Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लिखना भी नहीं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लिखना भी नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लिखना भी नहीं.

    LatestPopularVideo

SatyamKumar86

मुझे लिखना भी नहीं आता #satyamkumar #SunSet #विचार

read more
मुझे लिखना भी नहीं आता ना जाने लिखने की खता करता हूं ना जाने क्यों किसी से डरता हूं ना जाने किसी से क्यों डरता हूं कुछ लिखने की खता करता हूं मुझे भी लगता है कुछ कर जाऊं मुझे भी लगता है मैं कुछ कर जाऊं लेकिन मैं भी लिखने की वजह ढूंढता हूं ना जाने कौन सी वह गलतियां थी जिसे मैं इस किताब के पन्नों पर सही करने की वजूद ढूंढता हूं ना जाने क्या लिखने की खत करता हू

©Satyam Kumar मुझे लिखना भी नहीं आता #satyamkumar

#SunSet

Sony Chauhan

लिखा था मैंने इसे 3 साल पहले उस समय मुझे ढंग से लिखना भी नहीं आता यूँही साफ सफाई करते समय मिल गया देखी मैंने इसकी तारीख ठीक दीपावली का दिन #diwali2020 #happy_diwali2020 #कैसी_जिंदगी_है_हमारे

read more
#कैसी_जिंदगी_है_हमारे?

ये कैसी जिंदगी है हमारी, 
ये कैसी है जिंदगी हमारी,
 जहां गरीब तरस-तरस कर जीते हैं, 
वही अमीर ऐयासियो में जीते हैं, 

 ये कैसी विविधता ईश्वर ने की है, हमारे साथ 
जहां निर्धन भूख के कारण मरते हैं,
वही धनवान खा-खा कर मरते हैं,
 ये कैसी जिंदगी है,हमारी 

हम गुजरते हैं जब मिठाई की दुकान से तो 
मन ललच  जाता है,मगर क्या करें, 
जेब में एक चवनी तक न नज़र आता है 
 यह कैसी जिंदगी है,हमारी 

शरीर में हजारों रोगों को लेकर 
अपने बच्चों के लिए काम में जाती है,एक माँ
पेट के भूख मिटाने के लिए
 ठंडी, गर्मी व बरसात की फिक्र किए बिना 
उसमें झूलसती रहती है, एक मां
 लेकिन इतने कष्टों के बावजूद
 ऊह तक ना करती है, एक मां 
ये कैसी जिंदगी है,हमारी 

 यदि धनवान के पास हाथ फैलाओं तो मिलती है,गालियां
 दर-दर भटकती है,पर फिर भी अपने बच्चों का पेट पालती है,एक माँ 
 ये कैसी जिंदगी है, हमारी 

किसी भी काम को करने के लिए
 हम एडियां रगड़ते रह जाते हैं ,
फिर भी कार्य  पूर्ण नहीं होता है ,

धनवान उसी कार्य को धन के बल पर चुटकियों में करवा लेते हैं,
 ये कैसी विविधता  है,

हमारी जिंदगी किस मोड़ पर खड्डी हैं ,
जहां से पीछे देखो तो मृत्यु और आगे देखो तो संघर्ष
संघर्ष बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती,
 संघर्ष जीवन का मूल आधार है,
जिसने संघर्ष जी जान से किया 
वो अंबर की बुलंदियों को छू लिया, 
जो संघर्ष करने से कतराया वह धरती की गहराओ में गिरा
 जो कभी उठ ही ना सका 
ये ऐसी ही जिंदगी है, हमारी।

©Sony Chauhan लिखा था मैंने इसे 3 साल पहले  उस समय मुझे ढंग से लिखना भी  नहीं आता यूँही साफ सफाई करते समय मिल गया देखी मैंने इसकी तारीख ठीक दीपावली का दिन

