Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इस खेल ना समझो सनम जी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इस खेल ना समझो सनम जी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इस खेल ना समझो सनम जी.

    LatestPopularVideo

Brijesh Maurya

समझो या ना समझो... पर यारा गलत ना समझो। #Quote

read more
समझो या ना समझो...

पर यारा गलत ना समझो। समझो या ना समझो...

पर यारा गलत ना समझो।

Sangam Ki Sargam

#clouds #केवल इस बार मुझे समझो ना।

read more
मैं लड़की हूँ पर माँ तुम मुझे समझो ना,
जमाने की बंदिशें यूँ तुम मुझपे ना बाँधो ना,
मैं कुछ गलत काम नहीं करूंगी इतना मैं कहती हूँ तो तुम भी अपने संस्कारों पे विश्वास रख लो ना,
कभी ना समझे आप पर इस बार मेरी व्यथा को समझो ना।
इच्छाओं को हर बार मारा हैं माँ पर इस बार 'मत मार' बस इतना ही कह दो ना।
माँ!!  एक उड़ान जरूरी है मंज़िल के लिए बस इतना तो समझो ना।
मेरी मर्जियों का कभी न तुमने ख़्याल रखा पर इस पहली और आखिरी बार जरा मुझे देख लो ना।
मुझे समझो ना।
टूट जाऊंगी तुम सम्भालो ना माँ। #clouds #केवल इस बार मुझे समझो ना।

Rajiv

समझो नहीं पर गलत ना समझो #nojotophoto

read more
 समझो नहीं पर
गलत ना समझो

Prashant Shastri

मुझे जाहिल ना समझो #जानकारी

read more

Archna

कमजोर ना उन्हें समझो #Poetry

read more
कमजोर ना समझो उन्हें जो आवाजें खामोश रहती है,
 चुपचाप सी हवा भी एक तूफान लिए रहती है |
 बर्दाश्त करना फितरत है शरीफों की,
 पर हर चिंगारी एक आग लिए रहती है|
 किसी की कामयाबी पर दिल ना छोटा किया करो,
 हर जिंदगी का एक सफर है, हर जिंदगी एक कहानी लिए रहती हैं |
 हर शय का वजूद है कोई बेमतलब बेकार नहीं,
 पुराने खाली लिफाफे में भी, गुजरे पैगाम की एक कसक रहती है|
 बेजुबा भी एहसास रखते हैं ज्यादा ना इन्हें दबोचो,
 म्यान में बंद तलवार भी एक धार लिए रहती है ||

©Archna कमजोर ना उन्हें समझो

Meenakshi Sharma

कलंक ना समझो बाबा #शायरी

read more
शायरी

कलंक ना समझो
मुझे इस तरह तुम
तेरे आंगन की लक्ष्मी
बन जाऊंगी बाबा
दे दे थोड़ा प्यार तू
भी मुझे बाबा ताकि
तेरे बगिया का फूल बन 
खिलखिला सकूं मैं।
Meenakshi Sharma कलंक ना समझो बाबा

Dil Jale.Uday Raj (Subham) writer

कुछ अपना ना समझो

read more
क्या पता कल क्या हो जाए जिंदगी का चिराग ही बुझ जाए है जो उसे संभाल के रखना कल पता नहीं दूसरे का हो जाए कुछ अपना ना समझो

Arjuna Bunty

#chai ना खेल #शायरी

read more
न खेल दिल से ,
मेरे की
अब ये सह नहीं पाता है
की तेरे बिना रह नहीं पाता है
पत्थर हो गया है
अब तो 
चोट खाकर ये
की दिल लगाने पर 
अक्सर दिल टूट जाय करता है। #chai ना खेल

sujeeta

ना खेल मेरे #Quotes

read more

Nidhi Tripathi

#छोटा बड़ा कोई नहीं सब किस्मत का खेल है किसी को ना समझो कमजोर किसी को ना समझो ताकतवर हर इंसान की होती अपनी कमजोरी है

read more
किसी को खुद से छोटा 
किसी को खुद से बड़ा 
नहीं समझना चाहिए 
हर इंसान की अपनी एक 
कमजोरी होती है 
 जिससे वह हार जाता ही है

©Nidhi Tripathi #छोटा बड़ा कोई नहीं सब किस्मत का खेल है किसी को ना समझो कमजोर किसी को ना समझो ताकतवर हर इंसान की होती अपनी कमजोरी है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile