Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अश्वमेध यज्ञ किसने किया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अश्वमेध यज्ञ किसने किया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अश्वमेध यज्ञ किसने किया.

Stories related to अश्वमेध यज्ञ किसने किया

Sarfraj Alam Shayri

#love_shayari वक्त सिखा देता है जीने का हुनर फिर किया नसीब, किया मुकद्दर और किया हाथ की लकीरेन Islam

read more
White वक्त सिखा देता है जीने का हुनर

फिर किया नसीब, किया मुकद्दर और किया हाथ की लकीरेन

©Sarfraj Alam Shayri #love_shayari वक्त सिखा देता है जीने का हुनर

फिर किया नसीब, किया मुकद्दर और किया हाथ की लकीरेन Islam

Sarvesh kumar kashyap

🤷 हिसाब नहीं किया..🤔 Love Life #shayri #status #Sad_Status

read more
White मुद्दतें गुज़र गयीं हिसाब नहीं किया, न जाने किसके कितने रह गए हम..

©Sarvesh kumar kashyap 🤷 हिसाब नहीं किया..🤔 #Love #Life #shayri #status #Sad_Status

Praveen Jain "पल्लव"

#delhiearthquake किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा

read more
पल्लव की डायरी
फिर हुयी एक शपथ दिल्ली में
किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा
गन्दगी और कूड़ा पोलटिक्स से
सियासतों का दिल पिघलेगा
गरीबो के लिये दिल्ली कैसी होगी
किया उनका गुजारा 
मजदूरी और रेडी पटरी से होगा
हाँफते दिल और एलर्जी से ग्रसित लोगो को
 प्रदूषण से छुटकारा होगा
नशा और अपराध से पीड़ित दिल्ली को
स्वस्थ्य मानसिकता से जीने का अधिकार मिलेगा
शिक्षा अध्ययन में अब्बल रही हमेशा दिल्ली
माहौल विद्यार्थियों को पढ़ने का
सौहार्द्र और शांति का मिल सकेगा
भार कंधों पर दिल्ली का है
दल बल से मुख्यमंत्री ऊपर उठ सकेगा
                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #delhiearthquake किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा

brar saab

1856 ई. में निम्नलिखित गवर्नर-जनरलों में से किसने यह निर्णय किया था कि बहादुरशाह जफर अन्तिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किस

read more
White 1856 ई. में निम्नलिखितगवर्नर-जनरलमेसे किसनेयह निर्णयकियाथाकिबहादुरशाह जफरअन्तिममुगल बादशाह होंगेऔरउनकी मृत्यु के बादउनकेकिसी वंशज को बादशाहनहींमाना जाएगा?
[CTET Sep 2016, CTET Dec 2018]
(1) कैनिंग
(2) कॉर्नवालिस
(3) डलहौजी
(4) हेस्टिंग्स

©brar saab 1856 ई. में निम्नलिखित गवर्नर-जनरलों में से किसने यह निर्णय किया था कि बहादुरशाह जफर अन्तिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किस

seema patidar

बता पाओगी किसने चुराई है

read more
White तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है
बता पाओगी किसने चुराई है
खुद को दूसरों सा बनाने की चाहत ने
या खुद को अधूरा सा मानने की आदत ने
कुछ टूटे सपनो ने,या रूठे किन्ही अपनो ने
बार बार असफल हुई कहानियों ने
या जिद में की हुई नादानियों ने
किसी की तुमसे लगी उम्मीदों ने 
या बीते गुजरे संघर्षों ने
आने वाले कल की चिंता ने
या हर रोज मिलने वाली निरसता ने
तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है
बता पाओगी..........

