Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डाली है ना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डाली है ना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डाली है ना.

    LatestPopularVideo

Sunil itawadiya

#Thank_you_so_much_moti मैं भी ना ना जाने क्या-क्या दिन में ही सपने देखने लग जाता हूं पता है तुमने जो #पोस्ट डाली है ना लास्ट वाली वह मेरे ख #खिलाफ #इंसान_हूं_भी_नहीं #मेरा_चरित्र_कैसा_फिर

read more
कोई हमारा भी था......
अभी कल की ही बात है.... #Thank_you_so_much_moti
मैं भी ना ना जाने क्या-क्या दिन में ही सपने देखने लग जाता हूं पता है तुमने जो #पोस्ट डाली है ना लास्ट वाली वह मेरे ख

Rajinder Raina

कुदृष्टि डाली है #droplets

read more
नारी पे जिसने भी कुदृष्टि डाली है,
उसने अपने घर को आग लगा ली है,
रावण हो दुर्योधन सिद्ध योगी या बाबा,
सब ने जीते जी अपनी अर्थी निकाली है।

नारी पूज्नीय ये आदि शक्ति का अंश है,
नारी के दम से तो आगे बढ़ता वंश है,
मां बहन बेटी बन बांटती ममता प्यार,
दुखी हो चंडी बन कभी करती विध्वंश है।

"रैना" नारी का जिसने भी मान बढ़ाया है,
उसने हर क्षेत्र में अव्वल रुतबा पाया है,
पुरुष प्रधान समाज इतना समझता नही है,
ये विश्व आदि शक्ति मां नारी की काया माया है
 रैना

©Rajinder Raina कुदृष्टि डाली है

#droplets

KM Jaya

"फूल तब तक है बगिया का, जब तक है डाली का माली का, चढ़ा जिस पर हुआ उस का, ना डाली का ना माली का"!! के.एम . जाया #शायरी

read more
"फूल तब तक है बगिया का,
 जब तक है डाली का माली का,
 चढ़ा जिस पर हुआ उस का,
 ना डाली का ना माली का!!

©KM Jaya "फूल तब तक है बगिया का,
 जब तक है डाली का माली का,
 चढ़ा जिस पर हुआ उस का,
 ना डाली का ना माली का"!!
 के.एम . जाया

#LoVefailure

डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !! #MSDhoni

read more
Dhoni डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !! डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यो? क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है !!
#msdhoni

~Dear Dinni

जो तुम भी ना करवा पाए, किसी ओर ने ना करवाई, हमने पीकू की मम्मी की छुट्टी करवा डाली है, किसी को मत बतलाना यार हमने नसबंदी करवा डाली है ।

read more
जो तुम भी ना करवा पाए, किसी ओर ने ना करवाई,
हमने पीकू की मम्मी की छुट्टी करवा डाली है,

किसी को मत बतलाना यार
हमने नसबंदी करवाली है ।

पहले झटका सा लगा था, में बिल्कुल न हिला था,
मेरे इश्क़ वाली दिल की धड़कन अभी भी जारी है,

किसी को मत बतलाना यार
हमने नसबंदी करवाली है । जो तुम भी ना करवा पाए, किसी ओर ने ना करवाई,
हमने पीकू की मम्मी की छुट्टी करवा डाली है,

किसी को मत बतलाना यार
हमने नसबंदी करवा डाली है ।

Azaad Pooran Singh Rajawat

#ValentinesDay इक डाली है गुलाब की #शायरी

read more
"इक डाली है गुलाब की"
"मेरे तेरे दरमियां 
इक डाली है गुलाब की
ना मैंने छुआ,ना तुमने छुआ, 
तुम समझ रहे हो
 फूल मेरे हाथों में, 
कांटे अपने हाथों में, 
मैं तो इक हवा का झोंका हूं यार,
 उड़ जाऊंगा संग पवन के,
 फूल भी होंगे तेरे हवाले, 
कांटे भी होंगे तेरे हवाले।"

©Azaad Pooran Singh Rajawat #ValentinesDay इक डाली है गुलाब की

Praveen Jain "पल्लव"

बदहाल जिंदगियां कर डाली है #voting

read more
Vote  पल्लव की डायरी 
चेहरों की शर्म उतरने लगी है
अदाएं उनकी बगावत करने लगी है
कत्ल करके खैरियत पूछने चली है
नचाते रहे उंगलियों पर
बेड़िया कानून की पहनाते रहे है
शूल दिल मे जुमलों के धसाते रहे है
जब से नजर अंदाज की डाली है आदत
धोंसे बीमार करने की दे डाली है
रप्ता रप्ता बढ़ता जहर
बदहाल जिंदगिया कर डाली है
बड़ी लकीर खींचते खींचते
ना जाने कब  जिंदगी गुमशुम कर डाली है
                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" बदहाल जिंदगियां कर डाली है

#voting

Bhawana dixit

Praveen Jain "पल्लव"

हरकते पशुता जैसी कर डाली है #dawn

read more
पल्लव की डायरी
आसमानो में उपग्रह भेज
छलनी उसे कर डाला है
जहरीली गैसों से उसके
भेजे में छेद कर डाला है
भौतिक विकास तो बहुत हुआ
मगर इन अविष्कारों ने
 जहर हर ओर घोल डाला है
तरक्की की आपा धापी में
हरकते सब शैतानी कर डाली है
मानवता की दशा पशुता
जैसी कर डाली है
             प्रवीण जी  पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" हरकते पशुता जैसी कर डाली है

#dawn

Praveen Jain "पल्लव"

कलरव गानो से बस्तियाँ जगा डाली है #कविता

read more
पल्लव की डायरी
पौह फटी,परिंदो ने,कलरव गानो से
 बस्तियाँ जगा डाली है
दाना चुनने के लिये
छतो पर काँव काँव मचा डाली है
                                    प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" कलरव गानो से बस्तियाँ जगा डाली है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile