Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निकट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निकट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निकट.

    LatestPopularVideo

KK Mishra

निकटता #nojotophoto

read more
 निकटता

Nir@j

#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqlove #lovequotes #LoveStory #Hindi #urdu क़ुर्बत:- नज़दीकी ; निकटता ; बहुत निकट का संबंध

read more
तेरी याद में रात भर तड़पता है दिल।
तेरी सादगी पर हमेशा मचलता है दिल।
ना होना जुदा मुझसे कभी भी ए जान,
तेरी क़ुर्बत से ही अब संभलता है दिल। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqlove #lovequotes #lovestory #hindi #urdu    
क़ुर्बत:- नज़दीकी ; निकटता ; बहुत निकट का संबंध

विवेक कुमार सिंह

जल्दबाज़ी और हड़बड़ी में किसी को मत अपनाना दोस्तों,
लगाव उतनी ही तेज़ी से घटता है, जितनी तेज़ी से बढ़ता है‌।

यकीन नहीं आता तो बाढ़ के पानी को ही देख लो,
उतनी ही तेज़ी से उतरता है, जितनी तेज़ी से चढ़ता है।। #बाढ़ #VKS #निकटता

Parasram Arora

निकटता की दूरी

read more
यध्यपि दिशाओं  का विस्तार सिमित हुआ है
पर मन की दूरी पर अंकुश नही लगा है
हमने असाधारण को  साधारण रूप से सहन किया है
किन्तु हमसे उसको सहज  रूप से  सहजा नही गया है
आओ दूर  दिशाओं की ओर देखे
गहराईयों को रोन्दे
अंतरिक्ष में राजमार्ग बनाले
पर पहले  एक दुसरे को  गले तो लगा ले
दूर  की  दूरी तो  अकेले भी  तय कर लेंगे
किन्तु निकटता  की  दूरी तो हम दोनों को
गले मिल कर ही दूर करनी होंगी

©Parasram Arora निकटता की  दूरी

naveenlupoetry

मरासिम-सम्बन्ध रफाकत-निकटता #sad_feeling #Thoughts

read more
किसी से दूरी बना कर हम किसी के पास जाते हैं
पहली वफ़ा को छोड़  दूसरे को यकीन दिलाते है

है ग़लत ये इरादा सब जानते है और पहचानते है
मगर उन्हें भी तलब है इसीलिए गलती दोहराते है

सब खाक़ हो रहें हैं मोहब्बत के क़िस्से फ़सानो से 
मग़र उन्हीं  को दिल दे रहे है उन्ही को आजमाते है

किसी की चाह और मोहब्बत गलत नही होती
पहली दफ़ा में तो इसे खुदा का सवाब कहाते है

जब तक है तू इस जहां में मरासिम बना कर रख
वरना साँसे भी क़ैद से फुर्र होकर दूर जाते है

नवीन तू अंजान है इस दुनिया की रफाकत से
लोग आँखों से प्यार कर दिल पर छूरी चलाते है

©naveen मरासिम-सम्बन्ध
रफाकत-निकटता
#sad_feeling

महाराजा पूर्वोदयउदित जैन

 #स्वयं#के#निकट

Arjun Pratap Singh

#myvoice सवेरा हैं निकट #nojotovideo #विचार

read more

Ek villain

#hands #असफलता सफलता का सबसे निकटतम बिंदु होता है #Society

read more
यदि हम कई बार भी असफल हो जाए तो कई बार बात नहीं पर्यटन कर कर असफल हो जाने की अपेक्षा पर्यटन ना करना अधिक अपमानजनक है असफलता सफलता का सबसे निकटतम बिंदु होती है किंतु अधिकांश लोग उसे यह कहकर ठुकरा देते हैं कि आप एक बार और गिर जाए असफलता सफलता की दिशा में उठाया गया कदम यह सामान्य है कि असफल होने पर व्यक्ति निराशा और हताशा हो जाता है लेकिन यह निराशा क्षणभंगुर होती है यदि आपको सफलता का कारण ढूंढने की कोशिश करोगे तो आप अपनी कमियों को पहचान पाओगे दृष्टि को सुधार कर दोबारा प्रयास कर पाओगे इस संदर्भ में आचार्य विनोबा भावे ने कहा है लगातार सफलता हमें संसार का एक पक्ष दिखाती है अभी चलता है उसी चित्र का दूसरा पक्ष भी दर्शाती हैं

©Ek villain #hands #असफलता सफलता का सबसे निकटतम बिंदु होता है

Ashish Singh

भूत पिशाच निकट नही आवे #Quotes

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile