Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घिसना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घिसना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घिसना.

Stories related to घिसना

    LatestPopularVideo

Shashank Rastogi

दिल अब
प्यार के एक पत्थर में तब्दील हो चुका है
अगर कोई उसे घिसे,
तो उसे तो प्यार ही मिलता है
पर अंदर ही अंदर
ये पत्थर, कतरा कतरा कम होता रहता है #पत्थर #घिसना #कमी #कतरा

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

खुद को घिसना पड़ना है #कविता

read more
"खुद को घिसना पड़ता है"

हर कुंदन को तपना पड़ता है
हर शख्स को जलना पड़ता है
तब जाकर बनते है मूल्यवान,
पहले खुद को घिसना पड़ता है
यहां पे अनमोल बनने के लिये,
अपना सही मोल करना पड़ता है
हर लहर को साहिल के लिये
लंबे समय तक चलना पड़ता है
झरना बनने के लिये पहले,
पहले खुद को घिसना पड़ता है
सोने को खरा बनने से पहले,
कसौटी पे सही कसना पड़ता है
हर व्यक्ति को दीप बनने के लिये
लगातार पहले जलना पड़ता है
सबको कुछ बनने से पहले, 
कर्मअग्नि में तपना पड़ता है
फूल जैसा खिलने के लिये,
शूलों का दर्द सहना पड़ता है
परिंदे को ऊंची उड़ान से पहले
ऊंचे से गिरकर संभलना पड़ता है
हर शख्स को हीरे बनने से पहले,
कोयले सा बहुत जलना पड़ता है
मंदिर की मूरत बनने के लिये
खुद को बहुत घिसना पड़ता है,
तब जाकर बनते है,महादेव,
पहले मीलों तक चलना पड़ता है
दिल से विजय खुद को घिसना पड़ना है

SHISHIR

जिंदगी है भाई घिसना पड़ेगा गेंहू हो या घुन पिसना पड़ेगा #विचार

read more
जिंदगी है भाई घिसना पड़ेगा
 
गेंहू हो या घुन पिसना पड़ेगा जिंदगी है भाई घिसना पड़ेगा 
गेंहू हो या घुन पिसना पड़ेगा

Sunil itawadiya

🌹**यदि फूल को भगवान के गले की* *माला बनना है तो उसे अपने* *पेट में सुई की नोक से छेद* *करवाना ही पड़ेगा... !!*🌹 🌹*सो #Pyar #yaadein #Collab #RadhaKrishna #YourQuoteAndMine #wallpaperzone #wzdivinebg

read more
🌹**यदि फूल को भगवान के गले की**माला बनना है तो उसे अपने*   *पेट में सुई की नोक से छेद*  *करवाना ही पड़ेगा... !!*🌹   🌹*सोने के टुकड़े को यदि  *भगवान के गले का हार*  *बनना है तो उसे भट्टी में*  *गलना ही पड़ेगा और...*🌹 🌹*चन्दन को भगवान के* *माथे पर लगना है तो उस  *पत्थर पर घिसना ही पड़ेगा*🌹🌹*उसी प्रकार यदि मनुष्य को*  *धर्म पर चलना है तो उसे* *कठिनाईयां सहते हुए,**त्याग के मार्ग पर *चलना ही पड़ेगा... !!*🌹*अर्थात हमें कुछ पाना है तो,  *कुछ खोना या सहन भी* *करना पड़ेगा !!√√!!*🌹समर मोबाइल आमलाहा  🌹*ईश्वर को पाना चाहते हैं,* *तो हर पल उनको याद करें।*   *मैं आपको कभी भूलूं नहीं,**यही वही कमाई है बन्दे,*  *जो काम तेरे आएगी।* *जन्म जन्म की भटकन से,*  *तुमको मुक्त कराएगी।।*🌹 🐦जय श्री कृष्णा 🙏 जय श्री राधेll 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌹**यदि फूल को भगवान के गले की*
      *माला बनना है तो उसे अपने*
      *पेट में सुई की नोक से छेद*
      *करवाना ही पड़ेगा... !!*🌹

      🌹*सो

CalmKazi

मेरे बड़े भाई को लिखी एक #पाती । माँ से तो बहुत बात होती है । पर भाई ही है जो दर्द बाँटता है । Ayena मैम का चैलेंज और अपनी कलम यही बयाँ करना #yqbaba #write #letter #हिंदी #yqdidi #ख़त #lovedones #Paati #calmkaziwrites #QuoteSeries #HindiLetters

read more
दादा,

पिछली बार चिट्ठी में माँ से तुम्हारा ख्याल पूछा था । अपनी बातचीत कम होती है । पर जितनी होती है बढ़िया ही होती है । काम की बात समझ लेते हो आप । वही ज़रूरी है । बचपन से काफी खुराफात साथ में की है । आज ये खुराफ़ात अकेले करूँगा । याद रखने को है बहुत कुछ । पर दुगुना लिख दूंगा । यादें बयाँ कर देता । पर अपने दुनिया भर के जुगाड़ कैसे बताऊंगा ? 

एक तो तुम्हारी पुरानी किताबें पढ़ने की आदत हो गयी थी । कभी कॉलेज में नयी किताब ही नहीं ली । सब सेकंड हैंड क्योंकि नयी किताब पढ़ते ही नहीं हम । फिर अपने अंदरूनी मज़ाक समझ नहीं सकते लोगों को, क्योंकि हँसी नहीं रुकती । एक बात और बोलूँगा, अभी कुछ समय पहले समझ आयी है । तुम्हारे क्लास में अव्वल आने पर मैं खुश होता था । इसलिए नहीं के नयी किताबें आएँगी घर, बल्कि इसलिए के अब और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । अगर मैं कहीं रुक गया, थम गया, तो भाई है मेरा ! अव्वल आया है ! वही सब सम्हाल लेगा । आज लिखना रुका नहीं है, क्योंकि आपकी कुंजियों ने हाथ पकड़ कर कलम घिसना सिखा दिया । ये जो समझदारी है वो भी आप ही से सीखी है, और बेवकूफी भी ।

२ साल से स्काइप पर ही ज़्यादा बातचीत होती है । आप पर गुस्सा भी आप ही का सोच कर करता हूँ । बचपन से दादा बुला रहा हूँ आगे भी वही बुलाऊँगा । बस एक दिन मैं भी इतना समझदार हो जाऊँ के कोई मेरी ख़ुशी में इतना ही खुश हो ।

तुम्हारा भाई, मेरे बड़े भाई को लिखी एक #पाती । माँ से तो बहुत बात होती है । पर भाई ही है जो दर्द बाँटता है । Ayena मैम का चैलेंज और अपनी कलम यही बयाँ करना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile