Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साथ देना मेरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साथ देना मेरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साथ देना मेरा.

    LatestPopularVideo

Kulbhushan Arora

लो भई.... मई भी गई, बहुत दी इसने... उदासी की धूल, ऐसे ऐसे दर्द,.... ना पाएं हम भूल, आया है जून.... लायेगे मानसू #yqdidi #yqquotes #yqkulbhushandeep #yqvarsha #yqmonsoonvibes

read more
लो भई,
मई भी गई
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 लो भई....
     मई भी गई,
बहुत दी इसने...
       उदासी की धूल,
ऐसे ऐसे दर्द,....
        ना पाएं हम भूल,
आया है जून....
         लायेगे मानसू

NEERAJ SIINGH

तुम मुझकों नीर समझ लेना मैं तुमको धरा मैं चलूंगा तुम्हारी मांग से बनकर एक बूंद जरा , तुम मुझें अपने प्रेम के अंकुर के समान सम्मान देना धरा #neerajwrites

read more
तुम मुझकों नीर समझ लेना
मैं तुमको धरा 
मैं चलूंगा तुम्हारी मांग से बनकर
एक बूंद जरा , 
तुम मुझें अपने प्रेम के अंकुर के
समान सम्मान देना धरा , मार्ग 
के हर ओर छोर पर तुम साथ देना
मेरा , मैं उतरूंगा मांग से माथे में 
चूमते तुम्हारे ललाट को भौहों
के बीच से फिसलूंगा में नाक को
फिर अधरों की प्यास मैं बन जाऊंगा..
तुम्हे उकसाकर मैं थोड़ा और चंचल
बन आऊंगा , मैं गिरूँगा तुम्हारे वक्ष
पर प्रेम से मैं कोमल स्पर्श की अलख
जगाउँगा , सिहरन उठा कर मैं बिंदुओं
में फिर नाभि पर ठहर जाऊंगा कुछ
पल तुम्हारे साथ मैं वहां जी पाऊंगा 
होंगे जब तुम आग मैं योनि में उतर जाऊंगा
तुम रसपान मेरा कर लेना मैं तुममें सहज
कहीं छिप जाऊंगा , बनकर प्रेमलीला मैं
प्रेम का खेल दिखाऊंगा ,होंगे जब तुम चरम पर
मैं छिटक कहीं दूर तुम्हे प्रणाम पैरों में गिर जाऊंगा
तुम प्रेम के देवी मैं एक अंकुर तुम्हें बारम्बार नमन
कर जाऊंगा.....
तुम मुझकों नीर समझ लेना
मैं तुमको धरा .. तुम मुझकों नीर समझ लेना
मैं तुमको धरा 
मैं चलूंगा तुम्हारी मांग से बनकर
एक बूंद जरा , 
तुम मुझें अपने प्रेम के अंकुर के
समान सम्मान देना धरा

Divyanshu Pathak

तुम्हें मेरी क़सम --------------------- रूह से रूह का तुमसे नाता सनम तुम मेरे ही रहो हर जनम हर जनम बन गई हो मेरी ज़िन्दगी तुम सनम दूर जाती हो #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkतुम्हेंमेरीक़सम #पाठकपुराण

read more
तुम्हें मेरी क़सम
.............................
इश्क़ की चादरें ओढ़के सो गया।
मुझको ऐसा लगा मैं तेरा हो गया।

मैं तेरी चाहतों का तलबगार हूँ।
बिन तेरे ओ सनम मैं तो बेज़ार हूँ।
मेरा कुछ भी नहीं तुम नहीं जो मेरी
मैं फ़क़त बिन तेरे यार बेकार हूँ

आश्ना हो गई वासना की मुझे
तुमसे दूरी लगी यातना सी मुझे
ये महकता बदन ये बहकता सा मन
सब्र भी बे-सबर अब मेरा हो गया

इश्क़ की चादरें ओढ़के सो गया।
मुझको ऐसा लगा मैं तेरा हो गया।
साथ देना.... तुम्हें मेरी क़सम
---------------------
रूह से रूह का तुमसे नाता सनम
तुम मेरे ही रहो हर जनम हर जनम

बन गई हो मेरी ज़िन्दगी तुम सनम
दूर जाती हो

Vedantika

अगर खो जाओगे तुम किसी दिन हो जाऊँगी तन्हा तुम बिन यहाँ पर खामोश हो जाएंगे लफ्ज़ मेरे तब अनसुना दर्द रह जाएगा दिल का घुट जाएगा अस्तित्व दुनिय

read more
अगर खो जाओगे तुम किसी दिन
हो जाऊँगी तन्हा तुम बिन यहाँ पर
खामोश हो जाएंगे लफ्ज़ मेरे तब
अनसुना दर्द रह जाएगा दिल का

घुट जाएगा अस्तित्व दुनिया में
फिर क़भी कह ना पाऊँगी मैं
दिल मे रह जाएगी शिकायत
कुछ बयां ना कर पाने की

तुम जो रहते हो मेरे अंदर छुपकर
तो बोल जाती हूँ कुछ अनकहा भी
तुम बिन कैसे बोलूंगी वो दर्द अपना
जो रह जाता हैं इन आँखों में कही

(Read in Caption) अगर खो जाओगे तुम किसी दिन
हो जाऊँगी तन्हा तुम बिन यहाँ पर
खामोश हो जाएंगे लफ्ज़ मेरे तब
अनसुना दर्द रह जाएगा दिल का

घुट जाएगा अस्तित्व दुनिय

Saroj Kumar

# आप देना साथ मेरा #

read more

Deepmala Pandey Raipur

तुम मेरा साथ देना

read more

ajay chaturvedi

ये जिंदगी मेरा साथ देना #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz ये यार यारी निभाओ गैर तो अपने भी होते है ओर पराय भी अपने हो जाते है जिंदगीं दो पलो की मेहवान है मालूम नहीं ये जिंदगीं दोबारा मिली या नहीं!
                              अजय चोबे। ये जिंदगी मेरा साथ देना

राधे

## _ तू __ मेरा _ साथ __ दे देना @@##

read more
मैं तुझसे नफरत कर लूँगा तू मुझसे प्रेम कर लेना 
मैं तेरी बात लिखूंगा तू मेरी बात कर लेना 
मैं तुझसे दूर जाऊँगा तू मेरे पास आ जाना 
मैं दुनिया से भी लड़ लूँगा तू मेरा साथ दे देना...✍
 
" अज्ञात " ## _ तू __ मेरा _ साथ __ दे देना @@##

AMRU

#hugday प्लीज मेरा साथ देना #लव

read more

Priya Pandey

बस तुम मेरा साथ देना #mohabbatein

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile