Find the Best बाढ़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाढ़ क्या है, बाढ़ meaning in hindi, बाढ़ की ताजा खबर, बाढ़ की जानकारी, बाढ़ की परिभाषा,
Nilam Agarwalla
White विभीषिका है बाढ़ की, जनजीवन बेहाल। खेत खलिहान बह गये, जीना हुआ मुहाल।। कठिन दौर में बाढ़ के, अस्त-व्यस्त हैं लोग। कुदरत के इस कहर से, बचना है संयोग।। इंद्रदेव क्यूं कुपित हैं,समझ न आए बात। परेशान सबको किए, हुए बुरे हालात।। -निलम ©Nilam Agarwalla #बाढ़
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
नदियाँ उफ़ान पर, संकट पड़ी जान पर समाज सरकार एन डी आर एफ काम पर पहाड़ों में पड़ी दरारें, हिम्मत हौसले हारे कुदरत के आगे, नतमस्तक हम सब सारे ©अनुषी का पिटारा.. #paani #बाढ़ #ndrf #त्रासदी #अनुषी_का_पिटारा
#paani #बाढ़ #ndrf #त्रासदी #अनुषी_का_पिटारा
read moreShishpal Chauhan
"बाढ़ का पानी" जैसे ही घटा घनघोर छाए, पानी का सैलाब उमड़ता ही जाए। धरती का कटाव बढ़ता जाए, मायूसी चारों ओर छाए। पानी का शोर बढ़ता ही जाए, रास्ता कहीं न नज़र आए। खेत खलिहान सारे डूबते जाए, सपने सारे टूटते जाए। जान पर आफ़त बन जाए, आंखों के सामने अपने बिछड़ते जाए। प्रकृति ने अजब खेल दिखाए, हौंसले सारे जवाब दे जाए। नदी नालों ने रौद्र रूप दिखाए। पानी घरों में घुसता ही जाए, मलबे में सब डूबते ही जाए। अपनों से बिछड़ने का दर्द सताए। कल की नहीं आज की चिंता सताए, पर इस मन को कौन समझाए। बीमारियां अपने साथ लाए, ईलाज के अभाव में कोई न बच पाए। चारों ओर पानी ही पानी नजर आए, दिल की धड़कनें बढ़ती जाए। चीख पुकार निकलती जाए, हे ईश्वर रहम हमपर किया जाए। बस करूं यही पुकार किसी मां की गोद सूनी न हो जाए, माना हमने मानव ने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किए, अब तो फ़रियाद सुनो हमारी इस पानी ने कितनों के घर उजाड़ दिए। ©Shishpal Chauhan #बाढ़ का पानी
#बाढ़ का पानी
read morepropton
दिल पर क्या गुजरी अन्जान क्या जाने दर्द कितने सहे ज़माना क्या जाने एक पल में ढह गई झोपड़ी उस ग़रीब की कैसे बना था घर वो बाढ़ क्या जाने #Himachal&Uttarakhand ©@propton #बाढ़ #लाचारी #लाचार_जिन्दगी #बेबसी
#बाढ़ #लाचारी #लाचार_जिन्दगी #बेबसी
read moreBalwant Mehta
बिगड़ी हुई है शहर में बरसाती जल निकासी नदियां बहती सड़कों पर आफत दिखती गली गली लापरवाही के चलते कुर्बानी दे दी निर्दोषों ने दिखते हैं सड़कों पर वाहन बहते कागज की नाव से कोसते हैं कुदरत को नहीं देखते व्यवस्था को अब भी नहीं हम संभले कैसे कल हम देख पाएंगे? ©Balwant Mehta #rainy #बरसात #बाढ़ #कहर
Vijay Vidrohi
बारिश का मौसम है और मौसम विभाग के अनुसार कई दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है और कई नदियों के जलस्तर में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है व बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कृपया अनावश्यक यात्रा ना करें। घर में रहें सुरक्षित रहें ©Vijay Vidrohi #बाढ़
अदनासा-
मेरे दिल के गहरे से समुंदर में जज़्बात उथल पुथल मचाते है शुक्रिया बांध सी दो आंखों का कुछ बहते आंसू बाढ़ रोकते है ©अदनासा- #हिंदी #समुंदर #बाढ़ #आंखें #Ocean #Pinterest #Instagram #बांध #Facebook #अदनासा
#हिंदी #समुंदर #बाढ़ #आंखें #Ocean #Pinterest #Instagram #बांध #Facebook #अदनासा
read moreSanjeev0834
तुम बाढ़ की तरक इश्क करो तो हम बिहार की तरह डुब ना जाए तो कहना! ©Sanjeev0834 तुम #बाढ़ की तरक #इश्क करो तो #हम #बिहार की तरह #डुब ना जाए तो कहना! #nawab_saab💗🤞 #sanjeev0834 #Nojoto #nojotohindi #Pyar
तुम #बाढ़ की तरक #इश्क करो तो #हम #बिहार की तरह #डुब ना जाए तो कहना! nawab_saab💗🤞 #sanjeev0834 #nojotohindi #Pyar
read moreMamta Singh
ओ बादल💨 सुनाे ना🙏 तुझसे कि थी इल्तिजा बरसने की साैम्य,सभ्य,शालीन प्रेमी की तरह👦 तेरी बूंदे स्निगध हवाओं के साथ मुझे थाेड़ा पागल बनाती......❤️ पर तुम ताे बरस रहे हाे जबरदस्त सरकार की तरह🤪🤪🤪🤪 जब मन किया सुखाड़ जब मन किया दहाड़ अब बख्स दे यार अपने पास रख अपना प्यार डूब रहा घर -बार बिहार में जहा देखाे वहां पानी ही पानी नजर आ रहा।एक ताे काेराेना का डर,उपर से बाढ़,और कहर ढ़ाती आसमानी बिजली। कहते है न मनुष्य काे अपनी करनी का फल इसी जन्म और इसी लाेक में मिलता है।शायद हम सब काे भी कुदरत के साथ नाइंसाफी करने का फल मिल रहा है.... जाने क्यूं,पर अब हर वक्त मन में डर सा लगा रहता है। कल क्या और कैसा हाेगा..... #सरकार #बिहार #काेराेना #बारिश #बादल #बाढ़ #आसमानी बिजली yqdidi#yqbaba
बिहार में जहा देखाे वहां पानी ही पानी नजर आ रहा।एक ताे काेराेना का डर,उपर से बाढ़,और कहर ढ़ाती आसमानी बिजली। कहते है न मनुष्य काे अपनी करनी का फल इसी जन्म और इसी लाेक में मिलता है।शायद हम सब काे भी कुदरत के साथ नाइंसाफी करने का फल मिल रहा है.... जाने क्यूं,पर अब हर वक्त मन में डर सा लगा रहता है। कल क्या और कैसा हाेगा..... #सरकार #बिहार #काेराेना #बारिश #बादल #बाढ़ #आसमानी बिजली yqdidiyqbaba
read more