Find the Best ग़ज़ल_सृजन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसृजन का अर्थ होता है, सृजन घोटाला क्या है, सृजन का अर्थ हिंदी में, सृजन के पर्यायवाची, सृजन के समानार्थी,
Gurudeen Verma
शीर्षक - चाहे अकेला हूँ , लेकिन नहीं कोई मुझको गम ------------------------------------------------------------------------- चाहे अकेला हूँ , लेकिन नहीं कोई मुझको गम। मैं मस्त हूँ अकेले में, लेकिन नहीं कोई मुझको गम।। चाहे अकेला हूँ , ------------------------------------।। जब कोई साथ नहीं दे, किस काम के हैं दोस्त हजार। नहीं है कोई दोस्त मेरा, लेकिन नहीं कोई मुझको गम।। चाहे अकेला हूँ , ------------------------------------।। बुलाते हैं अपने भी, जब हो कोई उनको मतलब। लेकिन नहीं वो साथ मेरे, लेकिन नहीं कोई मुझको गम।। चाहे अकेला हूँ , ------------------------------------।। करके देखा है प्यार भी, वो थे मगर सौदागर। काबिल चाहे उनके नहीं, लेकिन नहीं कोई मुझको गम।। चाहे अकेला हूँ , ------------------------------------।। मुझमें नहीं कोई कमी, हिम्मत है मुझमें जीने की। ख्वाब अगर कोई पूरा नहीं, लेकिन नहीं कोई मुझको गम।। चाहे अकेला हूँ , ------------------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #ग़ज़ल_सृजन
Gurudeen Verma
शीर्षक - दिल को सिर्फ तेरी याद ही, क्यों आती है हरदम ---------------------------------------------------------- दिल को सिर्फ तेरी याद ही, क्यों आती है हरदम। ऐसी क्या खूबी है तुझमें, भूले नहीं जो तुमको हम।। दिल को सिर्फ तेरी याद------------------।। जबकि हमसे रही नहीं, तेरी मोहब्बत अच्छी कभी। क्यों नहीं रखना चाहते फिर भी, दिल से दूर तुमको हम।। दिल को सिर्फ तेरी याद-----------------।। तेरी नजरों में हम तो, बदनाम बहुत है शहर में। बर्बाद तुमसे होकर भी, चाहते हैं क्यों तुमको हम।। दिल को सिर्फ तेरी याद-----------------।। मालूम है हमको यह भी कि, तू नहीं अब वैसी पवित्र। फिर भी क्यों कहते हैं अब भी,अपनी खुशी तुमको हम।। दिल को सिर्फ तेरी याद-------------------।। आये बहुत चेहरें जिंदगी में, जब जुदा हम तुमसे हुए। फिर भी मिटा नहीं पाये, दिल से तेरी चाहत को हम।। दिल को सिर्फ तेरी याद-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा ऊर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #ग़ज़ल_सृजन
Gurudeen Verma
शीर्षक- हो गए अब अजनबी, यहाँ सभी क्यों मुझसे -------------------------------------------------------- हो गए अब अजनबी, यहाँ सभी क्यों मुझसे। करता नहीं अब कोई बात, आखिर यहाँ क्यों मुझसे।। हो गए अब अजनबी-----------------------।। दौड़कर आते थे कल वो, देखकै मुझको लगाने गले। अब मोड़ लेते हैं राह वो, नहीं मिलने को क्यों मुझसे।। हो गए अब अजनबी------------------------।। कभी साथ उनका मैंने दिया था, और खुशी भी उनको। अब पूछते नहीं हाल मेरा वो, पास आकर क्यों मुझसे।। हो गए अब अजनबी------------------------।। मैं करता था दुहा हमेशा, उनकी खुशी- हंसी के लिए। लेकिन वो करते हैं नफरत, आखिर अब क्यों मुझसे।। हो गए अब अजनबी------------------------।। उनकी खबर सुनकर आया मैं, उनको लेने अपने घर। देखकर मुफलिसी मेरी, मिलाते नजर नहीं क्यों मुझसे।। हो गए अब अजनबी-------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #ग़ज़ल_सृजन
Gurudeen Verma
Red sands and spectacular sandstone rock formations शीर्षक- दिलावो याद मत अब मुझको, गुजरा मेरा अतीत तुम -------------------------------------------------------- दिलाओ याद मत अब मुझको, गुजरा मेरा अतीत तुम। पूछो बात मुझसे अब तो, सिर्फ मेरे आज की तुम।। दिलावो याद मत--------------------------।। मुझको नहीं मतलब उससे,जो कल मैंने किया यहाँ। मैं जी रहा हूँ अब कैसे, पूछो मुझसे यही आज तुम।। दिलावो याद मत-------------------------।। सितम गर मैंने किया है किसी पे , होगी उसकी कोई वजह। क्यों उससे नहीं पूछते, खता उसकी आखिर जाकर तुम।। दिलावो याद मत---------------------------।। नहीं है किसी का अहसान मुझ पे, जिन्दा हूँ मैं अपने दम पर। सिर्फ मुझमें ही नहीं तलाशों, गलतियां अब आखिर तुम।। दिलावो याद मत----------------------------।। मुझसे गुनाह सिर्फ यही हुआ है, मोहब्बत उससे की थी मैंने। उसका दामन छोड़ दिया क्यों, सच क्या है उससे पूछो तुम।। दिलावो याद मत---------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #ग़ज़ल_सृजन
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited