Find the Best lettersforप्रिय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutjust to let you know i love you quotes, love letters to fix a relationship, quotes about being let down by someone you love, love letter in hindi for boyfriend, love letter to wife in tamil 50,
Anamika Nautiyal
सुनो अनाम, तुम्हें महिला दिवस की शुभकामनाएं। हाँ जानती हूँ देर हो चुकी है अब इसमें भी क्या पछताना तुम्हारा तो नया साल भी देरी से ही शुरू हुआ था...हर काम में लेटलतीफी तुम्हारे व्यक्तित्व की पहचान बनी हुई है..सच में कल बिल्कुल समय नहीं था तुम्हारे लिए अपने लिए।अच्छा हम आज महिला दिवस मना ले क्या? अब यह बिल्कुल ना सोचना कि यह लड़की बावरी है सो तो मैं जन्म से ही हूँ शायद। पूरी दुनिया नौवें महीने में पैदा होती है और मैं इतनी आलसी के दसवें महीने में मन हुआ बाहर आने का यह दुनिया देखने का..बहुत कुछ है तुम्हें कहने को,तुमने मुझे जो दिया वह कोई नहीं मुझे दे पाया मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं हर परिस्थिति में तुम वैसी ही रही जैसा एक स्त्री को रहना चाहिए...सुनो आगे भी वैसे ही बने रहना जैसा तुम चाहती हो बिल्कुल पागल सी तुम पर यह पागलपन फबता है । अच्छा जो भी दुनिया महिला दिवस के दिन करती है वह तुम हर रोज़ करना....हैप्पी विमेंस डे अनाम! हैप्पी लेडीज डे !😌 #अनाम_ख़्याल #पागल_लड़की 😅 #lettersforप्रिय #womansday
हैप्पी लेडीज डे !😌 #अनाम_ख़्याल #पागल_लड़की 😅 #lettersforप्रिय #womansDay
read moreAnamika Nautiyal
प्रिय, फरवरी जा रही है..पर यह मौसम बना रहेगा कितना सुखद मौसम है ना ज्यादा सर्दी है और ना ही गर्मी की चुभन,एक मखमली सा एहसास है..मैं यह पत्र तुम्हें तब लिख रही हूँ जब यहाँ कौवे की आवाज है, सफ़ेद रंग के पंछी खेतों में विचर रहे हैं बिजली के खंबे पर लगी तार में गौरैया और उसके छोटे-छोटे बच्चे अपनी भाषा में बात कर रहे हैंं। और सरसों अब फूल से बीजों की तरफ बढ़ चुकी है,छत की बाउंड्री पर टंगे छोटे-छोटे हैंगिंग गमलों में लाल,गुलाबी,सफेद और नीले रंग के फूल मुझे तुम्हारा ही चेहरा याद दिलाते हैं।नहा कर धूप के आँचल में बैठी हूँ उड़ने की कोशिश करते बालों में अभी भी पानी की बूंदें टपक रही हैं और और बहते हुए से तुम भी...कभी हवाओं की छुअन से मेरे गालों को छू जाते हो कभी रेशमी किरणों से रोम रोम को सुकून पहुँचाते हो...बहुत हल्का सा आभास हो रहा है आज जैसे बहुत दिनों से कुछ कहना हो और वह कह दिया गया हो;यह शायद तुम्हें पत्र लिखे जाने से मिले असीम आनंद की अनुभूति है। प्रेम में पड़ा हुआ आदमी हद से ज्यादा बेवकूफ़ होता है यह जानने के बावजूद कि उस लोक के डाकिए अभी तक नहीं बने चिट्ठियाँ लिखवाता रहता है... प्रिय प्रेम का विज्ञान तर्कों से परे है! तुम्हारी अनाम #scienceday #प्रेम_का_विज्ञान #बेवकूफ़ियत #pc_byअनाम #lettersforप्रिय
Anamika Nautiyal
प्रिय, मेरे प्रेम के प्रत्युत्तर में तुम भी प्रेम ही प्रदान करो यह आवश्यक तो नहीं किंतु आवश्यक है तुम्हारे मेरे प्रेम में ना होने के बावजूद भी मेरा तुमसे प्रेम करना। उत्क्रमणीय अभिक्रियाएँ सदैव कार्य नहीं करती। प्रिय, रसायनों का बदलाव संपूर्ण अभिक्रिया ही बदल देता है। #lettersforप्रिय #अनाम_ख़्याल 😐 #अनाम_प्रेम #रासायनिक_अभिक्रिया
#lettersforप्रिय #अनाम_ख़्याल 😐 #अनाम_प्रेम #रासायनिक_अभिक्रिया
read moreAnamika Nautiyal
मेरी प्रिय लेखिका के नाम एक पत्र २९ अक्टूबर देहरादून उत्तराखंड प्रिय मीनू दी, सादर प्रणाम ।
२९ अक्टूबर देहरादून उत्तराखंड प्रिय मीनू दी, सादर प्रणाम ।
read moreAnamika Nautiyal
सुनो, एक खत लिख रही हूँ आज तुम्हें ,जो शायद बरसों पहले लिखा जाना चाहिए था। हाँ मानती हूँ कि अब बहुत देर हो गई है और इस खत की भाषा भी बदल चुकी है। मगर अंतिम बार कुछ लिखना चाहती हूँ। आज फुर्सत के समय में पुरानी अलमारी साफ कर रही थी तो वहाँ मिली पुरानी डायरी के पन्नों के अंदर कुछ सूखे गुलाब और पुराने पत्रों को देखा।जो किसी गुज़री दास्तान की याद दिलाते हैं।यूँ तो मन नहीं माना फिर भी हिम्मत कर उठा रही हूँ कलम। मैं खुश हूँ अपनी नई दुनिया में , मगर एक हूक उठती है पुराने दिनों को याद करते हुए। अब जबकि मैं अपने वर्तमान में खुश रहना चाहती हूँ तो मैंने सारे पत्रों और डायरी को तिलांजलि देकर और तुम्हें ये पत्र लिखकर निभा दी है आख़िरी रस्म। ताकि फिर किसी हिचकी पर मुझे तुम्हारा ख़याल ना आए, ताकि फिर किसी बारिश में तन को भिगा कर मेरा मन सूखा ना रह जाए , ताकि फिर किसी जन्म मैं प्रेम करने की धृष्टता ना कर पाऊँ। अब शायद किसी और की अनाम #lettersforप्रिय
Anamika Nautiyal
प्रिय , तुम्हारे एक वादे पर यदि मैं जीवन भर तुम्हारे लिए प्रतीक्षारत रहूँ , तो इसे बहुत अधिक ना समझ लेना । मैंने देखे हैं सदियों से प्रतीक्षा करते हुए धरती और आसमान। बिना किसी वादे या फिर किसी शर्त के जाने कितने युगों से एक दूसरे से मिलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं प्रिय प्रतीक्षा करना प्रेम सिखाता है... या प्रतीक्षाएँ प्रेम सिखाती हैं मैं द्वंद्व में हूँ आज! #अनाम #अनाम_ख़्याल #रात्रिख़्याल #द्वंद #प्रतीक्षा #अनाम_प्रेम #lettersforप्रिय
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited