Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रद.

Stories related to रद

    LatestPopularVideo

Kausar Khan

रद्दबदल #लव

read more

s m a r t b o y l o c k e y

रद #ज़िन्दगी

read more

malay_28

#रद सितमगर #शायरी

read more

suraj gujjar

रद्दि डायरी #booklover

read more
ना मन मांगते है,
ना धन मांगते है ,
एक प्यार तो न रहा पर 
अब तुम नजर ना आओ 
बस इतना सा अहसान मांगते हैं।

©suraj gujjar रद्दि डायरी

#booklover

Rani 001

रद्दियों के भाव बिकते देखे हैं मैंने 
किताबों पर बने नाजाने कितने ही दिल

©Anju Rani #anjurani 
#रद्दियोंकेभाव
#mycreation

Sandesh yadav Sandesh yadav

यह जथबथंयभथनधढडधधलक्षक्ष रथहधधक्ष रदत #शायरी #nojotophoto

read more
 यह
जथबथंयभथनधढडधधलक्षक्ष रथहधधक्ष रदत

Azeem Khan

# किसी क़ाफ़िया किसी रदी़फ#

read more
किसी क़ाफ़िया किसी रदी़फ में आते हो ।

मैं शेर लिखता हूं,और तुम करीब में आते हो ।

azeem khan # किसी क़ाफ़िया किसी रदी़फ#

Sneha Agarwal 'Geet'

इस इश्क़ को तुम  यूँ न बदनाम  होने दो यार,
पाक मोहब्बत को यूँ न सरेआम होने दो यार।

नहीं  डरना अब हमें जमाने की रुसवाईयों से,
इश्क़ की गलियों में अपना भी नाम होने दो यार।

न बाँटों मजहब के नाम पे इश्क़ के बाशिंदों को,
छोड़ो मजहबी बातें  दुआ सलाम होने दो यार

जो बात कह न सकी अब तलक निग़ाहें इश्क़ में,
बातें वो सारी खुलकर आज तमाम होने दो यार।

बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ए 'गीत' सच्चे आशिक,
न किसी को लैला-मजनू सा नाकाम होने दो यार। #स्नेहा_अग्रवाल
#मैं_अनबूझ_पहेली

#गजल_सृजन
#काफ़िया_आम
#रदीफ़_होने_दो_यार

Sneha Agarwal 'Geet'

नेता कालाधन देखता  रहा,
गरीब निज हनन देखता रहा।

लुटती रही अस्मत औरत की,
बाँध पट्टी हर जन देखता रहा।

वो लगा रहा जिहाद की आग,
मैं अपना वतन देखता  रहा।

 निश्छल प्रेम को तड़पी रूह, 
 वो सिर्फ ये बदन देखता रहा।

लूटता रहा ए 'गीत' तेरा वेतन,
बनकर मूरत किशन देखता रहा #स्नेहा_अग्रवाल
#मैं_अनबूझ_पहेली


#ग़ज़ल_सृजन
#काफ़िया_अन
#रदीफ़_देखता_रहा

Sneha Agarwal 'Geet'

तन्हाई  डसने लगी अब लौट आओ सनम,
करके बहाना हमसे यूँ दूर न जाओ  सनम।

कि तुम बिन दिल, अब लगता नहीं कहीं,
उलझी लटों को आकर सुलझाओ  सनम ।

नादान था दिल जो कर बैठा तुझसे तकरार,
अब मान भी जाओ जरा मुस्कुराओ सनम ।

रात नागिन सी डसती, रैना कटते नहीं तुम बिन,
आकर के जीवन बगिया को महकाओ सनम।

'गीत' कब तक लिखे नज़्म प्यार भरी तुम बिन,
मुझ संग महोब्बत के नग़्मे गुनगुनाओ सनम। #स्नेहा_अग्रवाल
#मैं_अनबूझ_पहेली


#गजल_सृजन
#काफ़िया_आओ
#रदीफ़_सनम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile