Nojoto: Largest Storytelling Platform

New hindi kavita on school life Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about hindi kavita on school life from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

Lokesh kumar

आज भी याद आती है स्कूल की यार

वो सुबह की प्रेयर और ताज़ा समाचार,
वो रोज़ की प्रतिज्ञा और रोज़ का विचार।

वो सीट के लिए लड़ना और बात-बात पे झगड़ना,
वो फूलों पर बैठी तितलियों को धीरे से पकड़ना।

वो लाइब्रेरी का सन्नाटा और कॉरिडोर का शोर,
वो पर्ची वाला खेल "राजा,मंत्री,सिपाही और चोर"।

वो कैंटीन का समोसा और कैंटीन की चाय,
वो टीचर को शुभप्रभात और लड़कियों को हाय।

वो नीली पेन्ट और सफेद वाली शर्ट पर नीली टाई,
वो दोस्तों का कहना "तुझे ही देख रही है वो भाई"।

वो लंच से पहले खाना और इंटरवल में खेलना,
वो दोस्तों के ऊपर कोट डालकर खेल-खेल में पेलना।

वो प्रिंसिपल के मना करने पर भी कॉरिडोर में भागना,
वो मजे मजे में टीचर्स के नामों को बिगाड़ना।

वो लास्ट वाली बेंच पर ग्रुप बनाकर बैठन,
वो बात बात पर टीचर्स की बातों पर ऐंठना।

पूरे साल की मस्ती और फिर एग्जाम का बुखार,
आज भी बहुत याद आती है स्कूल की यार।

                                                            -अनकही बात #Nojoto #poem #School #Hindi #kavita #Yaad

Ruby Khan

kavita school ki yaade missing school days after school life ##

read more

SACHIN PRAJAPATI

school , four lines on our school life,

read more

Sheena Pradhan

Life #Hindi Song #School #News

read more

Madiha Momin

poem on school life. #Bachpankipitai

read more

Nojoto Originals (Hindi)

Nari hindi kavita | hindi kavita on nari | hindi kavita video | hindi kavita video download | kavita on nari in hindi | hindi kavita status #OpenMIC #hindikavita #NojotoSahityaUtsav

read more

Garima Prasad

जो थे नहीं हम
अब वो भी हमे बनाने लगे है,

अपनों के ही अपने अब
गैरो को हमारी हर गलतियाँ गिनवाने लगे है,

एक शख़्स को नज़रो से जितना
गिराया जा सकता था 

उसको सबकी नज़रों में 
उतना गिराने लगे है,

अब उठा कर आँख 
उससे कैसे नज़र वो चेहरे मिलायेंगे 

जिस शख़्स के किरदार को
वो अपनी महफ़िल का किस्सा बनाने लगे है.! 

~ गरिमा प्रसाद 🥀

©Garima Prasad #life #garimaprasad #kavita #hindi

Garima Prasad

आज शाम को जब घर लौटी खुद को आईने में निहारा धीरे से मुस्कुरायी,
फिर कैसे ना जाने अचानक आंखें में नमी आ गई फिर चुपके सबसे भागती हुई किसी खाली कमरे में फूट कर रोई,.
कोई वजह नहीं थी रोने की,
थक गयी थी बस ये किरदार निभाते निभाते, 
क्यों जरुरी है हर वक़्त खुद को ठीक बताते रहना?
क्यों नहीं कह सकते हम की ठीक नहीं है हम.
दूसरों की नज़र में हर दिन नया किरदार क्यों दिखाना पड़ता है ?
अगर हर इंसान यहां सच ही बोलता है,
तो बाजार में झूठ आज भी सबसे ज्यादा क्यों बिकता है...! 


द्वारा लिखित:  
~ गरिमा प्रसाद🥀

©Garima Prasad #hindi #hindi_poetry #kavita #life

Supriya Kumari

आओ दर्शन करे

जंगलों में जानवरों को लड़ते देखा बहुत
आओ अब शहरों में जानवर दर्शन करे।
अस्तित्व की लड़ाई अब हो रही है
आओ आज सड़कों पर भूख के दर्शन करे।
पुज रहे हो देवियों को घर घर तुम तो
आओ उनके सिसकियों का दर्शन करे।
गिन रहे हो नोटों को तुम किस कदर
आओ सकूं से कुछ पल तारे गिने।
सज रही है महफिलें क्या खूब यारो
आओ अकेले बाप का घर रौशन करें।
अनंत चाहत के सफर के दौड़ में हम
आओ ठहर कर पूछ ले किस मोड़ पर तुम।
है चांद सबकी एक अलग छोटे से घर में
आओ खुले उस चांद के दर्शन करे।
बंट रही है देश अपनी, कुछ खुदा भगवान में
आओ ना अब द्वेष छोड़ प्रीत बस अर्पण करें।
भर रहा ये बोरिया पर ताक में बैकुंठ भरे
आओ अब उनके पापो का यही मंथन करे।
सो चुका है राम शायद इस जगत के भीड़ में
जिसने राम को जीवित किया आओ उस रावण का अब वंदन करे। #hindi
#kavita #life #ravan

Chanky Rohira

मुश्किल था उस कॉलेज की दहलीज को लांघना 
स्कूल के आखिरी दिन पर मैं रोया बहुत था

नन्हें-नन्हें कदमों के साथ दौड़ते थे जिस आंगन में 
बड़े बड़े सपनों को मैंने खुद में पिरोया बहुत था

दिल पर लिख दिया खुशी से बिताए उन लम्हों को 
दोस्तों के साथ कुछ यादों को मैंने संजोया बहुत था।

हकीकत बयान करती है आज सपनों को मेरे
मेहनत करते हुए मैंने ख्वाहिशों को खोया बहुत था।

काबिलियत परख कर खड़ा किया अपने पैरों पर मुझे
खुशी के आंसुओं से मैंने अपनी आंखों को भिगोया बहुत था।

©Chanky Rohira #School #Nojoto #Hindi #poem #Yaad #Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile