Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैक्रोनी पास्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैक्रोनी पास्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैक्रोनी पास्ता.

Stories related to मैक्रोनी पास्ता

    LatestPopularVideo

Kapil Kumbhare

आख़री पास्ता #कॉमेडी

read more
कपिल कुंभारे

©Kapil Kumbhare आख़री पास्ता

PS T

इसलिए बस पिज़्ज़ा पास्ता का फोटू डाला करो shayari #yqdidi #yqbaba #Dil #Shayar #writer

read more
न तुम्हारे गम से वास्ता
न तुम्हारी खुशी से राबता,
बताकर दुनिया भर को
फिर तुमको क्या फ़ायदा ? इसलिए बस पिज़्ज़ा पास्ता का फोटू डाला करो

#shayari #yqdidi #yqbaba #dil #shayar #writer

PS T

इसलिए बस पिज़्ज़ा पास्ता का फोटू डाला करो shayari #yqdidi #yqbaba #Dil #Shayar #writer

read more
न तुम्हारे गम से वास्ता
न तुम्हारी खुशी से राबता,
बताकर दुनिया भर को
फिर तुमको क्या फ़ायदा ? इसलिए बस पिज़्ज़ा पास्ता का फोटू डाला करो

#shayari #yqdidi #yqbaba #dil #shayar #writer

Ramkishor Azad

Pnkj Dixit

🌧️🌧️ 🌷रिमझिम - रिमझिम बरसात में 👰🌧️🌧️ 💝 तीन रोज़ की हसीं मुलाकात में रिमझिम - रिमझिम बरसात में चाऊमीन - पास

read more
🌧️🌧️ 🌷रिमझिम - रिमझिम बरसात में 👰🌧️🌧️
                               💝

तीन रोज़ की हसीं मुलाकात में
रिमझिम - रिमझिम बरसात  में
चाऊमीन - पास्ता  के  साथ  में
दो दिल  इस तरह से  मिल  गए
ज्यों मटर टमाटर पुदीना साथ में ।।

आमने-सामने बैठाकर खाते-पीते रहे 
बचाकर  नज़र   से  नज़र   मिलाकर 
एक - दूसरे   का  दिल  धड़काते  रहे 
"थोड़ा - सा ओर लीजिए ना" कह - कहकर
छू रहे थे एक-दूसरे को बातों की बात में ।।

रोमांस की जिंदगी चंद पलों में पली गई
बात शादी तक से  बच्चों  तक चली गई
कप - प्लेट के दिल की सड़क खड़कने लगी 
चम्मच भी  प्यार में मस्त होकर मटकने लगी 
कुर्सियों की पायलियाँ धनकने  लगी साथ में ।।

चप्पलों   की  सुगबुगाहट  सुनाई   देने लगी
भौजी - सहेली  की  शक्ल दिखाई देने लगी
हमारी प्यारी मुस्कुराहट पर तंज करने  लगी
मेरा माही भी सकपका कर दूर सरकने लगी 
चाऊमीन पास्ता की प्लेट उठाई फिर हाथ में ।।

बेख़ौफ़  निगाह से निगाह  मिलाकर 
दो धड़कते  दिलों  को  धड़का  कर
ज़हरी  चुगलियों को कर  बे - असर
चुपचाप खिसक  ली गर्दन झुकाकर
हवाई  चुंबन दे गयी   मेरी आँख  में ।।

वो नादान पल बनकर परिंदा - सा उड़ गया
खूबसूरत  ख्यालों  का  कारवाँ  उजड़ गया
मेरा  माही  करीब  आते-आते  बिछड़ गया
काश !  फिर से वही हालात हो इस  बरसात में
चाऊमीन पास्ता एक-दूसरे को खिलाएँ साथ में ।।
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️💝🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
😘👰😍😋
२४/०७/२०१८
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌧️🌧️ 🌷रिमझिम - रिमझिम बरसात में 👰🌧️🌧️
                               💝

तीन रोज़ की हसीं मुलाकात में
रिमझिम - रिमझिम बरसात  में
चाऊमीन - पास

Ashutosh jain

पिंक सॉस पास्ता एंड रेड वेलवेट आइसक्रीम। पिंक सॉस पास्ता और रेड वेलवेट आइसक्रीम हम तुम मिले थे उस तरह टूटता तारा मिलता है धरती से #लव❤

read more
पिंक सॉस पास्ता और रेड वेलवेट आइसक्रीम 

हम तुम मिले थे उस तरह 
टूटता तारा मिलता है 
धरती से जिस तरह ....

तुम्हे पता है उस दिन आधी रात को जब मुझे पता चला था तुम मेरे शहर आने वाली हो... कितनी खुशनुमा गुजरी थी वो रात जानती हो  मैं उस दिन पूरी रात सोया ही नहीं ...ना जाने बस आसमान में टिमटिमाते तारे और बनते बिगड़ते बादलों को देखता रहा ...जब सुबह हुई  बड़ी मुश्किल से तो तैयार हुआ समझ ही नही आ रहा था क्या पहनूं...जैसे जैसे हमारे मिलने का समय करीब आ रहा था वैसे वैसे दिल की धड़कने बढ़ती जा रही थी...दोपहर में 12 बजे के आस पास जब मैं अपनी लाल परी ( मेरी बाइक ) लेकर  तुम्हारे भाई के घर के बाहर पहुंचकर तो ना जाने कितनी बातें जो तुमसे की थी मन में उमड़ घुमड़ रही थी..जब तुम बाहर आई और बाइक पर बैठ गई  ऐसा लगा जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं ..थोड़ी झिझक के साथ मैंने पूंछा कि कहां चले??
तुमने कितनी आसानी से कह दिया जहां तुम्हारा मन करे कहीं भी चलो ...किसी कैफे में चलें?
बहुत धूप थी उस दिन...कैफे पहुंचते पहुंचते तुम पसीने से पूरी 
तरह  भीग चुकी थी...तुम्हारे माथे पर पसीने की बूंदे ऐसी लग रही थी मानो जैसे बारिश के मौसम में पत्तों से टपकती बूंदे..
तुम्हे पता है जब तुम कैफे का मेनू देख रही थी ना...उस समय  मैने तुम्हे ठीक से देखा उस दिन तुमने हल्के गुलाबी रंग का टॉप और नीले रंग का जींस पहना हुआ था ...खुले हुए बाल जो तुम्हारे कंधे से आगे की तरफ बिखरे हुए थे  उनमें जो गोवा में ऊन  से बनवाई गई रंगबिरंगी चोटी थी  उसने जैसे तुम्हारे रूप को और सुंदर बना दिया था ..तुमने कितने प्यार से पूंछा था कि आपको चाय पसंद नही है ??
मै संकोच में था कि हां कहूं या ना...फिर हमने पिंक सॉस पास्ता ,रेड वेलवेट आइसक्रीम  और कोल्ड काफी मंगवाई ...2 घंटे कब बीत गए पता ही नही चला .. उसके बाद हम लोग कैफे के बाहर थोड़ा टहलने निकल आए थे..कहना तो बहुत कुछ था तुमसे लेकिन शब्द ही नहीं मिल रहे थे...तुम भी शांत थी लेकिन एक खामोशी थी जो हमारे बीच बातें कर रही थी..उस दिन लगभग हैं आधा शहर हमने  बाइक पर ही घूम लिया था....वो शाम शाम नही एक याद बनने वाली थी ..तुम शाम को बस से अपने घर जाने वाली थी ...सच बताऊं तो यह  सुनकर मेरा मन बहुत उदास हो गया था .. जी चाहता था तुम्हे थोड़ा वक्त और अपने पास रोक लूं थोड़ा और वक्त हुएहम साथ बिता लें एक दूसरे को समझे ....लेकिन तुम्हारी बस का समय होने वाला था ....जाते जाते तुमने कहा था ..माफ करना आशु हम शायद कभी एक नही हो पाएंगे ...तुम्हे जाते देख में आँखें भर आई थी...लेकिन मैं तुम्हारी दुविधा समझ सकता था इसीलिए मैंने कुछ कह नहीं सका  ...लेकिन आज एक बात कहना चाहता हूं...तुम जहां भी रही खुश रहना ... क्यूं कि तुम्हे खुश देखकर हम भी मुस्कुरा दिया करते हैं...प्रकृति चाहेगी तो हम फिर कभी ऐसे ही मिलेंगे किसी कैफे में और हां इस बार तुम्हारी पसंद की चाय जरूर पियेंगे ...

तुम्हारा ..........

©Ashutosh jain पिंक सॉस पास्ता एंड रेड वेलवेट आइसक्रीम।
       पिंक सॉस पास्ता और रेड वेलवेट आइसक्रीम 

हम तुम मिले थे उस तरह 
टूटता तारा मिलता है 
धरती से

Ayurveda Tips

10 चीजें जो रात को नहीं खानी चाहिए हर व्यक्ति की खाने से जुड़ी अपनी अलग आदतें होती हैं। इसलिए कुछ लोग शाम के समय जल्दी खाना खा लेते हैं, #Fitness

read more
 10 चीजें जो रात को नहीं खानी चाहिए 
 
हर व्यक्ति की खाने से जुड़ी अपनी अलग आदतें होती हैं। इसलिए कुछ लोग शाम के समय जल्दी खाना खा लेते हैं,