©seema patidar बता पाओगी किसने चुराई है

theABHAYSINGH_BIPIN

#Sad_Status ये किस तरह उसने मुझको बर्बाद किया, महफ़िलों से निकाल गलियों में आवाद किया। उसके बहकावे में आकर उसे ही महफ़िल समझा, आहिस्ता-आह

read more
White ये किस तरह उसने मुझको बर्बाद किया,
महफ़िलों से निकाल गलियों में आवाद किया।

उसके बहकावे में आकर उसे ही महफ़िल समझा,
आहिस्ता-आहिस्ता उसने ज़हर के करीब किया।

ख़्वाबों में रंग भरकर हकीकत से दूर किया,
दिल में बसे अरमानों को चूर-चूर किया।

जो मुस्कुराहट मेरी पहचान हुआ करती थी,
उसने हर ख़ुशी का अंधेरा सा नज़ारा किया।

यकीन करके जिसके साथ चलने निकला था,
उसने हर मोड़ पर मुझसे किनारा किया।

अब समझ आया उसकी चालों का खेल,
उसने अपने फायदे के लिए मुझ पर वार किया।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status 

ये किस तरह उसने मुझको बर्बाद किया,
महफ़िलों से निकाल गलियों में आवाद किया।

उसके बहकावे में आकर उसे ही महफ़िल समझा,
आहिस्ता-आह

Anjali Singhal

हमने तो खुलकर इज़हार किया है...मन ही मन कैसे पता लगता कि हमने इश्क़ किया है...🤭👉❤️ #AnjaliSinghal #ishq #IshqShayari shayari #EXPLORE expl

read more
"हमने तो खुलकर इज़हार किया है।
मन ही मन कैसे पता लगता कि हमने इश्क़ किया है।।"

©Anjali Singhal हमने तो खुलकर इज़हार किया है...मन ही मन कैसे पता लगता कि हमने इश्क़ किया है...🤭👉❤️
#AnjaliSinghal #ishq #ishqshayari #shayari #explore #expl

seema patidar

याद किया है मैने

read more
याद किया है मैने

उदासी में आ जाए चेहरे पर मुस्कान जरा सी
तो समझना याद किया है मैने
सब अपनो के बीच रहकर खाली सा महसूस करो
तो समझना याद किया।है मैने
बारिश की बूंदे जब भीगोदे मन को अंदर तक
तब समझना याद किया है मैने
संगीत को सुनते हुए जब दिल प्रेम से भर जाएं
तो समझना याद किया है मैने
अकेलेपन में जब आखें नम हो जाए 
तो समझना याद किया है मैने
मेरे शब्दो का स्वर अगर मन में सुनाई देने लगे
तो समझना याद किया है मैने

©seema patidar याद किया है मैने

theABHAYSINGH_BIPIN

#badal #kavita #barish नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए।

read more
White नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।

देखो काले बादल आये,
कहा से और ऊपर जाएं।
कितने पास बादल आये,
हमको छूने बादल आये।

किसने दिया पता मेरा,
मेरे घर को बादल आये।
देखो मुझपे गरज रहे हैं,
संग अपने अंधेरा लाए।

किसने छेद किया इसमें,
जो बूँद-बूँद पानी गिराए।
देखो काले बादल आये,
नभ में काले बादल आये।

इसको किसने बुलाया है,
आंधी संग बिजली लाए।
देखो कितने पास ये बादल,
जैसे देखो पेड़ों को छू जाएं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #badal 
#kavita 
#barish 

नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।

Ankita Tantuway

कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता तो बेहतर होता Love #library

read more
Unsplash मुझे अंजान कर, जो मुझसे दूर चले गये हो
काश अपनेपन के साथ विदा करते, तो बेहतर होता। 

तुम्हारे न होने से ज्यादा तकलीफ अंजान होने से हो रही
काश करीब रख मुझसे ही जाने को कहते, तो बेहतर होता। 

हर रोज तरह तरह के ख्याल कचोटते है ,मुझे रुलाते है बहुत
काश मेरे मन के द्वंद को विराम दिया होता, तो बेहतर होता। 

हमारे रिश्ते के वजूद को एकदम से गायब कर दिया
काश इसे खूबसूरती से खत्म किया होता ,तो बेहतर होता। 
कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता, तो बेहतर होता।

©Ankita Tantuway कि काश मुझे एक बार अलविदा किया होता तो बेहतर होता #Love  #library
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile