Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अभिमन्यु वीर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अभिमन्यु वीर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अभिमन्यु वीर.

Stories related to अभिमन्यु वीर

संजय जालिम " आज़मगढी"

## वीर सैनिक ##

read more
माँ के लाडले बेटे है... 
माँ की रक्षा के लिये शरहद पे डटे है
घर के दुश्मन तो आपने है 
आज नही कल  इनसे निपटेंगे 
बात आयी 🇮🇳भारत🇮🇳 माता की तो... 
सर्दी गर्मी और तूफानों मे भी डटे रहेंगे 
"" भारत माता के लिए हर " 🇮🇳वीर सैनिक🇮🇳
हँसते हँसते "शहीद" होंगे... 🙏🙏

©संजय जालिम " आज़मगढी" ## वीर सैनिक ##

Dhaneshdwivediwriter

आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण शहीद हुए थे वीर लाल हमारे देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का, जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।

read more
आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण 
शहीद हुए थे वीर लाल हमारे
देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का,
जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।















....

©Dhaneshdwivediwriter आज ही के दिन पुलवामा में हुआ आक्रमण 
शहीद हुए थे वीर लाल हमारे
देश कर्जदार है उन वीरांगनाओं का,
जिन्होंने देशभक्ति में अपने आभूषण हैं उतारे।

Deepali Singh

ना जाने आप किन ख्वाहिशों को सजाते हैं दिन-रात,
किस इश्क़-मोहब्बत की आप करते हैं बात?
जनाब....कुछ हमारे भी हैं जज़्बात...
जो जुड़ पाए हैं बस हिन्द के साथ,
हिन्द ही है हमारी मोहब्बत -ए -खास,
करते हैं हम बस हिन्द की ही बात..!
करते हैं हम बस हिन्द की ही बात..!

©Deepali Singh #पुलवामा 
#वीर

theABHAYSINGH_BIPIN

#सदैवचलनाहोगा Rakesh Srivastava happydil Internet Jockey Anupriya Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) मन का दुश्मन बनना होगा

read more
मन का दुश्मन बनना होगा

मन का दुश्मन बनना होगा,
खुद से भी तो लड़ना होगा।
यह छल न जाए जीवन को,
सदैव ध्यान रखना होगा।

बुझ न जाए प्रगति की मशाल,
खुद आग बनकर जलना होगा।
बनो सारथी खुद के रथ का,
अर्जुन भी तुम्हें बनाना होगा।

जीवन की रणभूमि से,
सदैव चौकस रहना होगा।
कोई हित-मित्र नहीं है पीछे,
अकेले ही आगे बढ़ना होगा।

निराशा की घटाएँ घेरें,
तब खुद में जोश भरना होगा।
इम्तिहान लेगी रणभूमि जब,
समशिरों पर चलना होगा।

प्रहरी हो तुम जीवन के,
पूरी रात तुम्हें जागना होगा।
इम्तिहान नहीं, युद्ध समझो इसे,
प्रत्येक व्यूह से तुम्हें लड़ना होगा।

काबू में रखना अवचेतन को,
संघर्ष में दृढ़ रहना होगा।
ठान सको जब ख़ुद से ही रण,
ख़ुद पर प्रथम विजयी पाना होगा।

विचलित ना होना इस रण में,
भावों का नाश करना होगा।
भेद गए जब व्यूह को तुम,
अंतिम क्षण तक तुम्हें लड़ना होगा।

संकल्प लो, उद्घोष करो,
निर्भीक बाणों की वर्षा करना होगा।
तोड़ सको तुम द्वार सभी,
अभिमन्यु तुमको बनना होगा।

©theABHAYSINGH_BIPIN #सदैवचलनाहोगा
     
 Rakesh Srivastava  happydil  Internet Jockey  Anupriya  Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) 

मन का दुश्मन बनना होगा

"सीमा"अमन सिंह

White 

रण का मदन जब चरम पर चढ़ा,
हर दिशा में केवल प्रचंड था।
कौरव दल थर्राया साहस देख,
अभिमन्यु का रण अनोखा प्रबंध था।

गदा से धरा हिलाने लगा वो,
महारथियों को धूल चटाने लगा वो।
पर चक्रव्यूह के छल ने उसे जकड़ा,
धर्म और अधर्म का सवाल उठाने लगा वो।

तभी कर्ण बोला, "हे अभिमन्यु महान,
तुमने अकेले किया पूरे दल का अपमान।
पर रण में नीति की सीमा भूल गए,
अपनी ही गरिमा के जाल में झूल गए।"

अभिमन्यु हँसकर गर्जना कर उठा,
"नीति क्या, जो अधर्म को साथ रखे।
मेरी मृत्यु से सत्य अमर रहेगा,
कौरव कुल का अभिमान फिर मिटेगा।"

रक्त से लथपथ भी अमर मुस्कान थी,
शौर्य की प्रतिमा जैसे गगन गान थी।
अभिमन्यु गिरा, पर विजय का मंत्र था,
धर्म की जय में उसका हर कण बसा।

©"सीमा"अमन सिंह #महाभारत
#अभिमन्यु
#banarasi_Chhora

जनकवि शंकर पाल( बुन्देली)

#अति पृाचीन वीर रस गायन 12 बषी॔य बालक दुवारा मेरे निज गृाम में

read more

N S Yadav GoldMine

#camping {Bolo Ji Radhey Radhey} जिंतनी आपकी संसाररिक भोगो में आसक्ति होती है, उतनी आपकी तन-मन व बुद्धि मे जड़ता आती है, और जितना भगवान श्री

read more
Unsplash {Bolo Ji Radhey Radhey}
जिंतनी आपकी संसाररिक भोगो में 
आसक्ति होती है, उतनी आपकी
तन-मन व बुद्धि मे जड़ता आती है,
और जितना भगवान श्री हरि का 
सत्संग आपमें समाहित होता है, 
वैसे ही बुद्धि से जड़ती समाप्त होती 
रहती है, आप निर्मल व इस्थिर होने 
लग होने लगते हैं, भगवान की विशेस 
कृपा के पात्रता प्राप्त होने वाले व्यक्ति
बनते जाते हो। जय वीर हनुमान जी,
जय श्रीसीताराम जी।।

©N S Yadav GoldMine #camping {Bolo Ji Radhey Radhey}
जिंतनी आपकी संसाररिक भोगो में 
आसक्ति होती है, उतनी आपकी
तन-मन व बुद्धि मे जड़ता आती है,
और जितना भगवान श्री
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile