Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बात करके अच्छा लगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बात करके अच्छा लगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बात करके अच्छा लगा.

    LatestPopularVideo

Himanshu Prajapati

आप से बात करके अच्छा लगा, क्योंकि बातें मेरे मतलब की थी..! #Twowords #लव

read more
आप से बात करके अच्छा लगा,
क्योंकि बातें मेरे मतलब की थी..!

©Himanshu Prajapati आप से बात करके अच्छा लगा,
क्योंकि बातें मेरे मतलब की थी..!
#Twowords

lalitha sai

Dedicating a #testimonial to Kunal जीवन में हम बहुत लोगों से मिलते है... मगर उम्र में छोटे या बड़े अंतर नहीं.. बस कुछ लोगों के साथ ही अपने स

read more
आज आपसे बात करके अच्छा लगा..
एक दोस्त को दोस्ती का साथ मिल गया..
सब होते है दोस्त मगर..
कुछ दोस्तों से बात करतें ही लगता है
उनका साथ कुछ वक़्त के बातों से ही सुकून दे गया....

सच में आज आपसे बात करके अच्छा लगा..
एक सोच को उनका सोच का दोस्त मिल गया..
सब होते है दोस्त मगर..
बस कुछ दोस्तों के साथ ही अपना सोच को
निःसंकोच से कहने का मौका जो मिल गया....

आज सच में आपसे बात करके अच्छा लगा....
     Dedicating a #testimonial to Kunal 
जीवन में हम बहुत लोगों से मिलते है...
मगर उम्र में छोटे या बड़े अंतर नहीं.. बस कुछ लोगों के साथ ही
अपने स

अनूप मल्होत्रा

अच्छा लगा उससे बात करके।

read more
दो पल के लिए ही सही उनसे बात करके तसल्ली मिली। 
मल्होत्रा ज़िंदा सा महसूस कर रहा है। अच्छा लगा उससे बात करके।

khesari lal yadav

किस किसको स्कूल अच्छा लगा comments करके जरूर बताये #Sports

read more

धीरज झा

अच्छा लगा #कविता

read more
अच्छा लगा तुम घर आए 

अच्छा लगा तुम घर आए 
खुशी है तुमने मेरे लिए आंसू बहाये
सुकून मिला सुन कर उन विचारों को
जो तुमने मेरे बारे में सबको बताए 
कितना प्रेम पाले बैठे थे 
मुझे कबसे दिल में सम्भाले बैठे थे
कितना टूट कर तुमने 
हमारे किस्से सबको सुनाये
अच्छा लगा तुम घर आए

मगर मुझे और भी अच्छा लगता 
अगर तुम पहले आ जाते 
मेरी सुनते फिर तुम अपनी सुनाते
तुम्हें अपने हाथों से बना कर 
मस्त मसाला चाय भी पिलाते 
अब तो तुम्हरी बातों का 
कोई जवाब ना दे सकूँगा
तुम्हारी आंखों में उमड़ते दर्द को
अपने दिल पर ना ले सकूँगा

शायद पहले चले आते तो 
मन का बोझ कुछ हल्का हो जाता
तुम्हारे लिए जागता, यूं आंखें बंद कर 
हमेशा के लिए ना सो जाता

चलो कोई बात नहीं तुमने कम से कम
दुनियादारी के दस्तूर तो निभाए
देर से ही सही मगर 
अच्छा लगा तुम घर तो आए 

धीरज झा अच्छा लगा

Rohit Bairag

मै किनारो पर भी चल सकता था 
मगर मुझे दरिया अच्छा लगा।

मेरा कामत भी कुछ कम नही था
मगर मुझे झुकना अच्छा लगा।

और में चाहता तो जवाब दे सकता था
मगर मुझे, मेरी मुस्कुराहटों  से उनका जलना अच्छा लगा।

आँधिया तोड़ देती है घोसला चिडिया का हर दफा,
मुझे तिनका बटोरती चिडिया का हौंसला अच्छा लगा।

वो फिर से मुत्तसिल होने की ताक में  थे,
मगर मुझे उनसे दुर ही रहना अच्छा लगा।

बहुत महंगी महंगी चीजे रखी है  घर में,
मगर मुझे मेरा पुराना वो टूटा खिलौना अच्छा लगा।

उचाईयों पर इन्सान अक्सर अकेला रह जाता है,
इसलिए मुझे जमीन पर ही रहना अच्छा लगा।

                                         (रोहित बैराग) #अच्छा लगा

Arora PR

अच्छा लगा #कविता

read more

Misha Singh

अच्छा लगा #जानकारी

read more
तेरे जाने के बाद मुझे कैसा लगा?
खुद से मिलकर मुझे अच्छा लगा।

©Misha Singh अच्छा लगा

Govind Pandram

#अच्छा लगा

read more
बारिश के मौसम में सुन्दर से उपवन में तरु की..
डालियो पर पंक्षियों का चहचहाना अच्छा लगा।

रंगबिरंगी प्यारी-प्यारी तितलियों के साथ- साथ..  
कलियों में कई भौरों का गुनगुनाना अच्छा लगा। 

हसीन सुबह की सुनहरी धूप में सूरज की रौशनी.. 
में नये - नये फूलों का खिलखिलाना अच्छा लगा। 

हवा के मंद- मंद झोंको से किसान के खेतो पर.. 
हरे - भरे से फसलों का लहलहाना अच्छा लगा। 

रात के अँधेरे में चाँद सितारों की खूबसूरत जमीं..
पर रात भर जुगनुओं का जगमगाना अच्छा लगा। 

रंगीन सी शाम में दादी के सुमधुर किस्से सुनकर..  
नन्हे बच्चों का हौले-हौले मुस्कुराना अच्छा लगा।

                                            गोविन्द पन्द्राम #अच्छा लगा

moh (Manjari)

अच्छा लगा

read more
अच्छा लगा 
जहाँ एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के हुश्न की तारीफ़ में उलझा रहता है,
 वहां तुम्हारा मेरे जुल्फों में हीं उलझे रहना अच्छा लगा। 
वो जो तुम मेरे आँखों के काजल को छोड़कर
 मेरे आँखों में छिपे हुए दर्द को देखते हो जो,
वो नहीं देख पाते जो,
 दावा करते हैं कि,
 उन्हें मुझसे बहुत प्रेम है।
जहाँ मैं सबके लिए एक जवान होती हुई युवती
पर तुम्हारे लिए एक चंचल सी लड़की जो,
जिम्मेदारीयों की वजह से शायद अपना बचपन नां जी पाई ।
और तुम्हारा मेरे साथ बच्चा बन जाना ताकि,
 मैं अपना बचपन जी पाऊं। अच्छा लगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile