरे ख्यालों ने हृदय में उठते अजीब सवालों ने तूझसे पूरी पर खुद में अधूरी तेरे प्रति मन में कभी आई न दूरी फिर क्यों हर नाम के लिए अजनबी हूं मैं सखा मैं तेरे लिए कोन हूं ........? ©seema patidar है सखा मैं तेरी कोन हुं ........
है सखा मैं तेरी कोन हुं ........
read moreShayraa
हिसाब-ए-ज़िन्दगी ©Shayraa हिसाब-ए-ज़िन्दगी #quotesaboutlife #quotes_of_the_day
हिसाब-ए-ज़िन्दगी #quotesaboutlife #quotes_of_the_day
read moreसंजय जालिम " आज़मगढी"
White तेरे दर्द की दवा क्या है.. मुझे तो बता दे.. "२" तेरे खुशी की दुवा क्या करू... मुझे तो पत्ता दे "२" बरसों की उल्फ़त है.. तेरी मेरी... जहाँ को जता दे.. नूर हो मेरी जिंदगी की "जालिम" .. क्यों तुम्हें खता दे.... "२" ©संजय जालिम " आज़मगढी" # तेरी मेरी #
# तेरी मेरी #
read moreरिपुदमन झा 'पिनाकी'
ज़िंदगी फिर से उलझने लगी है बात सारी फिर बिगड़ने लगी है हलचलों का दौर थमता ही नहीं वक्त की रफ्तार फिर थमने लगी है अपने अब अपने से लगते ही नहीं। दिल में सबके दूरियां पलने लगी है। बात अच्छी ही नहीं लगती कोई बातें सबकी सबको ही चुभने लगी है। अपनी है दुनिया, है अपनी ज़िंदगी रिश्तों की कीमत बदलने लगी है। अपना होकर भी नहीं अपना कोई बस जरूरत के लिए ढलने लगी है। खो गए रिश्ते मिटा सब अपनापन रिश्ते ख़ुदग़र्ज़ियों पर चलने लगी है। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #ज़िन्दगी
संजय जालिम " आज़मगढी"
White दिल की बात लब से कही नही जाये मोहब्बत तेरी ऐसी, रहा नही जाये नज़र तेरी ऐसी सब को इश्क़ हो जाये जालिम तेरी उल्फ़त ऐसी की मुझे एक पल भी दिल को चैन न आये ©संजय जालिम " आज़मगढी" # उल्फ़त तेरी##
# उल्फ़त तेरी##
read moreAakash Bhuriya
green-leaves मेरी जान कभी याद भी कर लिया करो 🥹😔 ©Aakash Bhuriya #GreenLeaves तेरी जाने
#GreenLeaves तेरी जाने
read moreAbhay shakya
Unsplash मेरे तो अश्कों पर भी आज भी तेरा ही नाम लिखा है .. हाय , हम मर क्यों नहीं गए .. तेरी मेंहदी पर किसी ओर का नाम देखने से पहले । ©Abhay shakya #lovelife तेरी मेंहदी
#lovelife तेरी मेंहदी
read more