😍Deepmu_deepmu😍

जब मैंने हैवानीयत लिखना भी नहीं सिखा था, तब मेरे साथ हवस पूरी करनें की कोशिश हुई थी, सबसे पहलें अम्मा को सारी बात बताई थी, ना देर करते हुए,म #Society #Rape #Broken #MeToo #hurt #yqdidi #yqtales #rapevictim

read more
 जब मैंने हैवानीयत लिखना भी नहीं सिखा था,
तब मेरे साथ हवस पूरी करनें की कोशिश हुई थी,
सबसे पहलें अम्मा को सारी बात बताई थी,
ना देर करते हुए,म

ritesh raikwar

Please Read my caption में शुरू कहाँ से करुँ मुझे ये समझ नहीं!! आ रहा और आप सभी लोग को भी समझ नहीं आ रहा होगा कियोकि yourqoute बंद हो रहा मे #yourquote #Last #yqbaba #Collab #yqdidi #lastquote

read more
बूढ़ा उठ चूका है चारपाई से.. 
चुक गया है सारा क़र्ज़ तुम्हारा इस भरपाई से.. 

कोई लौट कर क्यों नहीं आता है तुम्हारे पास.. 
दिल उकता जाता है सबका तुम्हारी बेवफाई से.. 

परिंदे एक उम्र जब तुम्हारी कैद मेँ रहते है.. 
उनको भी फिर डर लगता है रिहाई से.. 

रीतेश तुम चाहते हो सबको अपना दोस्त बनाना..
तुम भी किसी दिन मर जाओगे इसी तन्हाई से..!!

#last quote 
Goodbye yourquote my old friend..!!
I always remember you..
You always remaining in my heart❤..!! Please Read my caption में शुरू कहाँ से करुँ मुझे ये समझ नहीं!! आ रहा और आप सभी लोग को भी समझ नहीं आ रहा होगा कियोकि yourqoute बंद हो रहा मे

Kulbhushan Arora

भगवन, तुम्हें ख़त लिखने की, अंतिम तिथि निकट आ रही मैं तो ढंग से लिखना भी नहीं शुरू कर पाया तुम्हें, पर मुझे कौनसा प्रतियोगिता में भाग लेना ह

read more
भगवन,
तुम्हें ख़त लिखने की,
अंतिम तिथि निकट आ रही
मैं तो ढंग से लिखना भी
नहीं शुरू कर पाया तुम्हें भगवन,
तुम्हें ख़त लिखने की,
अंतिम तिथि निकट आ रही
मैं तो ढंग से लिखना भी
नहीं शुरू कर पाया तुम्हें, पर मुझे कौनसा प्रतियोगिता में भाग लेना ह

Anamika Nautiyal

२९ अक्टूबर देहरादून उत्तराखंड प्रिय मीनू दी, #letter #testimonial #pnphindi #lettersforप्रिय #pnpabhivyakti #हां_मैं_जानती_थी #विश्वासघात_कहानी_मीनाक्षी #pnpabhivyakti28

read more
मेरी प्रिय लेखिका के नाम एक पत्र 

                                                २९ अक्टूबर 
                                        देहरादून उत्तराखंड

 प्रिय मीनू दी,

motivational story

लिखना नहीं आता तब भी लिखो #Motivational

read more

Sunita Shanoo

जब भी लिखना

read more
जब भी लिखना तुम लिखना
बस इतना सा तो लिखना
हर जनम में मेरे नाम पर
अपनी मोहब्बत लिखना जब भी लिखना

Ekta Gour

तेरे बारे में लिखना छोड़ रही हूँ
क्योकी अब दिल में दर्द नही रहा

अब तु मेरा हमदम नहीं रहा
जुदाई का अब गम नहीं रहा


 #लिखना #नहीं #अब #yqlove

RC...✍️

लिखना भी सुकून है

read more
मेरी प्यारी कविता, तुममें लिखती हूँ अंदर के तूफ़ान मैं,
फ़िर कैसे देती हो  
ये शान्ति और सुकून तुम।। लिखना भी सुकून है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile