Find the Latest Status about आयुष्याच्या प्रत्येक वळणावर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयुष्याच्या प्रत्येक वळणावर.
प्रितफुल (प्रित)
White 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सर्वांना सविनय प्रणाम.. *प्रितफुल प्रित..साभिमान सादर करीत आहे..* *एक, जरा हटके वाचनानुभव* *जगण्याच्या प्रवासाचा अनुभव आणि स्त्री ची मनोभूमिका मांडणारा एक आगळावेगळा कथा संग्रह* _*"आयुष्याच्या वाटेवर"*_ *लेखिका - प्रितफुल प्रित* *(प्रितम गाडगीळ)* प्रकाशक - ज्ञानसिंधू प्रकाशन, नाशिक (मूल्य - ₹ २००/- + पोस्टेज) *वाचकांच्या आग्रहाखातर पुढील काही दिवस सवलतीच्या दरात हा कथासंग्रह उपलब्ध करून देण्यात येत आहे..* *सवलतीचा दर - ₹ १२५/- + पोस्टेज* सवलतीच्या दरासाठी खालील क्रमांकावर संपर्क साधावा.. *संपर्क : ९८९२६१८२७८* गणपती बाप्पा मोरया.. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ©प्रितफुल (प्रित) #FeelingBlessed आयुष्याच्या वाटेवर - माझा पहिला कथा संग्रह
#feelingblessed आयुष्याच्या वाटेवर - माझा पहिला कथा संग्रह
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
मन का दुश्मन बनना होगा मन का दुश्मन बनना होगा, खुद से भी तो लड़ना होगा। यह छल न जाए जीवन को, सदैव ध्यान रखना होगा। बुझ न जाए प्रगति की मशाल, खुद आग बनकर जलना होगा। बनो सारथी खुद के रथ का, अर्जुन भी तुम्हें बनाना होगा। जीवन की रणभूमि से, सदैव चौकस रहना होगा। कोई हित-मित्र नहीं है पीछे, अकेले ही आगे बढ़ना होगा। निराशा की घटाएँ घेरें, तब खुद में जोश भरना होगा। इम्तिहान लेगी रणभूमि जब, समशिरों पर चलना होगा। प्रहरी हो तुम जीवन के, पूरी रात तुम्हें जागना होगा। इम्तिहान नहीं, युद्ध समझो इसे, प्रत्येक व्यूह से तुम्हें लड़ना होगा। काबू में रखना अवचेतन को, संघर्ष में दृढ़ रहना होगा। ठान सको जब ख़ुद से ही रण, ख़ुद पर प्रथम विजयी पाना होगा। विचलित ना होना इस रण में, भावों का नाश करना होगा। भेद गए जब व्यूह को तुम, अंतिम क्षण तक तुम्हें लड़ना होगा। संकल्प लो, उद्घोष करो, निर्भीक बाणों की वर्षा करना होगा। तोड़ सको तुम द्वार सभी, अभिमन्यु तुमको बनना होगा। ©theABHAYSINGH_BIPIN #सदैवचलनाहोगा Rakesh Srivastava happydil Internet Jockey Anupriya Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) मन का दुश्मन बनना होगा
#सदैवचलनाहोगा Rakesh Srivastava happydil Internet Jockey Anupriya Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) मन का दुश्मन बनना होगा
read moreVikas Sahni
White _____बारह_बजे_की_बेचैनी_____ हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट। निराकार होकर भी आनंद जल रहा, हल्का हौसला देती है जिसकी लपट म्हारी महफ़िल लूटेरों से भर गयी है तुम आओ, कष्ट मिटाओ मेरे नटखट! कविता जो दिया है,मुझे मालूम है यह तुम इक और उपहार दो, वह संसार दो, जिसमें लालच न हो, न ही कोई कपट। मेरे माधव मुझको तुम जल्दी जिता दो तुड़वा-तुड़वाकर प्रत्येक घोटाले का घट। यही सोचते-सोचते अब बज चुके हैं एक शुरू हुई बारह-बाईस पे कविता की टेक।। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni #बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
#बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
read moreRohan Roy
White हम दुनिया के प्रत्येक हिस्सों से ज्ञान समेट ले। लेकिन उस ज्ञान का, हमारे जीवन में तभी महत्व होगा। जब उसकी मूल्यों को महत्व देंगे। । जब उसकी जड़ों को, समझने में प्रयासरत होंगे। जब इसमें शून्य होने की, कोशिशें कामयाब होंगे। जब मिथ्या विचारों का अंत स्पष्टता से करेंगे। जब अभिमान को खोकर, लोगों का सम्मान करेंगे। जब कठोर शब्दों में भी, शीतलता प्रदान करेंगे। अगर थोड़ी सी भी चूक हुई। हमारे अपने ज्ञान से, हम हैवान बनेंगे आज्ञान बनेंगे। ©Rohan Roy हम दुनिया के प्रत्येक हिस्सों से ज्ञान समेट ले | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | #rohanroymotivation |
हम दुनिया के प्रत्येक हिस्सों से ज्ञान समेट ले | #RohanRoy | #dailymotivation | #inspirdaily | #motivation_for_life | #rohanroymotivation |
read more