Dr Om Saa

सुनो..... आज तुम्हारी बहोत याद आ रही हैं यार, याद आ रही हैं वो सब बातें जो कभी हम फुर्रसत में बैठकर करते थे। वो जो तुम गुस्सा हो जाते थे छोट #Missing #forever #alone #missyou #paglu #buddhu #kalwasaab

read more
सुनो...
आज तुम्हारी
बहोत याद
आ रही हैं यार...
Read the caption.... सुनो.....
आज तुम्हारी बहोत याद आ रही हैं यार,
याद आ रही हैं वो सब बातें जो कभी हम फुर्रसत में बैठकर करते थे।
वो जो तुम गुस्सा हो जाते थे छोट

indra patel

भाग 3 अनुशीर्षक- रूही और उनसे जुड़ी यादें "रूही" से जुड़ी हुई कहानियां थी बिना कोई नकाब ओढ़े, किस्से बने कुछ प्यारी सी बिलकुल इन वादियों की #StoryTeller #yqbaba #ehsaas #yqdidi #yqhindi #yqdost

read more
भाग 3
अनुशीर्षक- रूही और उनसे जुड़ी यादें
"रूही" से जुड़ी हुई कहानियां थी
बिना कोई नकाब ओढ़े,
किस्से बने कुछ प्यारी सी
बिलकुल इन वादियों की तरह
वो पल जो भंवरे की तरह झूम रहे है मन में
आज़ मै तुम्हारी इन यादों को 
कलम से लिख कर पन्नो में बंद कर रहा हूं। भाग 3
अनुशीर्षक- रूही और उनसे जुड़ी यादें
 "रूही" से जुड़ी हुई कहानियां थी
बिना कोई नकाब ओढ़े,
किस्से बने कुछ प्यारी सी
बिलकुल इन वादियों की

OMG INDIA WORLD

*Immunity* आप सोचिए संभव कैसे है? 1. बड़े शहर में रहने वाले 2से 3दिन पुराना ब्रेड पर 3से 6 महीने पुराना जैम लगाकर और दो से तीन दिन पुराना

read more
*Immunity* आप सोचिए संभव कैसे है? 

1. बड़े शहर में रहने वाले  2से 3दिन पुराना  ब्रेड पर 3से 6 महीने पुराना जैम लगाकर और दो से तीन दिन पुराना थैली वाला दूध पीकर अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

2. कई महीने पुराना केमिकल युक्त mineral water जिसमें कोई मिनरल्स नहीं है  अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

3. पिंजरे… जिनको अंग्रेजी में flat फ्लैट कहते हैं जिनमें ना ताज़ी हवा नसीब होती है ना धूप ,में बिना सूरज की रोशनी में और बिना ताजी हवा के  उसमें रहकर अगर आप सोचतें कि बीमारी आपका पीछा छोड़ देगी तो मैं क्या कहूँ ।

4. 85% पानी मिला पैकेटबन्द फ्रूट जूस जिसमे तरह तरह के केमिकल और प्रिजर्वेटिव मिला हुआ है अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

5. ऐसी अनेक चीजे है जो आपके आस है उनको देखिए समझिए और अपने बच्चो को समझाए की चीज़/ बटर /पीजा/ पास्ता / बेकरी / मयोनेज/ पैकेट में बंद नाइट्रोजन युक्त प्रिजर्वेटिव मिला पाम ऑयल और कई तरह के कोड वर्ड में लिखे हुए इंग्रेडियंट जिनको बिना समझे आप खाकर खुद को शाकाहारी समझ  कर अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

6. योग और प्राणायाम और बिना खुली हवा के दिनभर में एसी और सिर्फ एसी में रहने वाले आपके फेफड़े किसी वायरस का  झटका शायद ही झेल पाएं ।

7.ज्वार बाजरा रागी और भी कई सारे धान छोड़ कर सिर्फ और सिर्फ केमिकल युक्त गेंहू के भरोसे आप अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

8. नन्हे नन्हे बच्चों और दादी और नानी के नुस्खे छोड़ कर आप डब्बा बंद प्रोटीन देकर सोचते है की ये स्ट्रॉन्ग बन रहा है और स्ट्रॉन्ग  immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

9.नहाने से लेकर संवारने तक खुद को भी और बच्चो को भी आप कितने केमिकल शरीर पर लगा लेते हो ओर सोचते हो की पोने तीन करोड़ रोम छिद्रों का कोई महत्व नहीं है अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

11. ताजा फल और उनका रस भारतीय भोजन और तुलसी जी कड़ी पत्ता ताजा नींबू और तरह तरह के घर में बने मुरब्बे और नाश्ते की जगह पैकेट वाला नाश्ता और भोजन खाकर अगर immunity की इच्छा रखतें हैं तो आप सोचिए संभव कैसे है? 

निवेदन है की सनातन भारत की और लौटें । जो पेड़ अपनी जड़ से कट जातें है वह अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकते ।

©OMG INDIA WORLD *Immunity* आप सोचिए संभव कैसे है? 

1. बड़े शहर में रहने वाले  2से 3दिन पुराना  ब्रेड पर 3से 6 महीने पुराना जैम लगाकर और दो से तीन दिन पुराना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile