Find the Best kkतुम्हेंमेरीक़सम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
ashutosh anjan
तय किया है तन्हा सफ़र आहिस्ता आहिस्ता, गिरकर ही उठा हूँ मगर आहिस्ता आहिस्ता। दरों-दीवार को आँखों मे बसा लिया है मैंने, जाने कब छूट जाए घर आहिस्ता आहिस्ता। तुम्हें मेरी क़सम अब न बंधन डालो मुझपर, मैं खोलना चाहता हूँ पर आहिस्ता आहिस्ता। सदीद धूप में भी शज़र की चाह नही मुझें, जहाँ थका बैठूंगा उधर आहिस्ता आहिस्ता। तुम्हें मेरी कसम (ग़ज़ल) #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkतुम्हेंमेरीक़सम #yourquotedidi
तुम्हें मेरी कसम (ग़ज़ल) #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkतुम्हेंमेरीक़सम #yourquotedidi
read moreDr Upama Singh
“तुम्हें मेरी कसम” तुम्हें मेरी कसम ना जाना छोड़ मुझे मेरे हमदम वरना हमें ग़म लगेगा मुझे तुमसे मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत है ये दिल के रहा है कसम से कदम से तुम्हें मेरी कसम रहो तुम मेरे संग हर जन्म। #kkतुम्हेंमेरीक़सम #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #similethougths
Divyanshu Pathak
तुम्हें मेरी क़सम ............................. इश्क़ की चादरें ओढ़के सो गया। मुझको ऐसा लगा मैं तेरा हो गया। मैं तेरी चाहतों का तलबगार हूँ। बिन तेरे ओ सनम मैं तो बेज़ार हूँ। मेरा कुछ भी नहीं तुम नहीं जो मेरी मैं फ़क़त बिन तेरे यार बेकार हूँ आश्ना हो गई वासना की मुझे तुमसे दूरी लगी यातना सी मुझे ये महकता बदन ये बहकता सा मन सब्र भी बे-सबर अब मेरा हो गया इश्क़ की चादरें ओढ़के सो गया। मुझको ऐसा लगा मैं तेरा हो गया। साथ देना.... तुम्हें मेरी क़सम --------------------- रूह से रूह का तुमसे नाता सनम तुम मेरे ही रहो हर जनम हर जनम बन गई हो मेरी ज़िन्दगी तुम सनम दूर जाती हो तो मेरा निकले है दम अब नहीं रह सकूँ तेरे बिन मैं कभी
तुम्हें मेरी क़सम --------------------- रूह से रूह का तुमसे नाता सनम तुम मेरे ही रहो हर जनम हर जनम बन गई हो मेरी ज़िन्दगी तुम सनम दूर जाती हो तो मेरा निकले है दम अब नहीं रह सकूँ तेरे बिन मैं कभी
read more💞Seema Yadav💞
*तुम्हें मेरी कसम* हाथ तो थाम लिया है क्या साथ चल पाओगे ये रिश्ता कुछ दिन का नहीं क्या उम्र भर निभा पाओगे हो जाए कभी गर गलती तो क्या मुझे माफ़ कर पाओगे खुल जाए कभी मेरे अतीत के पन्ने तो क्या तुम मुझे गले लगा पाओगे तुम्हें मेरी कसम है सच सच बतलाना इतना सुनने के बाद भी मुझे अपनाओगे #kkतुम्हेंमेरीक़सम #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #जन्मदिनमहाप्रतियोगिता
अभिलाष सोनी
विषय :- तुम्हें मेरी क़सम (11-10-2021) ********************************* तुम्हें मेरी क़सम है, अब मुझसे कोई वादा न करना। मेरी तरफ लौटकर आने का, कोई इरादा न करना। कोशिशें तो तुमने बहुत की, मुझे बदनाम करने की। साजिशें एक बार फिर कर लो, पर ज्यादा न करना। महफ़ूज़ हूँ मैं अब तुमसे दूर होकर, अकेले जहाँ में। मेरी गलियों से गुज़रना, मगर शोर शराबा न करना। वक़्त ने खूब सबक सिखाया, तुम्हारे साथ होने से। प्यार सबसे करना, पर किसी से बेतहाशा न करना। मेरी आरजुओं को तुमने इस क़दर झकझोर दिया है। दिल कहता है आरज़ू पूरी होने की प्रत्याशा न करना। विषय :- तुम्हें मेरी क़सम (11-10-2021) तुम्हें मेरी क़सम है, अब मुझसे कोई वादा न करना। मेरी तरफ लौटकर आने का, कोई इरादा न करना। कोशिशें तो तुमने बहुत की, मुझे बदनाम करने की। साजिशें एक बार फिर कर लो, पर ज्यादा न करना।
विषय :- तुम्हें मेरी क़सम (11-10-2021) तुम्हें मेरी क़सम है, अब मुझसे कोई वादा न करना। मेरी तरफ लौटकर आने का, कोई इरादा न करना। कोशिशें तो तुमने बहुत की, मुझे बदनाम करने की। साजिशें एक बार फिर कर लो, पर ज्यादा न करना।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited