Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जब हम पानी ले चली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जब हम पानी ले चली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जब हम पानी ले चली.

Stories related to जब हम पानी ले चली

    LatestPopularVideo

Rambahadur Yadav

जब हम रेगिस्तान में चलते हैं पानी के वास्ते

read more
जब हम रेगिस्तान में चलते हैं तो पानी के वास्ते जब हम मजबूर होते हैं किसी और के वास्ते ना जाने कितना मंजिल कठिन है उसको पाने के वास्ते जब हम रेगिस्तान में चलते हैं पानी के वास्ते

Om Dixit

गजबन पानी ले चली😊😊 Follow Me 😊 Singing Song #Singing #Trending #follow #nojothindi #Music

read more

Aparna Sachan

जब चली जाऊंगी पार्ट 2 #poem

read more
याद आएगा तुम्हें वो हर लम्हा जो हमने साथ गुज़ारा था,
आज करते हो मेरे प्यार को अनदेखा तुम,एक दिन यही प्यार तुम्हें बहुत तड़पायेगा।
   तुम कहते थे कि,तुम किसी और से वास्ता न  रखना,मेरी होकर सदा ही रहना,देखना जब मैं सिर्फ़ तेरी होकर मर जाऊँगी तब मेरा हर बोल तुझे याद आयेगा, जो मैं तुम्हें कहतीं थीं।
हर वो चीज़ याद आयेगी तुम्हें, जो तुमने मुझसे आजतक कही थी,
आज करते................तड़पायेगा।
अब तो तेरे लिए फ़क़्त एक बोझ सी बन गयी हूँ, पर देखना जब दूर चली जाउंगी तुमसे,मेरी यादों का साया तुम्हें बहुत याद आएगा,
फिर मेरे जाने के बाद तुमको मेरा मनाना याद आएगा।
    जब तनहाई घेरेंगी तुमको, तब तुमको मेरा साथ निभाना याद आएगा।
आज करते ..............तड़पायेगा।
   जब कोई साथ छोड़ने के लिए तुमसे झूठ बोलेगा,तब मुझसे बनाया हर एक बहाना तुम्हें याद आएगा।
आज करते..............तड़पायेगा।
तुम्हें ये प्यार मेरा अब बड़ा किताबी लगता है, जब होतीं हूं परेशान तुम्हारे देरी से आने पर तो तुम्हें बड़ा बेमानी लगता है,
मेरी नाराज़गी दिखावटी लगती है शायद, पर याद रखना मेरी ये बात,जब चली जाउंगी तब तुम्हें मेरा ये फिक्र करना बहुत याद आयेगा।
आज करते...............तड़पायेगा।
एक बार चलीं गयीं जो मैं रुठ कर प्रिय,याद रखना फिर कभी लौट कर न आऊँगी।
हर वो लम्हा याद आता है, जो तेरे संग बिताया है मैंने, ऐसे ही मेरे जाने के बाद तुझे भी हर वो लम्हा बुरी तरह से रुलायेगा।
आज करते.................तड़पायेगा।
याद आएगा तुम्हें वो हर लम्हा जो हमने साथ गुज़ारा था,
आज करते हो मेरे प्यार को अनदेखा तुम,एक दिन यही प्यार तुम्हें बहुत तड़पायेगा।।🙏 जब चली जाऊंगी पार्ट 2

Kapil Mishra

जब समझ ले

read more

Vinod Thakur @vinodthakur8498

#बातों बातों में जब बात चली..

read more

Lalita patni kothari

# पापा की लाडली जब दूर चली गयी

read more
एक बेटी की जिंदगी में पिता की एहमियत सायद ही कोई समझेगा 
मुझे जब भी पापा की याद् आती है तो उनकी आवाज सुनाई पड़ती है 
मेरा नाम लेना और बोलना की क्या हुवा में हूं तेरे साथ ये आवाज गूंजती है
क्यों भगवान ने ये प्रथा बनाई की लोग लड़कियों को ही विदाई देते है
काश की एक रोज लड़के को भी विदाई मिलने का कोई नियम बनता
सायद तब कोई ये बात समझता की अपने माँ बाप से दूर रहना कैशा होता है 
कितना बुरा है न की जिसने जन्म दिया उससे मिलना है या नही पूछना पड़ता है

©Lalita patni kothari # पापा की लाडली जब दूर चली गयी

Govinda Pandit

बच्चे अपना पानी का मजा ले रहा है एंजॉय ले रहा है #समाज

read more

Neeraj Saroha

जब तक हम ना कहे ले जाने का नहीं ।🙏😟😞 RIPRahatIndori

read more
टाईटल- जब तक हम ना कहे ले जाने का नहीं।



ग़ज़ल आपकी  सबको भाहीं,  शायरी भी हमेशा गजब बनाई,
बोलते थे हमेशा की , 
बुलाती हैं तो जाने का नहीं, बुलाती हैं तो जाने का नहीं,
ओर जब खुद को बारी आई,  तो चल दिए, 
ये कैसी ना इंसाफी , आपने हम सबके साथ दिखाई, 
एक बार भी आपने मौत को रोका क्यों नहीं, एक ग़ज़ल या शायारी सुना कर उसको टोका क्यो नहीं,
उसको भी बोल देते की , जब तक बुलाते नहीं तो आने का नहीं,
जब तक हम ना कहे हम ले जाने का नहीं, ओर पास मेरे आने का नहीं,
ये सुने के क्या पता वो लौट जाती, आपको साथ ना ले जाके यही छोड़ जाती,
आपकी ग़ज़ल ओर शायरी सुनके आप पर  मोह जाती, ।
ओर आपको यहीं छोड़ जाती।।।।।
🙏🙏🙏🙏😞
भगवान आपकी आत्मा को शान्ति दे सर।
                                                                 ##नीरज सरोहा ## जब तक हम ना कहे ले जाने का नहीं ।🙏😟😞

#RIPRahatIndori

jaani

#थोड़ी शराब थोड़ा पानी, खाली गिलास ले बैठा

read more

Prince singh

जब हम छोटे

read more
जब हम छोटे थे तो भी प्यार से देखते थे,
और आज भी प्यार भरी नज़रों से देखा करते हैं जब हम छोटे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile