Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिमट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिमट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिमट.

    LatestPopularVideo

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

सिमटते लोग

तंग गलियां हैं तंग रास्ते हैं, तंग होने लगे शहर सारे
तंग होने लगे हैं दिल सबके, तंग होने लगे नज़र सारे।

भीड़ यूं तो बहुत है कहने को ख़ुद में सिमटे हुए हैं सब लेकिन
ज़िन्दगी अपनी अपनी मर्ज़ी से लोग करने लगे बसर सारे।

ईंट पत्थर के छोटे - छोटे बने हर तरफ हैं घने - घने जंगल
हो गए लोग-बाग साथ इनके अब तो बेजान बेअसर सारे।

आदमी बिजली का खंभा जैसे, ज़िन्दगी उलझी हुई तारों सी
बस जिये जा रहे हैं खामख़ां ही, होके बेआस, बेखबर सारे।

ऐसी जद्दोजहद है ज़िन्दगी में, कोई रुकता नहीं घड़ी भर भी
वक्त की दौड़ में शामिल होकर भागते फिरते उम्र भर सारे।

चौक चौबारा हर गली कोना, आज आदम से है गुलज़ार हुआ
पर ज़रा देखो तो सबका चेहरा, लगते ग़मगीन औ मुंतज़र सारे।

हो के बेजान ढो रहे हैं सब, अपनी ही लाश जैसे कांधे पर
जी रहे हैं ख़ुदा की दुनिया में, अपने जज़्बात मार कर सारे।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #सिमटते_लोग

Tara Chandra

बूढ़ी आँखें रह रहकर,
आँसू लाये भर भरकर,
बने अनाथ, हैं आँगन-घर,
'सिसकी' लौटे टकराकर।।

फेर ली आँखे, अपनों ने,
भौतिक विकास, के सपनों ने,
सभी कमाने गये शहर,
बिसर गये, मारी ठोकर।।

कभी थे बौने, बड़े हुए,
देख पहाड़, ये खड़े हुवे,
लकड़ी, घास, काटते थे,
अब जंगल, मिटते जलकर।।

पाँव पसारे सन्नाटा,
तकता बाहर, और भीतर।
पुरखों की उजड़ी बगिया,
हाल बुरा है, रो-रोकर।।

©Tara Chandra #सिमटते_गाँव

जगदीश

सिमटती

read more

unforgettable

कैद हूं मैं कुछ अनकही बातों मे  
आहिस्ता आहिस्ता खुद में सिमटता जा रहा हूं #कैद#आहिस्ता#सिमटता

सुनील बैरवा

सिमटना....!! #nojotohindi #NojotoFamily

read more
उसकी मुलाकात,उसकी यादो,और उसके साथ बिताएं पलों से ही एक क़िताब भर जाये....!

   और मैं ये बिल्कुल नही चाहता की वो एक किताब बनकर ही सिमट जाये....!! 

Miss you unlimited...."अकड़ू पहलवान" सिमटना....!! 

#nojotohindi
#nojotofamily

पूर्वार्थ

#सिमटती औरतें #Poetry

read more
सिमटती औरतें


ठोकरें बहुत मिली तो अनुभव ज्यादा मिलेगा.....
इस फैलती दुनियां में.....
सब फैल रहे हैं....
कभी बाढ़ग्रस्त शरीर के रूप में.....
कभी कुंठीत भावनाओं से उपजी हिंसा के रूप में......
सब बदल रहा...
बदलते दौर में में....

बस औरतें कुछ ज्यादा आज भी नहीं बदली...
वो आज भी सिमट रही बसों में....
ओछे पुरुषार्थ की घृणित निगाहों में....
अपने घरों में सिमट जाती हैं....
अपनेपन दंभ भरती झूठे रिश्ते नातों में.....
कभी प्रेम में सिमट जाती है....
कभी प्रेम वासना में सिमट जाती है....
बदलते दौर की नयी दुनियां में...
जब सब बदल रहा है तो.....
क्यों नहीं औरतें ख़ुद को बदलती.....
क्यों सिमट रही आज़ भी बसों में....
निकलने का तो निकल रही...
आज़ भी घरों से औरतें....
पर कितना अपने को सुरक्षित महसूस किया करती हैं औरतें।।

©पूर्वार्थ #सिमटती औरतें

Arora PR

सिमटा रहा #कविता

read more

Deepak "New Fly of Life"

#सिमटा-ए-कहाँ #शायरी

read more
दिल बदलते हैं लोग यहाँ
हर वक़्त कपड़ों की तरह!

खुद पर भरोसा होता नहीं
मग़र आज़माते हैं, दूसरों को यहाँ!!

©Deepak Bisht: instagram: deep143bi #सिमटा-ए-कहाँ

Anamika

  बातें लंबी करने की आदत थी मुझे तो,
 तूने तो चंद शब्दों में सिमटना सिखा दिया

    आभार ऐ जिंदगी..….. #बातें_अनकही 
#सिमटना 
#आभार
#जिंदगी_का_सच 
#तूलिका

Ayush Malviya

सिमटती दरमियाँ बातें रहेंगी.... #शायरी

read more
सिमटती दरमियाँ बातें रहेंगी 
बिखरती बेख़बर यादें रहेंगी

रहेगी बेबसी भी बेजुबाँ जब
बरसती बेसबर आँखें रहेंगी

यहाँ बेचैन से मेरे ये दिन हैं
तेरी बेचैन सी रातें रहेंगी 

रहेंगे दिल में एक दूजे के हम तो
कि जबतक अपनी ये साँसें रहेंगी

हमारा इश्क़ ना पूरा अगर हो
हमारी ये मुलाक़ातें रहेंगी सिमटती दरमियाँ बातें रहेंगी....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile